{"_id":"56db23c14f1c1b242d8b4b92","slug":"railway-news","type":"story","status":"publish","title_hn":"रेेलवे आरक्षण फार्म में नागरिकता लिखना हुआ अनिवार्य","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
रेेलवे आरक्षण फार्म में नागरिकता लिखना हुआ अनिवार्य
अमर उजाला ब्यूरो प्रतापगढ़
Updated Sat, 05 Mar 2016 11:54 PM IST
विज्ञापन

pratapgarh
विज्ञापन
अतिथि देवो भव: के भाव को सार्थक करने के लिए रेलवे ने एक पहल की है। ट्रेनों में सफर करने वाले विदेशी पर्यटकों का पूरा ब्यौरा अब ऑनलाइन होगा। इसके लिए आरक्षण फार्म के प्रारूप में अमूलचूल परिवर्तन किया गया है। फार्म के नए प्रारूप में नागरिकता का नया कॉलम बनाया गया है। इसमें हर मुसाफिर को अपनी नागरिकता को लिखना होगा। इससे देश में घूमने वाले विदेशी और स्वदेशी यात्रियों का आंकड़ा मिलने भी आसानी होगी।
इसके साथ ही सीनियर सिटीजन के प्रारूप में भी बदलाव करते हुए आधार कार्ड और मोबाइल नंबर का उल्लेख करना अनिवार्य कर दिया गया है। हालांकि इसके पहले मोबाइल का कालम था, मगर लोग नंबर लिखना जरूरी नहीं समझते थे। मगर इसको लिखना जरूरी कर दिया गया है। रेलवे बजट में हुई इस घोषणा को रेलवे वाणिज्य विभाग लखनऊ डिवीजन ने अमली जामा पहनने का काम शुरू कर दिया है। साथ ही आधार कार्ड के लिए नया कॉलम बना दिया गया है। डिप्टी सीआरएस इनामुल अंसारी ने बताया कि आरक्षण प्रोफार्म में नागरिकता का कॉलम बढ़ा दिया गया है। अब हर मुसाफिर को अपनी नागरिकता लिखनी होगी। सीनियर सिटीजन का लाभ लेने वालों के लिए आधार कॉर्ड और मोबाइल नंबर लिखना जरूरी कर दिया गया है।

Trending Videos
इसके साथ ही सीनियर सिटीजन के प्रारूप में भी बदलाव करते हुए आधार कार्ड और मोबाइल नंबर का उल्लेख करना अनिवार्य कर दिया गया है। हालांकि इसके पहले मोबाइल का कालम था, मगर लोग नंबर लिखना जरूरी नहीं समझते थे। मगर इसको लिखना जरूरी कर दिया गया है। रेलवे बजट में हुई इस घोषणा को रेलवे वाणिज्य विभाग लखनऊ डिवीजन ने अमली जामा पहनने का काम शुरू कर दिया है। साथ ही आधार कार्ड के लिए नया कॉलम बना दिया गया है। डिप्टी सीआरएस इनामुल अंसारी ने बताया कि आरक्षण प्रोफार्म में नागरिकता का कॉलम बढ़ा दिया गया है। अब हर मुसाफिर को अपनी नागरिकता लिखनी होगी। सीनियर सिटीजन का लाभ लेने वालों के लिए आधार कॉर्ड और मोबाइल नंबर लिखना जरूरी कर दिया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन