कोरोना की दूसरी लहर में अपनी जान जोखिम में डालकर मेडिकल की छात्राओं ने सीएमओ के झांसा में आकर लोगों को वैक्सीन की डोज लगाई। तीन सौ रुपये प्रतिदिन भत्ता देने का दावा भी किया गया था बावजूद इसके अभी तक फूटी कौड़ी नही मिली तो अब यह सभी छात्राएं प्रदर्शन करने को मजबूर हो गईं हैं।
एएनएम व जीएनएम की छात्रा दीक्षा तिवारी, दिव्या शुक्ला, प्रिया मिश्रा, रितु सरोज, रूपा, अंजली यादव, सविता पटेल, मधु सरोज, आंचल सरोज, विनीता यादव, अमिता सरोज, आरती सिंह, पिंकी यादव, पूनम वर्मा सहित 50 छात्राओं ने मंगलवार को एडीएम को ज्ञापन देकर बताया कि 6 माह से सभी ने सीएमओ के झांसा में आकर कोविड टीकाकरण केंद्रों पर लोगों को वैक्सीन की डोज लगाई।
दावा किया गया था कि सभी को तीन सौ रुपये प्रतिदिन के हिसाब से भत्ता दिया जायेगा। यह सभी छात्राओं ने सीएमओ से कई बार भत्ता दिलाने की मांग की लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। एडीएम को ज्ञापन देने के बाद सभी ने सीएमओ के विरोध में नारेबाजी भी की।