सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Pratapgarh News ›   Criminals ran away with jewellery worth lakhs from Sarafa Market near the police station, police engaged in se

Pratapgarh : पुलिस चौकी के करीब सराफा मार्केट से लाखों का जेवरात ले भागे बदमाश, खोजबीन में जुटी पुलिस

संवाद न्यूज एजेंसी, प्रतापगढ़ Published by: विनोद सिंह Updated Thu, 15 May 2025 07:01 PM IST
विज्ञापन
सार

शहर के मकंद्रूगंजगंज पुलिस चौकी के करीब बृहस्पतिवार को दिनदहाड़े बदमाश लाखों रुपये के जेवरात लेकर भाग निकले। घटना से चौक इलाके में सनसनी फैल गई। बदमाशों के भागने के बाद पुलिस लकीर पीटती नजर आई।

Criminals ran away with jewellery worth lakhs from Sarafa Market near the police station, police engaged in se
सराफा मार्केट में घटना के बाद पहुंची पुलिस। - फोटो : संवाद।
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

शहर के मकंद्रूगंजगंज पुलिस चौकी के करीब बृहस्पतिवार को दिनदहाड़े बदमाश लाखों रुपये के जेवरात लेकर भाग निकले। घटना से चौक इलाके में सनसनी फैल गई। बदमाशों के भागने के बाद पुलिस लकीर पीटती नजर आई। सराफा मार्केट में लगी सीसीटीवी फुटेज के जरिए पुलिस बदमाशों की तलाश करती रही।

loader
Trending Videos


दिलीपपुर थाना क्षेत्र के देवलहा निवासी विशाल सोनी की श्याम बिहारी गली सराफा मार्केट में आभूषण बनाने व मरम्मत की दुकान है। बृहस्पतिवार की शाम वह अपनी दुकान पर बैठकर काम कर रहा था। तभी एक बदमाश उसकी दुकान पर पहुंचा और सोने की चेन दिखाने की बात कही। विशाल ने अपने भाई से परिचित की दुकान से दो सोने की चेन मंगाया। बदमाश को ग्राहक समझकर उसे देखने के लिए दे दिया और अपना काम करने लगा। उसका भाई भी जेवरात देकर चला गया। मौका पाकर बदमाश चेन लेकर भाग निकला। जब विशाल की नजर पड़ी तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। वह शोर मचाते हुए खोजबीन करने लगा लेकिन कहीं पता नहीं चला।
विज्ञापन
विज्ञापन


वह दुकान के करीब गिरकर बेहोश हो गया। उसे आसपास के दुकानदारों ने पानी से मुंह धुलाकर होश में लाया। मार्केट के दूसरे सराफा कारोबारी बदमाश की तलाश में जुटे रहे। सूचना मिलने पर मकंद्रूगंज चौकी प्रभारी अनूप यादव पहुंचे। वह भी विशाल से पूछताछ के बाद बदमाशों की तलाश सीसीटीवी फुटेज से करते रहे। घटना के एक घंटे बाद पहुंचे नगर कोतवाल जयचंद भारती ने बताया कि फुटेज में बदमाश दिख रहा है। उसकी व उसके साथियों को चिन्हित करने का प्रयास किया जा रहा है।

सराफा मार्केट में 90 लाख की हो चुकी है लूट

श्याम बिहारी गली में स्थित सराफा मार्केट में 8 जनवरी 2021 की सुबह बेखौफ बदमाशों ने सुरेश को निशाना बनाया था। बदमाशों ने तमंचे के बल पर 90 लाख का जेवरात लूटा और गलियों से फरार हो गए। हालांकि पुलिस ने घटना का कुछ दिनों बाद खुलासा करते हुए बदमाशों को जेल भेजा था।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed