{"_id":"697b9df03102dbd47a045638","slug":"14-month-old-boy-dies-after-drowning-in-a-drain-pratapgarh-news-c-262-1-sald1008-158128-2026-01-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Pratapgarh News: नाले में डूबने से 14 माह के मासूम की मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Pratapgarh News: नाले में डूबने से 14 माह के मासूम की मौत
विज्ञापन
विज्ञापन
नगर पंचायत कुंडा में जल निकासी के लिए खोदे गए कच्चे नाले में भरे पानी में डूबने 14 माह के बच्चे की मौत हो गई। लोगों ने नगर पंचायत की लापरवाही पर आक्रोश जताया है।
कुंडा क्षेत्र के सद्दू का पुरवा तिलौरी निवासी जितेंद्र पटेल ट्रैक्टर चलाकर अपने परिवार का गुजर बसर करते हैं। बृहस्पतिवार की सुबह वह किसी काम से घर से बाहर निकले थे। पत्नी कल्पना देवी घर के काम में व्यस्त थी। करीब नौ बजे उसका 14 माह का बेटा सुयांश घर के सामने जमीन पर खेल रहा था। खेलते-खेलते वह नाले में गिर गया।
घर के बाहर सुयांश को न देख कल्पना उसकी तलाश करने लगी। शोर शराबा सुन आसपास के लोग पहुंचकर खोजबीन करने लगे।
इस बीच घर के सामने तीन वर्ष पहले नगर पंचायत द्वारा जल निकासी के लिए खोदे गए नाले में बह रहे पुवाल के नीचे सुयांश दिखाई दिया।
यह देखते ही परिजन रोने-बिलखने लगे। आननफानन बच्चे को नाले से बाहर निकालकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुंडा ले जाया गया। लेकिन, चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना से मां कल्पना देवी, पिता जितेंद्र कुमार, बहन जाह्नवी व भाई सूर्य बेसुध हैं।
इधर, नगर पंचायत के ईओ अजय कुमार ने कहा कि जल निकासी के लिए खोदे गए नाले की जानकारी नहीं है। अगर ऐसा है तो नाला ढकवाया जाएगा। कुंडा सीओ अमरनाथ गुप्ता ने बताया कि घटना की जानकारी नहीं है।
Trending Videos
कुंडा क्षेत्र के सद्दू का पुरवा तिलौरी निवासी जितेंद्र पटेल ट्रैक्टर चलाकर अपने परिवार का गुजर बसर करते हैं। बृहस्पतिवार की सुबह वह किसी काम से घर से बाहर निकले थे। पत्नी कल्पना देवी घर के काम में व्यस्त थी। करीब नौ बजे उसका 14 माह का बेटा सुयांश घर के सामने जमीन पर खेल रहा था। खेलते-खेलते वह नाले में गिर गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
घर के बाहर सुयांश को न देख कल्पना उसकी तलाश करने लगी। शोर शराबा सुन आसपास के लोग पहुंचकर खोजबीन करने लगे।
इस बीच घर के सामने तीन वर्ष पहले नगर पंचायत द्वारा जल निकासी के लिए खोदे गए नाले में बह रहे पुवाल के नीचे सुयांश दिखाई दिया।
यह देखते ही परिजन रोने-बिलखने लगे। आननफानन बच्चे को नाले से बाहर निकालकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुंडा ले जाया गया। लेकिन, चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना से मां कल्पना देवी, पिता जितेंद्र कुमार, बहन जाह्नवी व भाई सूर्य बेसुध हैं।
इधर, नगर पंचायत के ईओ अजय कुमार ने कहा कि जल निकासी के लिए खोदे गए नाले की जानकारी नहीं है। अगर ऐसा है तो नाला ढकवाया जाएगा। कुंडा सीओ अमरनाथ गुप्ता ने बताया कि घटना की जानकारी नहीं है।
