{"_id":"697b9c8f5bdcf0339f0c8a82","slug":"married-woman-found-covered-in-blood-in-school-condition-critical-pratapgarh-news-c-262-1-sald1008-158095-2026-01-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Pratapgarh News: स्कूल में खून से लथपथ मिली विवाहिता, हालत गंभीर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Pratapgarh News: स्कूल में खून से लथपथ मिली विवाहिता, हालत गंभीर
विज्ञापन
विज्ञापन
लालगंज कोतवाली के पूरे मीतन जगन्नाथपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय परिसर में बृहस्पतिवार की सुबह विवाहिता खून से लथपथ मिली। पुलिस ने गंभीर रूप से घायल विवाहिता को एसआरएन प्रयागराज में भर्ती कराया है। घटनास्थल पर पहुंची फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य संकलित किए हैं। वहीं, पुलिस ने पति को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।
बृहस्पतिवार सुबह विद्यालय पहुंचे शिक्षक मनोज वर्मा ने गेट खोला तो विवाहिता खून से लथपथ तड़प रही थी। उन्होंने ग्राम प्रधान शांति देवी व पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने आधार कार्ड के जरिये विवाहिता की पहचान संग्रामगढ़ थाना क्षेत्र के पूरे चिरंजीव धनगढ़ निवासी निशा सरोज (22) के रूप में की।
पुलिस विवाहिता को ट्रॉमा सेंटर लालगंज ले गई। जहां से उसे एसआरएन रेफर कर दिया गया। घटनास्थल का सीओ आशुतोष मिश्रा, एएसपी पश्चिमी बृजनंदन राय ने निरीक्षण किया। सूत्रों के अनुसार पुलिस ने विवाहिता के आरोपी पति को मुरादाबाद से हिरासत में लिया है। पूछताछ के बाद उसने घटना भी स्वीकार कर ली है। हालांकि पुलिस इन्कार कर रही है।
एएसपी पश्चिमी ने बताया कि संग्रामगढ़ क्षेत्र के रहने वाले मेवालाल ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी बेटी निशा बुधवार सुबह करीब 11 बजे आधार कार्ड में संशोधन की बात कहते हुए निकली थी। तब से वह घर नहीं लौटी। पीड़िता की शादी अगस्त 2025 में हो चुकी थी, लेकिन वह अपने पति से अलग रह रही थी।
....................
मंदिर में प्रेम विवाह, कुछ माह बाद ही बिगड़ गई थी बात
परिजनों के अनुसार निशा ने 25 अगस्त 2025 को घुइसरनाथ धाम में नेवड़िया गुदा का पूरवा नरई निवासी शिवा के साथ शादी की थी। कुछ महीनों बाद दोनों के बीच विवाद हो गया था, जिसे लेकर थाना संग्रामगढ़ में प्राथमिकी भी दर्ज कराई गई थी। बाद में उनके बीच आपसी समझौता भी हुआ था। इसके बाद दोनों अलग-अलग रहने लगे।
..................
सेंटर से साथ निकले थे दोनों, दो घंटे में 40 बार फोन पर की थी बात
ग्रामीणों के अनुसार विवाहिता अपने पति के साथ बाबागंज स्थित आधार कार्ड संशोधन वाले केंद्र पर देखी गई थी। रास्ते में किसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद भी हुआ। शाम को दो घंटे के भीतर विवाहिता और उसके पति के बीच लगभग 35 से 40 बार फोन पर बात हुई थी। स्वाट टीम ने सीसीटीवी फुटेज खंगालने के दौरान अहम जानकारी हासिल की है।
............
रोते हुए परिजनों से की थी बात
ग्रामीणों के अनुसार बुधवार की देर शाम विवाहिता ने घर पर फोन किया था। वह डरी-सहमी थी। इसके बाद उसका फोन बंद हो गया। ग्राम प्रधान के साथ पिता ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी।
......................
अपराधियों का अड्डा बना रानीगंज कैथौला
लालगंज कोतवाली के रानीगंज कैथौला पुलिस चौकी क्षेत्र अपराधियों के लिए सुरक्षित अड्डा बनता जा रहा है। इससे पहले भी सई नदी के किनारे युवक की हत्या कर शव फेंका जा चुका है।
.................
बांस के डंडे से चेहरे पर किया था प्रहार, मरा समझ छोड़ा
आरोपी ने निशा के चेहरे व सिर पर बांस के डंडे से प्रहार किया था ताकि उसका चेहरा पहचान में न आए। ग्रामीणों का कहना है कि उसे मरा समझकर ही आरोपी ने छोड़ा था। फॉरेंसिक टीम ने खून लगे डंडे को भी कब्जे में ले लिया।
Trending Videos
बृहस्पतिवार सुबह विद्यालय पहुंचे शिक्षक मनोज वर्मा ने गेट खोला तो विवाहिता खून से लथपथ तड़प रही थी। उन्होंने ग्राम प्रधान शांति देवी व पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने आधार कार्ड के जरिये विवाहिता की पहचान संग्रामगढ़ थाना क्षेत्र के पूरे चिरंजीव धनगढ़ निवासी निशा सरोज (22) के रूप में की।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस विवाहिता को ट्रॉमा सेंटर लालगंज ले गई। जहां से उसे एसआरएन रेफर कर दिया गया। घटनास्थल का सीओ आशुतोष मिश्रा, एएसपी पश्चिमी बृजनंदन राय ने निरीक्षण किया। सूत्रों के अनुसार पुलिस ने विवाहिता के आरोपी पति को मुरादाबाद से हिरासत में लिया है। पूछताछ के बाद उसने घटना भी स्वीकार कर ली है। हालांकि पुलिस इन्कार कर रही है।
एएसपी पश्चिमी ने बताया कि संग्रामगढ़ क्षेत्र के रहने वाले मेवालाल ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी बेटी निशा बुधवार सुबह करीब 11 बजे आधार कार्ड में संशोधन की बात कहते हुए निकली थी। तब से वह घर नहीं लौटी। पीड़िता की शादी अगस्त 2025 में हो चुकी थी, लेकिन वह अपने पति से अलग रह रही थी।
....................
मंदिर में प्रेम विवाह, कुछ माह बाद ही बिगड़ गई थी बात
परिजनों के अनुसार निशा ने 25 अगस्त 2025 को घुइसरनाथ धाम में नेवड़िया गुदा का पूरवा नरई निवासी शिवा के साथ शादी की थी। कुछ महीनों बाद दोनों के बीच विवाद हो गया था, जिसे लेकर थाना संग्रामगढ़ में प्राथमिकी भी दर्ज कराई गई थी। बाद में उनके बीच आपसी समझौता भी हुआ था। इसके बाद दोनों अलग-अलग रहने लगे।
..................
सेंटर से साथ निकले थे दोनों, दो घंटे में 40 बार फोन पर की थी बात
ग्रामीणों के अनुसार विवाहिता अपने पति के साथ बाबागंज स्थित आधार कार्ड संशोधन वाले केंद्र पर देखी गई थी। रास्ते में किसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद भी हुआ। शाम को दो घंटे के भीतर विवाहिता और उसके पति के बीच लगभग 35 से 40 बार फोन पर बात हुई थी। स्वाट टीम ने सीसीटीवी फुटेज खंगालने के दौरान अहम जानकारी हासिल की है।
............
रोते हुए परिजनों से की थी बात
ग्रामीणों के अनुसार बुधवार की देर शाम विवाहिता ने घर पर फोन किया था। वह डरी-सहमी थी। इसके बाद उसका फोन बंद हो गया। ग्राम प्रधान के साथ पिता ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी।
......................
अपराधियों का अड्डा बना रानीगंज कैथौला
लालगंज कोतवाली के रानीगंज कैथौला पुलिस चौकी क्षेत्र अपराधियों के लिए सुरक्षित अड्डा बनता जा रहा है। इससे पहले भी सई नदी के किनारे युवक की हत्या कर शव फेंका जा चुका है।
.................
बांस के डंडे से चेहरे पर किया था प्रहार, मरा समझ छोड़ा
आरोपी ने निशा के चेहरे व सिर पर बांस के डंडे से प्रहार किया था ताकि उसका चेहरा पहचान में न आए। ग्रामीणों का कहना है कि उसे मरा समझकर ही आरोपी ने छोड़ा था। फॉरेंसिक टीम ने खून लगे डंडे को भी कब्जे में ले लिया।
