सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Moradabad News ›   Tourists from Moradabad stranded in Leh-Ladakh due to closure of air service

UP: फ्लाइट सेवा स्थगित होने से बहुत घबरा गए हैं सैलानी; लेह-लद्दाख में फंसे मुरादाबाद के पर्यटक

अमर उजाला नेटवर्क, मुरादाबाद Published by: शाहरुख खान Updated Thu, 08 May 2025 04:08 PM IST
विज्ञापन
सार

मुरादाबाद के पर्यटक हवाई सेवा बंद होने से लेह-लद्दाख में फंस गए हैं। अब उन्हें सड़क मार्ग से मनाली के रास्ते वापस लाने की तैयारी चल रही है। वैष्णो देवी और अमरनाथ यात्रा की तैयारी भी प्रभावित हो रही है।

Tourists from Moradabad stranded in Leh-Ladakh due to closure of air service
मुरादाबाद में माॅक डि्रल - फोटो : अमर उजाला
loader
Trending Videos

विस्तार
Follow Us

भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर हमले के बाद जम्मू-कश्मीर की हवाई यात्रा स्थगित किए जाने से मुरादाबाद के पर्यटक भी लेह-लद्दाख में फंस गए हैं। ट्रैवल एजेंसी संचालकों ने अब उनकी सकुशल वापसी के लिए टैक्सी की व्यवस्था की है।
Trending Videos


इसके अलावा पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से वैष्णो देवी और अमरनाथ यात्रा की तैयारी भी प्रभावित हुई है। जम्मू-कश्मीर बैंक के शाखा प्रबंधक का कहना है कि दिनभर में एक या दो ही पंजीकरण हो रहे हैं। 
विज्ञापन
विज्ञापन


प्रेम टूर एंड ट्रैवल्स के सीनियर मैनेजर अवनीश सिंह ने बताया कि आशियाना निवासी एक व्यापारी अपने पांच सदस्यीय परिवार के साथ तीन मई को लेह-लद्दाख घूमने गए थे। उनकी बुकिंग नौ मई तक की थी। 

भारतीय सेना की कार्रवाई के बाद जम्मू-कश्मीर के लिए फ्लाइट सेवा स्थगित होने से वह बहुत घबरा गए हैं। होटल स्वामी ने उन्हें बिना अतिरिक्त चार्ज के दस मई तक रुकने के लिए कहा था, लेकिन उन्होंने तुरंत वापस बुलाने के लिए व्यवस्था करने को कहा। 
 

Tourists from Moradabad stranded in Leh-Ladakh due to closure of air service
मुरादाबाद में मार्क ड्रिल - फोटो : अमर उजाला
इस पर हमने टैक्सी की व्यवस्था की और मनाली के रास्ते वापस मुरादाबाद बुला रहे हैं। अन्य ट्रैवल एजेंसी संचालकों का कहना है कि आतंकी हमले के बाद से जम्मू कश्मीर की बुकिंग प्रभावित हुई है। हालात को देखते हुए जल्द बुकिंग सामान्य होने के आसार भी नजर नहीं आ रहे हैं।

 

Tourists from Moradabad stranded in Leh-Ladakh due to closure of air service
मुरादाबाद में मार्क ड्रिल - फोटो : अमर उजाला
ट्रैवल एजेंसी संचालकों की बात
सिर्फ जम्मू-कश्मीर ही नहीं, बल्कि दुबई, अजरबैजान, टर्की की बुकिंग भी प्रभावित हुई हैं। नई बुकिंग सिंगापुर, वियतनाम और जापान की हैं। देश में दार्जिलिंग, गंगोटक, शिलांग, मेघालय, अंडमान की बुकिंग आ रही हैं। पिछले सप्ताह आठ बुकिंग हुई हैं। 
 


सामान्य दिनों में करीब 20 बुकिंग होती हैं। वैष्णो देवी और अमरनाथ यात्रा के लिए कोई पूछताछ नहीं है। कुछ लोगों से बात हुई थी, वह भी हालात सामान्य होने का इंतजार कर रहे हैं। - अवनीश सिंह, सीनियर मैनेजर, प्रेम टूर एंड ट्रैवल्स
 

Tourists from Moradabad stranded in Leh-Ladakh due to closure of air service
मुरादाबाद में मार्क ड्रिल - फोटो : अमर उजाला
पहलगाम में हुए हमले के बाद जम्मू-कश्मीर की सभी बुकिंग निरस्त हो गईं। सिंगापुर, दुबई और बाली की बुकिंग पर बात चल रही थी, लेकिन अब वह डर गए हैं। उन्होंने अपनी यात्रा स्थगित कर दी है। वियतनाम, पेरिस, स्विट्जरलैंड, इटली, लंदन के लिए बुकिंग हैं। अपने देश में केरल, गुजरात, द्वारिका, सोमनाथ के लिए बुकिंग आई हैं। मुरादाबाद, मेरठ, अमरोहा के करीब 25 लोगों का ग्रुप सिंगापुर और दुबई के लिए जाना चाह रहा था, लेकिन उन्होंने अभी बुकिंग होल्ड करवा दी है। - विवेक अग्रवाल, संचालक, अनमोल ट्रैवल्स

Tourists from Moradabad stranded in Leh-Ladakh due to closure of air service
मुरादाबाद में मार्क ड्रिल - फोटो : अमर उजाला
पिछले वर्ष हमारी बैंक से 13 सौ श्रद्धालुओं के अमरनाथ यात्रा के लिए पंजीकरण हुए थे। शुरुआत में जिस तरह श्रद्धालुओं का उत्साह देखने को मिल रहा था, उससे यही लग रहा था कि इस बार यह संख्या ढाई हजार हो सकती है, लेकिन पहलगाम हमले के बाद से श्रद्धालु ठिठक गए। इसकी वजह से पिछले 15 दिनों से प्रतिदिन दो या तीन पंजीकरण ही हो हो रहे हैं। अब तक सिर्फ 1250 पंजीकरण हो पाए हैं। हालांकि, उम्मीद है कि अभी इस संख्या में बढ़ोतरी होगी। - इमरान लतीफ, शाखा प्रबंधक, जम्मू-कश्मीर बैंक
 

Tourists from Moradabad stranded in Leh-Ladakh due to closure of air service
मुरादाबाद में मार्क ड्रिल - फोटो : अमर उजाला
...और दूर हुआ कश्मीर, फिर 500 टिकट रद्द
एयर स्ट्राइक के बाद लोगों के मन में सैन्य तनाव व युद्ध की आशंका बढ़ गई है। ऐसे में मुरादाबाद से जम्मू जाने वाले करीब 500 लोगों ने ट्रेन के टिकट रद्द करा दिए हैं। काउंटर से रद्द होने वाले टिकटों की संख्या बेहद कम है, जबकि ऑनलाइन बुकिंग कराने वाले ज्यादा यात्रियों ने सफर का रूट बदल दिया है। इससे पहले पहलगाम में हुए हमले के बाद भी एक ही दिन में लोगों ने 1500 टिकट रद्द कराए थे।

 

Tourists from Moradabad stranded in Leh-Ladakh due to closure of air service
मुरादाबाद में मार्क ड्रिल - फोटो : अमर उजाला
अब कश्मीर की वादियों की जगह लोगों को उत्तराखंड के पहाड़ लुभा रहे हैं। लोगों ने देहरादून व ऋषिकेश की बुकिंग कराई है वहां से गंगोत्री, यमुनोत्री, मसूरी जाने का प्लान बनाया गया है। पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद दूसरी बार यह असर देखने को मिला है। हालांकि, उस समय ज्यादा लोगों ने बुकिंग कैंसिल कराई थी। मई के दूसरे सप्ताह में तमाम लोग अपने परिवार के साथ वैष्णो देवी की यात्रा करने का प्लान बना चुके थे। 

 

Tourists from Moradabad stranded in Leh-Ladakh due to closure of air service
मुरादाबाद में मार्क ड्रिल - फोटो : अमर उजाला
किसी ने सोनगर्म, गुलमर्ग व श्रीनगर की बुकिंग कराई थी तो कोई परिवार के साथ पहलगाम के मिनी स्वीट्जरलैंड जाना चाहता था। अब यह प्लान बदल गया है। मुरादाबाद से होकर जम्मू-कश्मीर जाने वाली सियालदह, हिमगिरि, अमरनाथ, मोर ध्वज, लोहित एक्सप्रेस आदि में बुकिंग कैंसिल हुई है। रेलवे प्रशासन का कहना है कि गर्मियों की छुट्टियों में लोगों ने जम्मू व उत्तराखंड दोनों राज्यों के स्टेशनों के लिए बुकिंग कराई। इनमें उत्तराखंड जाने वालों की संख्या ज्यादा है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed