Pratapgarh : प्रेम-प्रसंग विवाद में किशोर की हत्या का पुलिस ने किया खुलासा, भांजी के साथ छेड़खानी का आरोप
कोतवाली देहात क्षेत्र के राजापुर गांव निवासी विकास पटेल की अपहरण के बाद हत्या कर दी गई थी। शव को चौहर्जन धाम के करीब सोनीपुर में स्थित एक कुएं में फेंक दिया गया था। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कुएं से बाहर निकाला।

विस्तार
कोतवाली देहात क्षेत्र के राजापुर गांव निवासी विकास पटेल की अपहरण के बाद हत्या कर दी गई थी। शव को चौहर्जन धाम के करीब सोनीपुर में स्थित एक कुएं में फेंक दिया गया था। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कुएं से बाहर निकाला। परिजनों के अनुसार किशोर चार सितंबर से लापता था। कुछ लोग मारपीट करने के बाद उसे उठा ले गए थे। तब से उसका पता नहीं चला। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी थी। शनिवार को हत्या का खुलासा कर दिया गया। पुलिस के अनुसार विकास की हत्या प्रेम प्रसंग में की गई थी। वह एक गैर बिरादर की लड़की से प्रेम करता था।

पुलिस के अनुसार प्रेम-प्रसंग से नाराज होकर पुनीत पुत्र विनोद कुमार सरोज निवासी ग्राम नमक शायर थाना कोतवाली देहात ने अपने साथियों कुलदीप मुसहर, निसार और बाकेलाल उर्फ रमेश के साथ मिलकर विकास की हत्या की घटना को अंजाम दिया। सर्विलांस और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर छानबीन में जुटी पुलिस ने कुलदीप वनवासी (22) पुत्र नन्हेलाल निवासी नमक सायर मतुई थाना कोतवाली देहात प्रतापगढ़ और पुनीत (19) पुत्र विनोद कुमार उर्फ कल्लू निवासी नमक सायर मतुई थाना कोतवाली देहात प्रतापगढ़ उनके घर से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार दोनों के ऊपर 25-25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया गया था।
घर से बुलाकर ले जाकर की हत्या
पुलिस के अनुसार गिरफ्तार आरोपी पुनीत ने बताया कि विकास पटेल मेरी भांजी को छेड़ता व परेशान करता था। मोबाइल में मेरी भांजी की फोटो खींच लिया था। उसको फोटो डिलीट करने के लिए कहा तो उसने नहीं किया। इसके बाद मेरे भांजे नितिन जो बैंगलोर में रहता है उसने फोन करके कहा कि मामा आज विकास पटेल का काम लगा दो। बहन को बहुत परेशान करता है। नितिन ने निसार को भी फोन करके बताया कि विकास पटेल मेरी बहन को छेड़ता परेशान करता है, फोटो खींच लिया है। वह फोटो डिलीट करवा दो और आज उसका काम लगा दो।
इसके बाद हम लोग घर आए। बांकेलाल उर्फ रमेश, विकास सरोज मोटर साइकिल से जमुआरी आए और निसार को बैठा कर बाग में गए। पुनीत, विकास पटेल को उसके गांव से लेकर मोटर साइकिल पर बैठाकर बाग में आए। हम सभी लोग पैदल पैदल सुषमा गैस एजेंसी से होते हुए उसके पीछे बने कुएं के जगत पर आए। साथ में अमन गौतम घाटमपुर का भी था। पहले विकास की पिटाई की गई। मरणासन्न होने के बाद गमछे से उसका गला कस दिया। शव को कुएं में फेंककर सभी लोग चारों तरफ भाग गए।
गैर बिरादरी से प्रेम प्रसंग में हत्या की आशंका
भाई आकाश पटेल ने बताया कि हमारे भाई की हत्या की गई है। अज्ञात लोगों के खिलाफ तहरीर थाने में दी गई है। मोबाइल पर फोन आने के बाद हमारा भाई घर से निकला था। विकास कक्षा आठक तक की पढ़ाई पूरा करके कक्षा नौ में राजकीय इंटर कॉलेज प्रतापगढ़ में प्रवेश लिया था, लेकिन परीक्षा छोड़ दिया। वर्तमान में शादी विवाह में जय माल के डेकोरेशन का काम करता था। दो भाइयों में वह सबसे छोटा था ।
पिता ट्रक ड्राइवर हैं जो अहमदाबाद में रहकर ट्रक चलाते हैं। अभी वह घर पर नहीं हैं। मृतक का बड़ा भाई रितेश पटेल (21) जो अविवाहित है और बेंगलुरु में रहकर टाइल्स लगाने का काम करता है। घर पर आकाश पटेल और विकास पटेल रहते थे। आकाश पटेल ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में चार-पांच लोग हमारे भाई को ले जाते दिखाई पड़ रहे हैं । एक गैस एजेंसी पर लगे फुटेज में दिखाई दे रहा है।