{"_id":"613263048ebc3e744630d537","slug":"dead-body-of-youth-found-hanging-in-suspicious-condition-pratapgarh-news-ald3149219181","type":"story","status":"publish","title_hn":"प्रतापगढ़ : संदिग्ध हालत में फांसी पर लटकता मिला युवक का शव","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
प्रतापगढ़ : संदिग्ध हालत में फांसी पर लटकता मिला युवक का शव
अमर उजाला नेटवर्क, प्रतापगढ़
Published by: इलाहाबाद ब्यूरो
Updated Sat, 04 Sep 2021 05:11 PM IST
विज्ञापन
सार
घटना की जानकारी पर उदयपुर पुलिस मौके पर पहुंची और किसी तरह ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकलवाया। छानबीन के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।

suicide
विस्तार
संदिग्ध हालत में युवक का शव फांसी के फंदे पर लटकता मिलने पर हड़कंप मच गया। जानकारी पर पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा है। उदयपुर थाना क्षेत्र के उमरार निवासी रामजस रजक (40) शुक्रवार को दोपहर घर में अकेले था। उसकी पत्नी मायके गई थी और बेटा कहीं मजदूरी करने गया था। दोपहर बाद रामजस घर से बाहर निकला और फिर से अंदर जाकर दरवाजा भीतर से बंद कर दिया। इसके बाद फांसी लगाकर जान दे दी।
कुछ देर बाद पड़ोसी किसी काम से रामजस को बुलाने लगा, लेकिन काफी देर तक दरवाजा नहीं खुल सका। अनहोनी की आशंका पर पड़ोसी ने दीवाल में बने एक छेद से अंदर झांक कर देखा तो रामजस का शव फांसी के फंदे पर लटकता देख उसके होश उड़ गए।
घटना की जानकारी पर उदयपुर पुलिस मौके पर पहुंची और किसी तरह ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकलवाया। छानबीन के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। उदयपुर एसओ ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद मौत की वजह साफ हो जाएगी।
विज्ञापन

Trending Videos
कुछ देर बाद पड़ोसी किसी काम से रामजस को बुलाने लगा, लेकिन काफी देर तक दरवाजा नहीं खुल सका। अनहोनी की आशंका पर पड़ोसी ने दीवाल में बने एक छेद से अंदर झांक कर देखा तो रामजस का शव फांसी के फंदे पर लटकता देख उसके होश उड़ गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
घटना की जानकारी पर उदयपुर पुलिस मौके पर पहुंची और किसी तरह ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकलवाया। छानबीन के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। उदयपुर एसओ ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद मौत की वजह साफ हो जाएगी।