सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Pratapgarh News ›   Corona's havoc continues, 63 new infected

कोरोना का कहर जारी, 63 नए संक्रमित

Allahabad Bureau इलाहाबाद ब्यूरो
Updated Thu, 06 Aug 2020 11:47 PM IST
विज्ञापन
Corona's havoc continues, 63 new infected
बाबागंज पीएनबी गेट पर सोशल डिस्टेंसिग भूल भीड़ लगाये खड़े ग्राहक। - फोटो : PRATAPGARH
विज्ञापन
जिले में कोरोना का कहर जारी है। 24 घंटे के भीतर 63 नए केस सामने आए हैं। अब संक्रमितों की संख्या बढ़कर 696 पहुंच गई है। कुंडा कोतवाली का पैरोकार व बिहार ब्लाक प्रमुख के भाई भी संक्रमण की चपेट में आ गए हैं।
Trending Videos

कोरोना से मृत अधिवक्ता के परिजनों की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। चिलबिला के मिठाई कारोबारी व भाजपा नेता का बेटा भी संक्रमित मिला है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से संक्रमित लोगों को होम आइसोलेट कराने से लेकर कोविड अस्पतालों में पहुंचाने में लापरवाही बरती जा रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन

जिले में कोरोना के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। गुरुवार शाम तक 24 घंटे के भीतर 63 नए संक्रमित मिले हैं। जिससे स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। कुंडा कोतवाली में तैनात पैरोकार, बिहार ब्लाक प्रमुख का भाई भी कोरोना की चपेट में आ गए।
पल्टन बाजार निवासी अधिवक्ता की कोरोना संक्रमण के चलते गत दिनों प्रयागराज में मौत हो गई थी। उनके परिवार के पांच सदस्यों की रिपोर्ट पाजिटिव आई है। जबकि उनके घर पर रहने वाले किराएदार घर छोड़कर फरार हैं। संक्रमित लोगों को लेकर स्वास्थ्य विभाग उदासीन बना हुआ है। चिलबिला के मिठाई कारोबारी व भाजपा नेता का बेटा भी संक्रमित मिला है।
कुछ दिनों पहले ही दुकान पर काम करने वाले नौकर की रिपोर्ट पाजिटिव आई थी। मानधाता के भावलपुर में एक युवक संक्रमित मिला है। जिससे ग्रामीणों में भय व्याप्त है। कोहड़ौर सीएचसी के अंतर्गत नरहरपुर के पूरे रामदेव में रैपिड टेस्ट के दौरान 16 नए केस मिले हैं। जबकि कोहड़ौर में एक पाजिटिव केस मिला। जिससे हड़कंप मचा है।
कोरोना मरीजों को लेकर स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से उदासीन बना हुआ है। संक्रमित लोगों की रिपोर्ट पाजिटिव आने के बाद भी उन्हें न तो समय पर होम आइसोलेट किया जा रहा है और न ही कोविड वन अस्पतालों में पहुंचाया जा रहा है। इससे संक्रमित लोगों के आसपास रहने वाले लोग भयभीत हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. अरविंद श्रीवास्तव ने बताया कि जांच का दायरा बढ़ा है।
जिससे लगातार मरीज मिले रहे हैं। भले ही कुछ समय लग जाता हो, लेकिन उनके उपचार की पूनरी व्यवस्था की जा रही है। सभी सीएचसी प्रभारी को निर्देश दिया गया है कि वह संक्रमित लोगों पर नजर रखें। जिससे संक्रमण का फैलाव न हो सके। उधर, लालगंज के मनीपुर में युवती व वृद्धा की रिपोर्ट पाजिटिव आई है। असरही में किशोर व अझारा में एक युवक भी संक्रमण की चपेट में आ गया है। सांगीपुर बाजार स्थित क्लीनिक संचालक के भाई की पत्नी, बेटी व बेटा और खानीपुर में एक युवक की रिपोर्ट भी कोरोना पाजिटिव आई है। इसे लेकर लालगंज तहसील क्षेत्र में हड़कंप मचा है।

हाटस्पाट क्षेत्र बने कोहडौर बाजार का निरीक्षण करते एसडीएम पट्टी।

हाटस्पाट क्षेत्र बने कोहडौर बाजार का निरीक्षण करते एसडीएम पट्टी।- फोटो : PRATAPGARH

बाबागंज हनुमान मंदिर के सामने बने हाटस्पाट क्षेत्र को किया गया बैरीकेट।

बाबागंज हनुमान मंदिर के सामने बने हाटस्पाट क्षेत्र को किया गया बैरीकेट।- फोटो : PRATAPGARH

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed