{"_id":"697b9e69a6d4b8f7e10c56f2","slug":"fire-broke-out-in-the-house-neighbors-rescued-the-old-woman-surrounded-by-flames-pratapgarh-news-c-262-1-sald1008-158098-2026-01-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Pratapgarh News: मकान में लगी आग... लपटों में घिरी वृद्धा को पड़ोसियों ने बचाया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Pratapgarh News: मकान में लगी आग... लपटों में घिरी वृद्धा को पड़ोसियों ने बचाया
विज्ञापन
शहर के अजीतनगर स्थित मकान में लगी आग के बाद मोहल्ले में फैला धुंआ। संवाद
विज्ञापन
शहर के अजीत नगर के रहने वाले डीजे व ई-रिक्शा संचालक अनवर के घर में बृहस्पतिवार करीब सुबह 11.30 बजे डंप टायरों में आग लग गई। आग के बीच कमरे में फंसी 80 वर्षीय वृद्धा को पड़ोसियों ने सुरक्षित बाहर निकाला। तीन घंटे की मशक्कत के बाद तीन टैंकरों की मदद से फायरब्रिगेड कर्मियों ने आग पर काबू पाया।
अजीत नगर मोहल्ला निवासी अनवर व फिरोज ने मकान के पीछे वाले हिस्से को स्टोर रूम बना रखा था। परिजनों के अनुसार वहां पुरानी बैटरी, टायर, लकड़ी समेत कंडम सामान रखे थे। अचानक अनवर के घर धुएं के साथ आग की लपटें उठने लगीं। मकान के भीतर अनवर की 80 वर्षीय दादी हदीशुल निशा फंस गई थीं। जिन्हें पड़ोसियों ने बाहर निकाला।
सूचना मिलने पर पहुंचे फायरब्रिगेड कर्मियों ने करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग बुझाने के लिए लालगंज से एक टैंकर भी मंगाया गया। मुख्य अग्निशमन अधिकारी राजीव कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया जांच में शाॅर्ट-सर्किट से मकान में आग लगने की बात सामने आई है। पुराने कंडम हो चुके सामान ही जले हैं।
तीन गैस सिलिंडर निकाले गए बाहर
अनवर के घर में रखे तीन रसोई गैस सिलिंडर को पड़ोसियों ने छत से बाहर निकाला। लोगों का कहना था कि सिलिंडर में आग लगती तो बड़ा हादसा हो सकता था।
धुएं के बीच आग बुझाने में हुई दिक्कत
मकान में रखे गए टायर, बैटरी व ज्वलनशील पदार्थ में लगी आग के चलते उठा धुआं फायरब्रिगेड कर्मचारियों के सामने दिक्कत बन रहा था। धुएं के बीच आग बुझाते समय कर्मचारियों का दम घुट रहा था। इसके बाद अग्निशमन कर्मियों ने ब्रीदिंग ऑपरेट सेट का प्रयोग किया। पानी से आग न बुझता देख रासायनिक फोम का प्रयोग किया गया।
पांच घंटे तक सांस लेना हुआ मुश्किल
आग लगने के बाद धुएं से करीब पांच घंटे तक लोगों को सांस लेने में तकलीफ हुई। आसमान में काला धुंआ का असर छाया रहा। गली से लेकर सड़कों तक धुएं का गुबार ही नजर आ रहा था। घटनास्थल के आसपास रहने वाले लोग अपने घरों को बंद कर भीतर कैद हो गए। वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस तमाशबीनों को दूर हटाती रही। संवाद
Trending Videos
अजीत नगर मोहल्ला निवासी अनवर व फिरोज ने मकान के पीछे वाले हिस्से को स्टोर रूम बना रखा था। परिजनों के अनुसार वहां पुरानी बैटरी, टायर, लकड़ी समेत कंडम सामान रखे थे। अचानक अनवर के घर धुएं के साथ आग की लपटें उठने लगीं। मकान के भीतर अनवर की 80 वर्षीय दादी हदीशुल निशा फंस गई थीं। जिन्हें पड़ोसियों ने बाहर निकाला।
विज्ञापन
विज्ञापन
सूचना मिलने पर पहुंचे फायरब्रिगेड कर्मियों ने करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग बुझाने के लिए लालगंज से एक टैंकर भी मंगाया गया। मुख्य अग्निशमन अधिकारी राजीव कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया जांच में शाॅर्ट-सर्किट से मकान में आग लगने की बात सामने आई है। पुराने कंडम हो चुके सामान ही जले हैं।
तीन गैस सिलिंडर निकाले गए बाहर
अनवर के घर में रखे तीन रसोई गैस सिलिंडर को पड़ोसियों ने छत से बाहर निकाला। लोगों का कहना था कि सिलिंडर में आग लगती तो बड़ा हादसा हो सकता था।
धुएं के बीच आग बुझाने में हुई दिक्कत
मकान में रखे गए टायर, बैटरी व ज्वलनशील पदार्थ में लगी आग के चलते उठा धुआं फायरब्रिगेड कर्मचारियों के सामने दिक्कत बन रहा था। धुएं के बीच आग बुझाते समय कर्मचारियों का दम घुट रहा था। इसके बाद अग्निशमन कर्मियों ने ब्रीदिंग ऑपरेट सेट का प्रयोग किया। पानी से आग न बुझता देख रासायनिक फोम का प्रयोग किया गया।
पांच घंटे तक सांस लेना हुआ मुश्किल
आग लगने के बाद धुएं से करीब पांच घंटे तक लोगों को सांस लेने में तकलीफ हुई। आसमान में काला धुंआ का असर छाया रहा। गली से लेकर सड़कों तक धुएं का गुबार ही नजर आ रहा था। घटनास्थल के आसपास रहने वाले लोग अपने घरों को बंद कर भीतर कैद हो गए। वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस तमाशबीनों को दूर हटाती रही। संवाद
