{"_id":"68ee8e374a02d8932701b5d7","slug":"11-religious-places-will-shine-on-the-tourism-map-records-sought-pratapgarh-news-c-262-1-sald1008-149864-2025-10-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Pratapgarh News: पर्यटन के नक्शे पर चमकेंगे 11 धार्मिक स्थल, मांगे गए अभिलेख","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Pratapgarh News: पर्यटन के नक्शे पर चमकेंगे 11 धार्मिक स्थल, मांगे गए अभिलेख
विज्ञापन

विज्ञापन
जनपद के 11 धार्मिक स्थल जल्द ही पर्यटन विभाग के नक्शे पर चमकेंगे। इसके लिए पर्यटन विभाग ने धार्मिक स्थलों के मार्ग, जमीन, ट्रस्ट के अभिलेख मांगे हैं ताकि इन धार्मिक स्थलों व ईको पार्क को संवारने के लिए धनराशि स्वीकृत की जा सके।
जनप्रतिनिधियों के प्रस्ताव पर शासन ने पहले ही 11 परियोजनाओं के लिए 11 करोड़ स्वीकृत किए हैं। सदर, कुंडा, पट्टी, रानीगंज व लालगंज के एसडीएम को अभिलेख उपलब्ध कराने के लिए कहा गया है।
सदर विधायक राजेंद्र मौर्य के प्रयास से नगर पालिका के रंजीतपुर चिलबिला में सुगतानंद बौद्ध बिहार व चिलबिला में ही बन रहे ईको पार्क का पर्यटन विभाग कायाकल्प कराएगा। दोनों परियोजनाओं पर दो करोड़ रुपये खर्च होंगे। बजट के अभाव में बन रहे ईको पार्क का काम ठप पड़ा है।
इसके अलावा विश्वनाथगंज क्षेत्र के बुआपुर में बौद्ध बिहार, रंगोली झील को इको पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा। इसके अलावा बाबागंज विधानसभा के जगापुर में राम जानकी मंदिर, कुंडा के नौबस्ता में गंगा तट पर स्थित नरसिंह धाम मंदिर, कुंडा के शाहपुर गंगा तट पर प्राचीन मंदिर बाबा अवधेश्वर नाथ धाम और मानिकपुर में मां ज्वाला देवी धाम सिद्धपीठ का पर्यटन विभाग की ओर से विकास कराया जाएगा।
रामपुर खास में सांगीपुर स्थित बाबा घुइसरनाथ धाम को भी पर्यटन विभाग संवारने का काम करेगा। पट्टी विधानसभा के सर्वजीतपुर में मां दुर्गा मंदिर को भी सजाया जाएगा। वहीं, रानीगंज के परशुरामपुर स्थित मां बाराही देवी मंदिर का भी कायाकल्प करने के लिए पर्यटन विभाग ने जिम्मा लिया है।

Trending Videos
जनप्रतिनिधियों के प्रस्ताव पर शासन ने पहले ही 11 परियोजनाओं के लिए 11 करोड़ स्वीकृत किए हैं। सदर, कुंडा, पट्टी, रानीगंज व लालगंज के एसडीएम को अभिलेख उपलब्ध कराने के लिए कहा गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सदर विधायक राजेंद्र मौर्य के प्रयास से नगर पालिका के रंजीतपुर चिलबिला में सुगतानंद बौद्ध बिहार व चिलबिला में ही बन रहे ईको पार्क का पर्यटन विभाग कायाकल्प कराएगा। दोनों परियोजनाओं पर दो करोड़ रुपये खर्च होंगे। बजट के अभाव में बन रहे ईको पार्क का काम ठप पड़ा है।
इसके अलावा विश्वनाथगंज क्षेत्र के बुआपुर में बौद्ध बिहार, रंगोली झील को इको पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा। इसके अलावा बाबागंज विधानसभा के जगापुर में राम जानकी मंदिर, कुंडा के नौबस्ता में गंगा तट पर स्थित नरसिंह धाम मंदिर, कुंडा के शाहपुर गंगा तट पर प्राचीन मंदिर बाबा अवधेश्वर नाथ धाम और मानिकपुर में मां ज्वाला देवी धाम सिद्धपीठ का पर्यटन विभाग की ओर से विकास कराया जाएगा।
रामपुर खास में सांगीपुर स्थित बाबा घुइसरनाथ धाम को भी पर्यटन विभाग संवारने का काम करेगा। पट्टी विधानसभा के सर्वजीतपुर में मां दुर्गा मंदिर को भी सजाया जाएगा। वहीं, रानीगंज के परशुरामपुर स्थित मां बाराही देवी मंदिर का भी कायाकल्प करने के लिए पर्यटन विभाग ने जिम्मा लिया है।