{"_id":"6825ec57acb62ff7a90732a7","slug":"criminals-ran-away-with-jewellery-worth-lakhs-from-sarafa-market-near-the-police-station-police-engaged-in-se-2025-05-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Pratapgarh : पुलिस चौकी के करीब सराफा मार्केट से लाखों का जेवरात ले भागे बदमाश, खोजबीन में जुटी पुलिस","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Pratapgarh : पुलिस चौकी के करीब सराफा मार्केट से लाखों का जेवरात ले भागे बदमाश, खोजबीन में जुटी पुलिस
संवाद न्यूज एजेंसी, प्रतापगढ़
Published by: विनोद सिंह
Updated Thu, 15 May 2025 07:01 PM IST
विज्ञापन
सार
शहर के मकंद्रूगंजगंज पुलिस चौकी के करीब बृहस्पतिवार को दिनदहाड़े बदमाश लाखों रुपये के जेवरात लेकर भाग निकले। घटना से चौक इलाके में सनसनी फैल गई। बदमाशों के भागने के बाद पुलिस लकीर पीटती नजर आई।

सराफा मार्केट में घटना के बाद पहुंची पुलिस।
- फोटो : संवाद।
विज्ञापन
विस्तार
शहर के मकंद्रूगंजगंज पुलिस चौकी के करीब बृहस्पतिवार को दिनदहाड़े बदमाश लाखों रुपये के जेवरात लेकर भाग निकले। घटना से चौक इलाके में सनसनी फैल गई। बदमाशों के भागने के बाद पुलिस लकीर पीटती नजर आई। सराफा मार्केट में लगी सीसीटीवी फुटेज के जरिए पुलिस बदमाशों की तलाश करती रही।

Trending Videos
दिलीपपुर थाना क्षेत्र के देवलहा निवासी विशाल सोनी की श्याम बिहारी गली सराफा मार्केट में आभूषण बनाने व मरम्मत की दुकान है। बृहस्पतिवार की शाम वह अपनी दुकान पर बैठकर काम कर रहा था। तभी एक बदमाश उसकी दुकान पर पहुंचा और सोने की चेन दिखाने की बात कही। विशाल ने अपने भाई से परिचित की दुकान से दो सोने की चेन मंगाया। बदमाश को ग्राहक समझकर उसे देखने के लिए दे दिया और अपना काम करने लगा। उसका भाई भी जेवरात देकर चला गया। मौका पाकर बदमाश चेन लेकर भाग निकला। जब विशाल की नजर पड़ी तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। वह शोर मचाते हुए खोजबीन करने लगा लेकिन कहीं पता नहीं चला।
विज्ञापन
विज्ञापन
वह दुकान के करीब गिरकर बेहोश हो गया। उसे आसपास के दुकानदारों ने पानी से मुंह धुलाकर होश में लाया। मार्केट के दूसरे सराफा कारोबारी बदमाश की तलाश में जुटे रहे। सूचना मिलने पर मकंद्रूगंज चौकी प्रभारी अनूप यादव पहुंचे। वह भी विशाल से पूछताछ के बाद बदमाशों की तलाश सीसीटीवी फुटेज से करते रहे। घटना के एक घंटे बाद पहुंचे नगर कोतवाल जयचंद भारती ने बताया कि फुटेज में बदमाश दिख रहा है। उसकी व उसके साथियों को चिन्हित करने का प्रयास किया जा रहा है।
सराफा मार्केट में 90 लाख की हो चुकी है लूट
श्याम बिहारी गली में स्थित सराफा मार्केट में 8 जनवरी 2021 की सुबह बेखौफ बदमाशों ने सुरेश को निशाना बनाया था। बदमाशों ने तमंचे के बल पर 90 लाख का जेवरात लूटा और गलियों से फरार हो गए। हालांकि पुलिस ने घटना का कुछ दिनों बाद खुलासा करते हुए बदमाशों को जेल भेजा था।