{"_id":"56db20e14f1c1b032d8b4cdd","slug":"train-accident-news","type":"story","status":"publish","title_hn":"दांदूपुर के पास पलटने से बची जनता एक्सप्रेस","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
दांदूपुर के पास पलटने से बची जनता एक्सप्रेस
अमर उजाला ब्यूरो प्रतापगढ़
Updated Sat, 05 Mar 2016 11:39 PM IST
विज्ञापन

pratapgarh
विज्ञापन
देहरादून से वाराणसी जा रही जनता एक्सप्रेस शनिवार को दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल-बाल बची। दांदूपुर और गौरा रेलवे स्टेशन के बीच गेट नंबर 884/9/8 पर रेलवे लाइन दो टुकड़ों में बंट गई थी। की-मैन ने इसकी जानकारी होने पर दौड़ते हुए सामने से आ रही जनता एक्सप्रेस को लाल झंडी दिखाकर रोक लिया। जिससे बड़ा हादसा टल गया। इस घटना से प्रतापगढ़-वाराणसी रेल मार्ग 45 मिनट तक ठप रहा।
देहरादून से वाराणसी जा रही 4266 जनता एक्सप्रेस दांदूपुर रेलवे स्टेशन से 3.25 पर छूटने के बाद गौरा के लिए रवाना हुई। वह रूपीपुर गांव के पास पहुंचने वाली ही थी कि तभी कीमैन राजाराम लाल झंडी लेकर भागता हुआ आया और ट्रेन को रोकने के लिए इशारा करने लगा। चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोक दिया। कीमैन ने चालक को पटरी टूटने की जानकारी दी। साथ ही उसने पीडब्ल्यूआई को भी इससे अवगत कराया। कुछ देर बाद गैंगमैनों को लेकर मौके पर पहुंचे पीडब्ल्यूआई ने पटरी की मरम्मत कराई। घटना के चलते करीब 45 मिनट तक इस रूट पर आवागमन बाधित रहा। इसके चलते अमृतसर से हावड़ा जाने वाली पंजाब मेल पृथ्वीगंज और रूट डायवर्ट करके पहुंची गाड़ी संख्या 12238 दांदूपुर में खड़ी रही। दांदूपुर स्टेशन मास्टर आरपी सिंह ने बताया कि ट्रैक टूटने की जानकारी होने पर विभाग ने सक्रियता बरतते हुए ट्रैक की मरम्मत कर ट्रेनों का संचालन शुरू कराया। इससे 45 मिनट तक मार्ग बाधित रहा।
यह तो संयोग था कि कीमैन ट्रैक का निरीक्षण करते हुए आ रहा था और उसने रूपीपुर गांव के पास टूटी पटरी को समय रहते हुए देख लिया। अगर जरा सी भी देर हो जाती तो बड़ा हादसा हो जाता। दांदूपुर से छूटने के बाद जनता का स्टापेज मुंगराबादशाहपुर में है। बीच रास्ते में गौरा और सुवंसा दो रेलवे स्टेशन पड़ते हैं। यहां पर जनता का स्टॉपेज नहीं है। स्टॉपेज न होने से ट्रेन की स्पीड भी ठीक-ठाक रहती है। ऐसे में टूटी पटरी से ट्रेन के गुजरते समय हादसे की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता है। एडीईएन अर्जुन सिंह ने बताया कि ट्रैक फ्रैक्चर हो गया था। उसको समय से दुरुस्त करा दिया गया।

Trending Videos
देहरादून से वाराणसी जा रही 4266 जनता एक्सप्रेस दांदूपुर रेलवे स्टेशन से 3.25 पर छूटने के बाद गौरा के लिए रवाना हुई। वह रूपीपुर गांव के पास पहुंचने वाली ही थी कि तभी कीमैन राजाराम लाल झंडी लेकर भागता हुआ आया और ट्रेन को रोकने के लिए इशारा करने लगा। चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोक दिया। कीमैन ने चालक को पटरी टूटने की जानकारी दी। साथ ही उसने पीडब्ल्यूआई को भी इससे अवगत कराया। कुछ देर बाद गैंगमैनों को लेकर मौके पर पहुंचे पीडब्ल्यूआई ने पटरी की मरम्मत कराई। घटना के चलते करीब 45 मिनट तक इस रूट पर आवागमन बाधित रहा। इसके चलते अमृतसर से हावड़ा जाने वाली पंजाब मेल पृथ्वीगंज और रूट डायवर्ट करके पहुंची गाड़ी संख्या 12238 दांदूपुर में खड़ी रही। दांदूपुर स्टेशन मास्टर आरपी सिंह ने बताया कि ट्रैक टूटने की जानकारी होने पर विभाग ने सक्रियता बरतते हुए ट्रैक की मरम्मत कर ट्रेनों का संचालन शुरू कराया। इससे 45 मिनट तक मार्ग बाधित रहा।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह तो संयोग था कि कीमैन ट्रैक का निरीक्षण करते हुए आ रहा था और उसने रूपीपुर गांव के पास टूटी पटरी को समय रहते हुए देख लिया। अगर जरा सी भी देर हो जाती तो बड़ा हादसा हो जाता। दांदूपुर से छूटने के बाद जनता का स्टापेज मुंगराबादशाहपुर में है। बीच रास्ते में गौरा और सुवंसा दो रेलवे स्टेशन पड़ते हैं। यहां पर जनता का स्टॉपेज नहीं है। स्टॉपेज न होने से ट्रेन की स्पीड भी ठीक-ठाक रहती है। ऐसे में टूटी पटरी से ट्रेन के गुजरते समय हादसे की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता है। एडीईएन अर्जुन सिंह ने बताया कि ट्रैक फ्रैक्चर हो गया था। उसको समय से दुरुस्त करा दिया गया।