{"_id":"68c4772a0a46a845ce012ca7","slug":"inspector-and-head-constable-line-present-raebareli-news-c-101-1-slko1031-140806-2025-09-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Raebareli News: दरोगा और मुख्य आरक्षी लाइन हाजिर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Raebareli News: दरोगा और मुख्य आरक्षी लाइन हाजिर
संवाद न्यूज एजेंसी, रायबरेली
Updated Sat, 13 Sep 2025 01:10 AM IST
विज्ञापन

विज्ञापन
रायबरेली। लापरवाही पर एसपी डॉ. यशवीर सिंह ने शुक्रवार को दरोगा और मुख्य आरक्षी को लाइन हाजिर कर दिया। कई पुलिसकर्मियों के कार्य क्षेत्र में बदलाव किया।
नसीराबाद थाने में तैनात उपनिरीक्षक वीरेंद्र सिंह और ऊंचाहार कोतवाली में तैनात मुख्य आरक्षी विनोद कुमार को लाइन हाजिर किया गया। इसके अलावा निरीक्षक एवं वीआईपी सेल प्रभारी प्रताप सिंह को अतिरिक्त निरीक्षक सदर कोतवाली बनाया गया है।
उपनिरीक्षक सौरभ मलिक ऊंचाहार से शिवगढ़, संजय कुमार पाठक को पुलिस लाइन से शिवगढ़, जितेंद्र पांडेय, धीरेंद्र बहादुर सिंह को पुलिस लाइन से बछरावां, लल्लूराम सिंह, बिजेंद्र सिंह यादव को पुलिस लाइन से नसीराबाद, संजय कुमार सिंह, मो. असलम रिजवी को पुलिस लाइन से गुरुबखशगंज, अशरफ अली खां को पुलिस लाइन से डीह थाने भेजा गया है।

Trending Videos
नसीराबाद थाने में तैनात उपनिरीक्षक वीरेंद्र सिंह और ऊंचाहार कोतवाली में तैनात मुख्य आरक्षी विनोद कुमार को लाइन हाजिर किया गया। इसके अलावा निरीक्षक एवं वीआईपी सेल प्रभारी प्रताप सिंह को अतिरिक्त निरीक्षक सदर कोतवाली बनाया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
उपनिरीक्षक सौरभ मलिक ऊंचाहार से शिवगढ़, संजय कुमार पाठक को पुलिस लाइन से शिवगढ़, जितेंद्र पांडेय, धीरेंद्र बहादुर सिंह को पुलिस लाइन से बछरावां, लल्लूराम सिंह, बिजेंद्र सिंह यादव को पुलिस लाइन से नसीराबाद, संजय कुमार सिंह, मो. असलम रिजवी को पुलिस लाइन से गुरुबखशगंज, अशरफ अली खां को पुलिस लाइन से डीह थाने भेजा गया है।