सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Pratapgarh News ›   Mother Kalratri worshiped on the seventh day, the queues of devotees continued

सातवें दिन पूजीं गईं मां कालरात्रि, लगी रही भक्तों की कतार

Allahabad Bureau इलाहाबाद ब्यूरो
Updated Mon, 19 Apr 2021 07:49 PM IST
विज्ञापन
Mother Kalratri worshiped on the seventh day, the queues of devotees continued
चैत्र नवरात्र सोमवार को मां बेल्हा देवी के दर्शन को दरबार में पहुंचे श्रद्धालु। - फोटो : PRATAPGARH
विज्ञापन
प्रतापगढ़। 36 घंटे लॉकडाउन की पाबंदी हटने के बाद नवरात्र के सातवें दिन सोमवार को भक्तों ने दुर्गा के कालरात्रि स्वरूप का दर्शन- पूजन किया। नारियल, चुनरी, बताशा व फल आदि अर्पित कर भक्तों ने पूरे विधि-विधान से मां का पूजन-अर्चन किया। पौराणिक देवीधामों में सुबह से लेकर शाम तक दर्शन- पूजन का दौर चला। देवी मां के जयकारे से पूरा वातावरण गुंजायमान हो उठा। शहर से लेकर गांव तक भक्ति मय माहौल बना रहा।
Trending Videos

शहर के बेल्हादेवी धाम में भोर में महाआरती के बाद दर्शन- पूजन का क्रम शुरू हुआ। नवरात्र के सातवें दिन सुबह भीड़ कम रहीं। सुबह 10 बजे के बाद मंदिर परिसर में भीड़ में इजाफा हुआ। मंदिर प्रशासन की ओर से सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के लिए बार-बार कार्यकर्ता बैरिकेडिंग के समीप पहुंचकर अपील करते रहे। रानीगंज तहसील क्षेत्र के मां बाराही देवी धाम में दर्शन पूजन को लेकर की भीड़ लगी रहीं। भोर में महाआरती के बाद दर्शन- पूजन का क्रम शुरू हो गया। मगर सुबह 9 बजे के बाद भक्तों की कतार लग गई। मुख्य गेट से लेकर प्रवेश द्वार तक भक्तों की कतार लगी रहीं।
विज्ञापन
विज्ञापन

सोशल डिस्टेसिंग के बीच भक्तों ने दर्शन पूजन किया। देरशाम तक दर्शन- पूजन को लेकर भक्तों की कतार लगी रहीं। पंडा भोला गिरि, विनय गिरि ने बताया कि कोविड नियमों के तहत भक्तों को दर्शन करने की अपील की जा रही है। ताकि संक्रमण से बचाव करते हुए दर्शन- पूजन किया जा सके।
पहले देवी धामों में टेका मत्था, प्रत्याशियों ने फिर किया मतदान
प्रत्याशियों ने पहले देवीधामों में विधि- विधान से मां का दर्शन- पूजन किया। इसके बाद फिर बूथ पर पहुंचकर मतदान किया। इससे देवीधामों में काफी भीड़ रही। जीत के लिए मन्नतें मांगीं। चढ़ावा भी चढ़ाया।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed