{"_id":"62bee47c97e7ab3b6d792deb","slug":"muzaffarnagar-news-five-accused-sentenced-to-life-imprisonment-in-the-murder-of-youth","type":"story","status":"publish","title_hn":"Murder Case: युवक की हत्या के मामले में पांच आरोपियों को उम्रकैद की सजा, कोर्ट ने जुर्माना भी लगाया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Murder Case: युवक की हत्या के मामले में पांच आरोपियों को उम्रकैद की सजा, कोर्ट ने जुर्माना भी लगाया
अमर उजाला ब्यूरो, मुजफ्फरनगर
Published by: कपिल kapil
Updated Fri, 01 Jul 2022 05:44 PM IST
विज्ञापन
सार
प्रेम-संबंध में युवक की हत्या के मामले में पांच आरोपियों को उम्रकैद की सजा सुनाई गई है। कोर्ट ने 10-10 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है।

अदालत

विस्तार
शामली जिले में थाना झिंझाना के कस्बा चौसाना में गत 22 मई 2007 को प्रेम-संबंध हुई युवक की हत्या के मामले में अदालत ने पांच आरोपियों को उम्रकैद की सजा सुनाई है। कोर्ट ने 10-10 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है।
विज्ञापन
Trending Videos
बता दें कि सदाकत की हत्या के मामले में अदालत ने शुक्रवार को आरोपी प्रमोद, राजबीर, सतपाल, मान सिंह व सोनू को उम्रकैद की सजा सुनाई है। इसके अलावा कोर्ट ने 10-10 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भी पढ़ें: Udaipur Murder: उदयपुर की घटना को लेकर आतिशबाजी करने वाले पिता-पुत्र भेजे जेल, नोएडा पुलिस ने भी एक आरोपी दबोचा
इस मामले की सुनवाई पोक्सो कोर्ट नंबर-2 के जज छोटेलाल की कोर्ट में हुई। अभियोजन की ओर से एडीजीसी किरणपाल कश्यप व वादी की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता सत्येंद्र सिंह ने पैरवी कर सात गवाह पेश किए।