{"_id":"681c9452c8676af4e6052583","slug":"murder-in-moradabad-parampara-society-chemical-businessman-mother-murdered-servant-missing-since-incident-2025-05-08","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"मुरादाबाद की परंपरा सोसाइटी में मर्डर: केमिकल कारोबारी की मां की हत्या, वारदात के बाद से नौकर गायब","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
मुरादाबाद की परंपरा सोसाइटी में मर्डर: केमिकल कारोबारी की मां की हत्या, वारदात के बाद से नौकर गायब
अमर उजाला नेटवर्क, मुरादाबाद
Published by: विमल शर्मा
Updated Thu, 08 May 2025 04:54 PM IST
विज्ञापन
सार
मुरादाबाद की परंपरा सोसायटी में नौकर ने लूट के इरादे से केमिकल कारोबारी की 75 वर्षीय मां की हॉकी से हमला कर हत्या कर दी। वारदात के वक्त कारोबारी अपने परिवार संग पूना गए थे। हत्या के बाद सचिन जेवर लेकर भाग गया। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए चार टीमें लगाई गई हैं।

मुरादाबाद की परंपरा सोसायटी में हत्या
- फोटो : संवाद

Trending Videos
विस्तार
मुरादाबाद में बेहद सुरक्षित माने जाने वाली परंपरा सोसायटी में बृहस्पतिवार दोपहर करीब एक बजे नौकर सचिन सक्सेना ने लूट के लिए केमिकल कारोबारी दया किशन रस्तोगी की मां प्रमोद रस्तोगी के सिर पर हॉकी से हमला कर हत्या कर दी। नौकरानी अनीता ने उसे पकड़ने का प्रयास किया तो उसे धक्का देकर हत्यारोपी भाग गया।
विज्ञापन
Trending Videos
दिन दहाड़े पॉश कॉलोनी में हुई घटना से सनसनी फैल गई। घटना के कारोबारी परिवार के साथ बाहर गए थे। रामगंगा विहार स्थित परंपरा- एक सोसायटी में दया किशन रस्तोगी का दो मंजिला मकान है। कांठ रोड पर भटावली में उनकी दारा नाम से केमिकल फैक्टरी है। उनकी बेटी ज्योतिका रस्तोगी पूना में मेडिकल में पीजी कर रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
पांच मई की सुबह वह पत्नी रेखा, बेटे ईशान के साथ पूना गए थे। घर में 75 वर्षीय मां प्रमोद रस्तोगी, कोतवाली के चौमुखापुल निवासी नौकर सचिन सक्सेना और सिविल लाइंस के हिमगिरी हरथला निवासी नौकरानी अनीता को छोड़कर गए थे। कारोबारी के छोटे भाई डॉ. गौतम रस्तोगी साईं गार्डन सोसायटी में रहते हैं।
नौकरानी ने पुलिस को बताया कि बृहस्पतिवार की दोपहर करीब 12 बजे वह प्रमोद रस्तोगी को पीने के लिए पानी देकर दूसरी मंजिल पर साफ-सफाई करने चली गई थी। नौकर सचिन कारोबारी की मां के पास ही मौजूद था। करीब एक बजे नौकर सचिन ने हॉकी से मां के सिर पर हमला कर हत्या कर दी। इसके बाद मां के जेवर उतार लिए।
करीब दो बजे नौकरानी नीचे आई तो उसने देखा कि बेड पर प्रमोद रस्तोगी की लाश पड़ी थी। उसने सचिन को पकड़ने का प्रयास किया तो आरोपी उसे धक्का देकर भाग गया। नौकरानी के शोर मचाने पर आस पड़ोस के लोग आ गए और पुलिस को सूचना दी।
घटना की जानकारी मिलने पर एसएसपी सतपाल अंतिल, एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह, सीओ कुलदीप कुमार गुप्ता पहुंच गए। उन्होंने फारेंसिक टीम को भी मौके पर बुला लिया। जांच पड़ताल के बाद मकान के दोनों तरफ खाली पड़े प्लाट में हत्या में प्रयुक्त हथियार की तलाश, लेकिन में मकान में खून से सनी हॉकी मिल गई।
जिससे सचिन ने हमला किया था। एसएसपी सतपाल अंतिल ने बताया कि आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। उसकी तलाश में चार टीमें लगा दी गई हैं।