{"_id":"697b9cf150f32fb71f0faa5c","slug":"pipeline-bursts-again-in-medical-college-patients-thirst-for-water-pratapgarh-news-c-262-1-ptp1003-158102-2026-01-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Pratapgarh News: मेडिकल कॉलेज में फिर फटी पाइपलाइन, पानी को तरसे मरीज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Pratapgarh News: मेडिकल कॉलेज में फिर फटी पाइपलाइन, पानी को तरसे मरीज
विज्ञापन
विज्ञापन
मेडिकल कॉलेज के पुरुष अस्पताल में एक माह के भीतर दूसरी बार पाइपलाइन फटने के कारण बृहस्पतिवार को भी पानी की किल्लत बनी रही। मरीजों, तीमारदारों और कर्मचारियों को पानी की समस्या से जूझना पड़ा। हालांकि टैंकर के जरिये पानी उपलब्ध कराया गया। बावजूद इसके लोगों को परेशानी हुई।
पुरुष अस्पताल स्थित पांच मंजिला भवन में पेयजल आपूर्ति के लिए नलकूप लगा है। आपूर्ति के दौरान बीते साल कई बार पाइपलाइन फट चुकी है। वहीं, जनवरी में दूसरी बार हॉस्टल के पास पाइपलाइन फटने से मरीजों, तीमारदार और स्वास्थ्य कर्मियों को परेशानी हुई। अस्पताल में पानी की समस्या को देखते हुए सीएमएस ने दो दिनों के भीतर सात टैंकर पानी मंगवाए थे। टैंकर से ग्राउंड फ्लोर पर ही पानी उपलब्ध हो पा रहा है। इससे वार्ड में भर्ती मरीजों को परेशान होना पड़ रहा है।
शौचालयों में पानी न होने के कारण मरीजों को खासी दिक्कत हो रही है। सीएमएस डॉ.रमेश पांडेय ने कहा कि रविवार तक पाइपलाइन को ठीक कराकर पानी की आपूर्ति करने का पूरा प्रयास किया जा रहा है। प्राचार्य डॉ. राजेश कुमार चतुर्वेदी ने कहा कि बार-बार पाइपलाइन फटने की समस्या हो रही है। पाइपलाइन बदलवाने का प्रयास किया जाएगा।
बोले मरीज
टैंकर से पानी लाने के लिए पांच बोतल रखे हैं। टैंकर से बोतल में पानी लेकर मरीज को दिया जाता है। पीने का पानी बाजार से खरीदना पड़ रहा है। - सुरेंद्र यादव, सुखपाल नगर
--
वार्ड के शौचालय में पानी न आने के कारण मरीजों को परेशान होना पड़ रहा है। जिससे उन्हें शौचालय जाने में भी दिक्कत हो रही है।
- अजय कुमार पितईपुर, मानधाता
Trending Videos
पुरुष अस्पताल स्थित पांच मंजिला भवन में पेयजल आपूर्ति के लिए नलकूप लगा है। आपूर्ति के दौरान बीते साल कई बार पाइपलाइन फट चुकी है। वहीं, जनवरी में दूसरी बार हॉस्टल के पास पाइपलाइन फटने से मरीजों, तीमारदार और स्वास्थ्य कर्मियों को परेशानी हुई। अस्पताल में पानी की समस्या को देखते हुए सीएमएस ने दो दिनों के भीतर सात टैंकर पानी मंगवाए थे। टैंकर से ग्राउंड फ्लोर पर ही पानी उपलब्ध हो पा रहा है। इससे वार्ड में भर्ती मरीजों को परेशान होना पड़ रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
शौचालयों में पानी न होने के कारण मरीजों को खासी दिक्कत हो रही है। सीएमएस डॉ.रमेश पांडेय ने कहा कि रविवार तक पाइपलाइन को ठीक कराकर पानी की आपूर्ति करने का पूरा प्रयास किया जा रहा है। प्राचार्य डॉ. राजेश कुमार चतुर्वेदी ने कहा कि बार-बार पाइपलाइन फटने की समस्या हो रही है। पाइपलाइन बदलवाने का प्रयास किया जाएगा।
बोले मरीज
टैंकर से पानी लाने के लिए पांच बोतल रखे हैं। टैंकर से बोतल में पानी लेकर मरीज को दिया जाता है। पीने का पानी बाजार से खरीदना पड़ रहा है। - सुरेंद्र यादव, सुखपाल नगर
वार्ड के शौचालय में पानी न आने के कारण मरीजों को परेशान होना पड़ रहा है। जिससे उन्हें शौचालय जाने में भी दिक्कत हो रही है।
- अजय कुमार पितईपुर, मानधाता
