{"_id":"653d3ad7f87418920a00fbd3","slug":"department-forgot-to-auction-dilapidated-building-fear-of-accident-pratapgarh-news-c-262-1-ptp1002-6598-2023-10-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"Pratapgarh News: जर्जर भवन को नीलाम करना भूला विभाग, हादसे का भय","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Pratapgarh News: जर्जर भवन को नीलाम करना भूला विभाग, हादसे का भय
संवाद न्यूज एजेंसी, प्रतापगढ़
Updated Sat, 28 Oct 2023 10:16 PM IST
विज्ञापन

प्राथमिक विद्यालय रखहा मुख्य भवन के बगल में जर्जर पुराना भवन। संवाद
विज्ञापन
बेलखरनाथधाम विकास खंड के प्राथमिक विद्यालय पाइकनगर को नया भवन तो मिल गया, मगर विभाग के अफसर पुराने भवन की नीलामी कराना भूल गए। इससे जर्जर भवन किसी भी समय भरभरा कर गिर सकता है। ऐसे में नए भवन के लिए भी खतरा हो सकता है।
बाबा बेलखरनाथ धाम विकास खंड के प्राथमिक विद्यालय पाइक नगर जर्जर होने की वजह से बगल में नए भवन का निर्माण कराया गया है। मगर जर्जर भवन अब भी खड़ा है। दोपहर में खाना खाने की छुट्टी होती है, तो बच्चे इसी जर्जर भवन में लुकाछिपी का खेल खेलते हैं। शिक्षकों के मना करने के बाद भी बच्चे नहीं मानते हैं।
अगर विभाग की ओर से जल्द ही पुराने भवन को जमीदोंज नहीं किया गया, तो किसी भी दिन बड़ी घटना हो सकती है। ग्राम प्रधान अशोक जायसवाल ने बताया कि भवन गिराये जाने को लेकर कई बार उच्च अधिकारियों को पत्र लिखा गया, मगर अब तक कोई पहल नहीं हुई है।

Trending Videos
बाबा बेलखरनाथ धाम विकास खंड के प्राथमिक विद्यालय पाइक नगर जर्जर होने की वजह से बगल में नए भवन का निर्माण कराया गया है। मगर जर्जर भवन अब भी खड़ा है। दोपहर में खाना खाने की छुट्टी होती है, तो बच्चे इसी जर्जर भवन में लुकाछिपी का खेल खेलते हैं। शिक्षकों के मना करने के बाद भी बच्चे नहीं मानते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
अगर विभाग की ओर से जल्द ही पुराने भवन को जमीदोंज नहीं किया गया, तो किसी भी दिन बड़ी घटना हो सकती है। ग्राम प्रधान अशोक जायसवाल ने बताया कि भवन गिराये जाने को लेकर कई बार उच्च अधिकारियों को पत्र लिखा गया, मगर अब तक कोई पहल नहीं हुई है।