{"_id":"697b9cc8c6e3384ab305f17c","slug":"heavy-vehicles-on-the-restricted-route-cause-traffic-jams-causing-inconvenience-to-people-pratapgarh-news-c-262-1-ptp1003-158125-2026-01-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Pratapgarh News: प्रतिबंधित मार्ग पर भारी वाहनों के चलते लग रहा जाम, लोग परेशान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Pratapgarh News: प्रतिबंधित मार्ग पर भारी वाहनों के चलते लग रहा जाम, लोग परेशान
विज्ञापन
विज्ञापन
राजापाल चौराहे से भरत चौक तक भारी वाहनों के आवागमन पर भले ही दो माह पहले यातायात विभाग ने रोक लगा दी, मगर ट्रैफिक पुलिस के सामने से भारी वाहन प्रतिबंधित क्षेत्र में फर्राटा भर रहे हैं। इससे आए दिन जाम लग रहा है जिससे राहगीर और मरीज परेशान हो रहे हैं। व्यापारियों का व्यापार भी प्रभावित हो रहा है।
बीते 24 नवंबर को पुलिस ने राजापाल चौराहे से भरत चौक तक भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाई थी। इसके बावजूद इस मार्ग पर आए दिन जाम लग रहा है। पुलिस के सामने से ई-रिक्शा, टेंपो, कार सवार आवागमन करते हैं।
....
बोले लोग
राजापाल चौराहे से भरत चौक तक लग रहे जाम के चलते व्यापारियों का व्यापार चौपट हो रहा है, राहगीरों को परेशान होना पड़ता है। कई बार समस्या को लेकर चर्चा की गई लेकिन कोई समाधान नहीं निकला। -राजेंद्र केसरवानी, पंजाबी मार्केट
--
भरत चौक से राजापाल चौराहे के बीच मेडिकल कॉलेज के साथ कई निजी अस्पताल और पैथोलॉजी हैं। सुबह से दोपहर तक जाम लगा रहता है। जाम में फंसकर मरीजों को परेशान होना पड़ता है। - कुलदीप सिंह , सदर बाजार
वर्जन-- -
मरीजों के बहाने ई-रिक्शा चालक प्रतिबंधित मार्ग पर चले जाते हैं। कुछ वाहन स्वामी किसी न किसी गली के रास्ते इस मार्ग पर चले आते हैं। सोमवार से प्रतिबंधित मार्ग पर दिखने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। - अनिल राय, सीओ यातायात।
Trending Videos
बीते 24 नवंबर को पुलिस ने राजापाल चौराहे से भरत चौक तक भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाई थी। इसके बावजूद इस मार्ग पर आए दिन जाम लग रहा है। पुलिस के सामने से ई-रिक्शा, टेंपो, कार सवार आवागमन करते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
....
बोले लोग
राजापाल चौराहे से भरत चौक तक लग रहे जाम के चलते व्यापारियों का व्यापार चौपट हो रहा है, राहगीरों को परेशान होना पड़ता है। कई बार समस्या को लेकर चर्चा की गई लेकिन कोई समाधान नहीं निकला। -राजेंद्र केसरवानी, पंजाबी मार्केट
भरत चौक से राजापाल चौराहे के बीच मेडिकल कॉलेज के साथ कई निजी अस्पताल और पैथोलॉजी हैं। सुबह से दोपहर तक जाम लगा रहता है। जाम में फंसकर मरीजों को परेशान होना पड़ता है। - कुलदीप सिंह , सदर बाजार
वर्जन
मरीजों के बहाने ई-रिक्शा चालक प्रतिबंधित मार्ग पर चले जाते हैं। कुछ वाहन स्वामी किसी न किसी गली के रास्ते इस मार्ग पर चले आते हैं। सोमवार से प्रतिबंधित मार्ग पर दिखने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। - अनिल राय, सीओ यातायात।
