{"_id":"68c486a66b74ac01ef009ad3","slug":"passengers-are-upset-demand-to-run-train-for-delhi-from-7-am-muzaffarnagar-news-c-29-1-smrt1037-154075-2025-09-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Muzaffarnagar News: यात्री परेशान, सुबह सात बजे से दिल्ली के लिए ट्रेन चलाने की मांग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Muzaffarnagar News: यात्री परेशान, सुबह सात बजे से दिल्ली के लिए ट्रेन चलाने की मांग
विज्ञापन

विज्ञापन
मुजफ्फरनगर। सुबह के समय पुरानी दिल्ली जाने वाले दैनिक यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। डयूटी पर पहुंचने पर हो रही देर के चलते यात्रियों ने सुबह के समय नई ट्रेन चलाने की मांग की है। इस बारे में दैनिक यात्री संघ ने रेल मंंत्रालय को मांग पत्र भी भेजा है। वहीं रद्द चल रही शालीमार व हेमकुंड एक्सप्रेस ट्रेन को भी चलाने की मांग की है।
मुजफ्फरनगर से रोजाना सैकड़ों दैनिक यात्री पुरानी दिल्ली क्षेत्र में नौकरी व अन्य कामों से जाते है। यह सभी सुबह के समय लगभग आठ बजे जम्मू से आने वाली शालीमार एक्सप्रेस से दिल्ली के लिए रवाना होते हैं जो डेढ़ से पौने दो घंटे में दिल्ली पहुंचाती है। इस कारण दैनिक यात्रा समय पर डयूटी पर पहुंच नहीं पाते। दैनिक यात्रियों ने बताया कि सुबह के समय शालीमार ट्रेन रद्द चल रही है। यह ट्रेन आठ बजकर तीन मिनट पर यहां आती है। इससे पहले तीन ट्रेन दिल्ली जाने वाली है जो सुबह चार बजकर 58 मिनट, पांच बजकर 19 मिनट व छह बजकर 20 मिनट पर आकर दिल्ली के लिए रवाना होती है। इन ट्रेनों से काफी लोग जाते है लेकिन इनका समय बहुत जल्द वाला है।
दैनिक यात्रियों दीपक गुप्ता, ब्रज मोहन, बबलू, दीपक भाटिया आदि ने मांग की है कि सुबह सात बजे एक नई ट्रेन दिल्ली के लिए चलाई जाए। दैनिक यात्री संघ के अध्यक्ष घनश्याम भगत ने बताया कि इस बारे में रेल मंत्रालय को मांग पत्र भेजा है।

Trending Videos
मुजफ्फरनगर से रोजाना सैकड़ों दैनिक यात्री पुरानी दिल्ली क्षेत्र में नौकरी व अन्य कामों से जाते है। यह सभी सुबह के समय लगभग आठ बजे जम्मू से आने वाली शालीमार एक्सप्रेस से दिल्ली के लिए रवाना होते हैं जो डेढ़ से पौने दो घंटे में दिल्ली पहुंचाती है। इस कारण दैनिक यात्रा समय पर डयूटी पर पहुंच नहीं पाते। दैनिक यात्रियों ने बताया कि सुबह के समय शालीमार ट्रेन रद्द चल रही है। यह ट्रेन आठ बजकर तीन मिनट पर यहां आती है। इससे पहले तीन ट्रेन दिल्ली जाने वाली है जो सुबह चार बजकर 58 मिनट, पांच बजकर 19 मिनट व छह बजकर 20 मिनट पर आकर दिल्ली के लिए रवाना होती है। इन ट्रेनों से काफी लोग जाते है लेकिन इनका समय बहुत जल्द वाला है।
विज्ञापन
विज्ञापन
दैनिक यात्रियों दीपक गुप्ता, ब्रज मोहन, बबलू, दीपक भाटिया आदि ने मांग की है कि सुबह सात बजे एक नई ट्रेन दिल्ली के लिए चलाई जाए। दैनिक यात्री संघ के अध्यक्ष घनश्याम भगत ने बताया कि इस बारे में रेल मंत्रालय को मांग पत्र भेजा है।