सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Muzaffarnagar News ›   Newborn died due to negligence of untrained doctor in Shamli, health department sealed two clinics during raid

Shamli: नवजात की मौत के बाद जागा स्वास्थ्य विभाग, ताबड़तोड़ छापामारी, सील किए गए दो क्लीनिक, एक को नोटिस जारी

संवाद न्यूज एजेंसी, शामली Published by: कपिल kapil Updated Sat, 26 Aug 2023 05:39 PM IST
विज्ञापन
सार

Shamli News : शामली में अप्रशिक्षित डॉक्टर की लापरवाही से नवजात की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग नींद से जाग गया है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जिले में ताबड़तोड़ छापामारी की। टीम ने दो क्लीनिक सील किए हैं।

Newborn died due to negligence of untrained doctor in Shamli, health department sealed two clinics during raid
सील लगाई। - फोटो : amar ujala
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

शामली के कैराना में एक दिन पहले अप्रशिक्षित डॉक्टर की लापरवाही से एक नवजात की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग एक्शन में आ गया है। वहीं, शनिवार को सीएमओ के निर्देश पर एसीएमओ ने अप्रशिक्षित डॉक्टर के क्लीनिक की जांच की तो उनके पास डिग्री नहीं मिली। जिसके बाद उक्त क्लीनिक के साथ ही एक अन्य क्लीनिक को सील किया गया और तीसरे क्लीनिक को नोटिस जारी किया गया है।

loader
Trending Videos


गांव बीबीपुर हटिया निवासी तैय्यब शुक्रवार को अपने नवजात बच्चे के पेट से पानी निकलवाने के लिए आर्यपुरी स्थित आयत चाईल्ड क्लीनिक पर पहुंचा था। जहां पर अप्रशिक्षित डॉक्टर ने बच्चों को सांस लेने में दिक्कत बताते हुए उसे पानीपत रेफर कर दिया। बच्चे के पिता का आरोप था कि अप्रशिक्षित डॉक्टर द्वारा 900 रुपये लेकर उसे ऑक्सीजन का सिलेंडर दिया। जिस कारण पानीपत ले जाते समय सनौली के पास ही ऑक्सीजन खत्म हो गई। जिससे नवजात की मौत हो गई। हालांकि बाद में दोनों पक्षों के बीच समझौता हो गया था।

विज्ञापन
विज्ञापन

वहीं, मामला मीडिया में आने के बाद सीएमओ संजय अग्रवाल ने एसीएमओ विनोद कुमार को उक्त अप्रशिक्षित डॉक्टर के विरुद्ध कार्रवाई करने के निर्देश दिए। शनिवार को सीएमओ के निर्देश पर एसीएमओ डॉ. विनोद कुमार आर्यपुरी स्थित आयत चाइल्ड क्लिनिक पहुंचे, जहां पर उन्होंने क्लीनिक से संबंधित कागज चेक किए और राशिद अली की डिग्री मांगी, लेकिन उनके पास कोई डिग्री नहीं मिली। इस दौरान वे क्लीनिक से संबंधित कोई कागज भी नहीं दिखा पाए। जिसके बाद एसीएमओ ने उक्त क्लीनिक को सील कर दिया।

इसके बाद एसीएमओ जैन बाग स्थित सरकारी अस्पताल रोड पर मलिक चाइल्ड केयर सेंटर पर पहुंचे। यहां पर भी डॉक्टर जुनैद के पास डिग्री नहीं मिली। इसको भी एसीएमओ ने सील कर दिया। इसके अलावा एसीएमओ आर्यपुरी स्थित दुआ चाइल्ड हेल्थ केयर क्लीनिक पर पहुंचे। यहां पर क्लीनिक के बोर्ड पर एमबीबीएस डॉक्टर देवानंद झा का नाम लिखा मिला। जिसके बाद एसीएमओ ने डॉक्टर की उपस्थिति के बारे में जानकारी की तो पता लगा कि डॉक्टर तो पानीपत में बैठते हैं।

इसके अलावा क्लीनिक के डॉक्टर बिलाल के पास बीएएमएस की डिग्री के पेपर मिले। जो केवल आर्युवेद की होती है। ऐसे डाक्टरों को केवल ओपीडी की अनुमति है। मरीज भर्ती करने की अनुमति नहीं हैं, लेकिन क्लीनिक के अंदर दो मरीज व दो बच्चे भर्ती मिले। इसके बाद एसीएमओ ने उक्त क्लीनिक संचालक को नोटिस जारी कर जवाब देने के लिए कहा।

वहीं, स्वास्थ्य विभाग द्वारा अप्रशिक्षित डॉक्टरों के विरुद्ध की गई छापामारी की सूचना पर अन्य अप्रशिक्षित डॉक्टरों में हड़कंप मचा रहा। एसीएमओ विनोद कुमार ने बताया कि दो क्लीनिक सील किए गए हैं। एक क्लीनिक को नोटिस जारी किया गया हैं।

यह भी पढ़ें: Meerut News Live: शाहिद अखलाक के बेटे पर बड़ी कार्रवाई, पहलवान दिव्या काकरान ने पक्का किया सर्बिया का टिकट

तीन क्लीनिकों पर कार्रवाई की खानापूर्ति
अप्रशिक्षित डॉक्टर की लापरवाही से नवजात की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग नींद से जगा है, लेकिन कैराना नगर सहित आसपास के गांवों में दर्जनों अप्रशिक्षित डॉक्टर बिना किसी डिग्री के क्लीनिक खोलकर बैठे हैं और मासूम बच्चों व लोगों की जान से खिलवाड़ कर रहें हैं। शनिवार को सीएमओ के निर्देश पर एसीएमओ विनोद कुमार ने मात्र दो क्लीनिक सील किए और तीसरे क्लीनिक को नोटिस जारी कर खानापूर्ति की गई हैं, जबकि इनके अलावा किसी भी क्लीनिक की न तो जांच की गई है और न ही उन तक एसीएमओ पहुंच सके।

यह भी पढ़ें: छात्र की पिटाई का मामला: शिक्षिका पर मुकदमा, बोली-वीडियो से हुई छेड़छाड, नरेश टिकैत ने बच्चों को गले मिलवाया

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed