{"_id":"61a537a2659aaa04f0272c64","slug":"dm-green-signal-for-panchayat-sahayak-apointment-pratapgarh-news-ald321566340","type":"story","status":"publish","title_hn":"1142 ग्राम पंचायतों में पंचायत सहायकों की भर्ती के लिए डीएम की लगी मुहर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
1142 ग्राम पंचायतों में पंचायत सहायकों की भर्ती के लिए डीएम की लगी मुहर
विज्ञापन
विज्ञापन
प्रतापगढ़। जिले की 1142 ग्राम पंचायतों में पंचायत सहायकों की भर्ती की हरी झंड़ी मिल गई है। डीएम डॉ.नितिन बंसल की जांच में चयन प्रक्रिया सही मिलने पर चयन पर मुहर लगा दी है। ग्राम पंचायतों में तैनात सचिवों से अनुबंध पत्र भरवाकर काम लेने के लिए कहा है। दरअसल, मानदेय पर तैनात होने वाले पंचायत सहायकों से भरा जाने वाला अनुबंध पत्र ही नियुक्ति पत्र माना जाएगा।
जिले की 1193 ग्राम पंचायतों में से 1142 में पंचायत सहायकों की नियुक्ति के लिए डीएम ने मुहर लगा दी है। 16 ग्राम पंचायतों में कोरोना से जान गंवाने वाले लोगों के परिवारीजनों की नियुक्ति होनी है, मगर रिपोर्ट सत्यापित नहीं होने से अभी कुछ दिन और इंतजार करना होगा। 35 ग्राम पंचायतें ऐसी हैं, जहां प्रधानों की गैरमौजूदगी में हुई बैठकों में पंचायत सहायकों का चयन किया गया था। डीएम ने ऐसी ग्राम पंचायतों की फाइल को लौटाते हुए प्रधानों की मौजूदगी में प्रस्ताव पास कराकर जमा करने के लिए कहा है। इससे इन ग्राम पंचायतों में अगले माह चयन की कार्रवाई पूर्ण हो सकती है। डीपीआरओ रविशंकर द्विवेदी ने बताया कि जिन पत्रावलियों पर डीएम की मुहर लग गई है, वहां के सचिवों को चयनित पंचायत सहायकों से अनुबंध पत्र भराने के साथ ही कार्य लेने के लिए कहा गया है।
वसूली के आरोप में छठवीं बार हुआ एडीओ का तबादला
शिवगढ़ ब्लॉक में तैनात रहे एडीओ पंचायत विजय शुक्ला को मानधाता ब्लॉक में तैनाती दी गई है। वसूली के आरोप में साल में छठवीं बार उनका तबादला किया गया है। इधर, बेलखरनाथधाम में तैनात रहे दयाराम सरोज को सदर ब्लॉक का एडीओ पंचायत बनाया गया है। सदर ब्लॉक में वीडीओ शिव कुमार श्रीवास्तव और मानधाता में हरिशंकर पटेल को एडीओ पंचायत का अतिरिक्त प्रभार दिया गया था।
Trending Videos
जिले की 1193 ग्राम पंचायतों में से 1142 में पंचायत सहायकों की नियुक्ति के लिए डीएम ने मुहर लगा दी है। 16 ग्राम पंचायतों में कोरोना से जान गंवाने वाले लोगों के परिवारीजनों की नियुक्ति होनी है, मगर रिपोर्ट सत्यापित नहीं होने से अभी कुछ दिन और इंतजार करना होगा। 35 ग्राम पंचायतें ऐसी हैं, जहां प्रधानों की गैरमौजूदगी में हुई बैठकों में पंचायत सहायकों का चयन किया गया था। डीएम ने ऐसी ग्राम पंचायतों की फाइल को लौटाते हुए प्रधानों की मौजूदगी में प्रस्ताव पास कराकर जमा करने के लिए कहा है। इससे इन ग्राम पंचायतों में अगले माह चयन की कार्रवाई पूर्ण हो सकती है। डीपीआरओ रविशंकर द्विवेदी ने बताया कि जिन पत्रावलियों पर डीएम की मुहर लग गई है, वहां के सचिवों को चयनित पंचायत सहायकों से अनुबंध पत्र भराने के साथ ही कार्य लेने के लिए कहा गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
वसूली के आरोप में छठवीं बार हुआ एडीओ का तबादला
शिवगढ़ ब्लॉक में तैनात रहे एडीओ पंचायत विजय शुक्ला को मानधाता ब्लॉक में तैनाती दी गई है। वसूली के आरोप में साल में छठवीं बार उनका तबादला किया गया है। इधर, बेलखरनाथधाम में तैनात रहे दयाराम सरोज को सदर ब्लॉक का एडीओ पंचायत बनाया गया है। सदर ब्लॉक में वीडीओ शिव कुमार श्रीवास्तव और मानधाता में हरिशंकर पटेल को एडीओ पंचायत का अतिरिक्त प्रभार दिया गया था।