{"_id":"5cdf00adbdec2207843bfb27","slug":"a-candidate-will-be-70-counting-agent","type":"story","status":"publish","title_hn":"एक प्रत्याशी के बनेंगे 70 मतगणना अभिकर्ता ","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
एक प्रत्याशी के बनेंगे 70 मतगणना अभिकर्ता
अमर उजाला ब्यूरो, प्रतापगढ़
Published by: विनोद सिंह
Updated Sat, 18 May 2019 12:34 AM IST
विज्ञापन
मतगणना स्थल
विज्ञापन
जिले में 23 मई को होने वाली मतगणना के लिए एक प्रत्याशी के 70 अभिकर्ताओं का पास बनेगा। जिले की पांचों विधानसभा में 14-14 टेबल लगेंगी और प्रत्येक टेबल पर प्रत्याशियों के एक-एक अभिकर्ता मौजूद रहेंगे। हालांकि अभी एजेंटों का पास नहीं जारी किया जा रहा है। जिला प्रशासन ने मतगणना प्रारंभ होने के तीन दिन पहले पास जारी करने का निर्णय लिया है।
प्रतापगढ़ संसदीय क्षेत्र की पांच विधानसभाओं और कौशांबी संसदीय क्षेत्र की दो विधानसभाओं की मतगणना 23 मई को सुबह आठ बजे से प्रारंभ होगी। निष्पक्ष मतगणना के लिए प्रत्येक टेबल पर हर प्रत्याशी का एक-एक अभिकर्ता मौजूद रहेगा। उसकी देखरेख में ईवीएम की सील खुलेगी और मतों की गणना की जाएगी।
प्रतापगढ़ संसदीय क्षेत्र की पांच विधानसभाओं के लिए 70-70 अभिकर्ताओं को पास दिया जाएगा। जबकि कौशांबी संसदीय सीट के प्रत्याशियों के 28-28 अभिकर्ताओं को पास जारी किया जाएगा। हालांकि अभी अभिकर्ताओं का पास नहीं बन रहा है। अफसरों का दावा है कि मतगणना के तीन दिन पहले फार्म 18 के साथ अभिलेखों को संलग्न करने वालों का पास दिया जाएगा। प्रत्याशियों को एआरओ के माध्यम से जारी होने वाले पास से ही वह अंदर घुस पाएंगे।
उपजिला निर्वाचन अधिकारी शत्रोहन वैश्य ने बताया कि अभी पर्याप्त समय है। तीन दिन पहले से पास बनाने का कार्य प्रारंभ किया जाएगा। प्रत्याशी एआरओ से संपर्क कर अभिकर्ताओं के अभिलेख मुहैया कराकर पास बनवा सकते हैं।
Trending Videos
प्रतापगढ़ संसदीय क्षेत्र की पांच विधानसभाओं और कौशांबी संसदीय क्षेत्र की दो विधानसभाओं की मतगणना 23 मई को सुबह आठ बजे से प्रारंभ होगी। निष्पक्ष मतगणना के लिए प्रत्येक टेबल पर हर प्रत्याशी का एक-एक अभिकर्ता मौजूद रहेगा। उसकी देखरेख में ईवीएम की सील खुलेगी और मतों की गणना की जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
प्रतापगढ़ संसदीय क्षेत्र की पांच विधानसभाओं के लिए 70-70 अभिकर्ताओं को पास दिया जाएगा। जबकि कौशांबी संसदीय सीट के प्रत्याशियों के 28-28 अभिकर्ताओं को पास जारी किया जाएगा। हालांकि अभी अभिकर्ताओं का पास नहीं बन रहा है। अफसरों का दावा है कि मतगणना के तीन दिन पहले फार्म 18 के साथ अभिलेखों को संलग्न करने वालों का पास दिया जाएगा। प्रत्याशियों को एआरओ के माध्यम से जारी होने वाले पास से ही वह अंदर घुस पाएंगे।
उपजिला निर्वाचन अधिकारी शत्रोहन वैश्य ने बताया कि अभी पर्याप्त समय है। तीन दिन पहले से पास बनाने का कार्य प्रारंभ किया जाएगा। प्रत्याशी एआरओ से संपर्क कर अभिकर्ताओं के अभिलेख मुहैया कराकर पास बनवा सकते हैं।