सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Pratapgarh News ›   Pratapgarh: The result will come tomorrow, the mahuli mandi built in the cantonment

प्रतापगढ़: कल आएंगे नतीजे, छावनी बनी महुली मंडी 

अमर उजाला ब्यूरो, प्रतापगढ़ Published by: विनोद सिंह Updated Tue, 21 May 2019 11:49 PM IST
विज्ञापन
Pratapgarh: The result will come tomorrow, the mahuli mandi built in the cantonment
security in mahuli mandi - फोटो : pratapgarh
विज्ञापन
चिलबिला स्थित महुली मंडी में मतगणना की सभी तैयारियां पूरी हो गई हैं। गुरुवार को सुबह आठ बजे से प्रारंभ होने वाली मतगणना स्थल की सुरक्षा अर्द्ध सैनिक बलों के हवाले रहेगी। सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू होगी और साढ़े आठ बजे तक रुझान आने लगेंगे। दोपहर 12 बजे तक परिणाम आने की उम्मीद जताई जा रही है।
Trending Videos


मतगणना स्थल पर भारी संख्या में अंदर और बाहर तैनात पैरामिलिट्री के जवान पल-पल पर नजर रखेंगे। महुली मंडी में सातों विधानसभा के लिए अलग-अलग पंडाल बनाए गए हैं। वाई-फाई से लैस पंडालों में तैनात रहने वाले आरओ और एआरओ के  काउंटर छोड़ने पर रोक लगा दी गई है। 
विज्ञापन
विज्ञापन


प्रतापगढ़ संसदीय सीट और कौशांबी आंशिक के कुंडा और बाबागंज विधानसभाओं के मतों की गणना गुरुवार को सुबह आठ बजे से प्रारंभ होगी। जिले के 2616 बूथों पर होने वाली गणना के लिए विधानसभावार पंडाल बनाए गए हैं। सभी पंडालों में वाईफाई की सुविधा भी दी गई है। मतगणना स्थल पर जगह-जगह पुलिस, पीएसी और पैरामिलिट्री के जवान तैनात रहेंगे। अभिकर्ता और कर्मचारियों को निर्धारित गेट से ही प्रवेश करना होगा।

सुरक्षा घेरा इतना कड़ा होगा कि एक विधानसभा के अभिकर्ता दूसरे विधानसभा के पंडालों में दस्तक नहीं दे पाएंगे। मतगणना स्थल पर एसपी के साथ ही तीन कंपनी पैरामिलिट्री, 3 एएसपी, छह सीओ और 12 कोतवाल के साथ ही लगभग 700 पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। इसके अलावा खुफिया विभाग के जवान सादे ड्रेस में जगह-जगह मौजूद रहेंगे। प्रवेश द्वार पर मेटल डिटेक्टर से गहन तलाशी के बाद ही अंदर लोग प्रवेश कर सकेंगे। 
 

ख़ास आपके लिए:- लोकसभा चुनाव नतीजे: आपके शहर में कौन आगे, कौन पीछे...पल-पल का हाल सीधे आपके मोबाइल पर


पंडाल में घुसने के लिए करनी होगी मशक्कत
गुरुवार की सुबह से होने वाली मतगणना के लिए सातों विधानसभा के अलग-अलग पंडाल बनाए गए हैं। एक पंडाल से दूसरे में जाना आसान नहीं होगा। बल्लियां इस प्रकार लगाई गई हैं कि कोई व्यक्ति तेजी से प्रवेश नहीं कर पाएगा, बल्कि उसे राउंड लगाने के बाद ही अंदर प्रवेश मिलेगा। 

200 मीटर की परिधि में नहीं दिखाई पड़ेगा कोई 
महुली मंडी में प्रवेश द्वार के दो सौ मीटर की परिधि में कोई दिखाई नहीं पड़ेगा। प्रवेश द्वार पर भारी संख्या में तैनात फोर्स भीड़ को दूर रखेगी। जिससे बाहर शोरशराबा न हो सके।

चिलबिला से मंडी तक लगेंगे तीन बैरियर 
चिलबिला चौराहे से महुली मंडी की दूरी महज पांच सौ मीटर है। मगर इतनी दूरी में तीन बैरियर लगाए जा रहे हैं। पट्टी की ओर से आने वाले वाहनों को रोका दिया जाएगा। जबकि इधर से जाने वाले कर्मचारियों को पैदल ही जाना होगा। 

गुरुवार को बंद रहेगा चिलबिला-पट्टी मार्ग
गुरुवार को महुली मंडी में मतगणना के चलते चिलबिला-पट्टी मार्ग बंद रहेगा। इससे पट्टी की तरफ जाने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। इससे जेल रोड क्रासिंग से रखहा बाजार को जोडने वाले खीरीवीर मार्ग पर वाहनों का आवागमन अधिक रहेगा।

मतगणना स्थल पर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। सुरक्षा के व्यापक बंदोबस्त किए गए हैं। सीओ, और कोतवाल को समय से पहुंचने को कहा गया है। 
अवनीश मिश्र, एएसपी, पूर्वी।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed