दिनदहाड़े युवक की हत्या: जमानत पर जेल से बाहर आया था बेटे का हत्यारोपी, बाप ने गोली मारकर ले लिया बदला
पुलिस ने बताया कि अकरम के बेटे की एक साल पहले गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में आरिफ जेल में बंद था। वह कुछ दिन पहले ही जमानत पर बाहर आया है। सोमवार को अकरम ने आरिफ को गोली मारकर हत्या कर दी।

विस्तार
बिलासपुर के ग्राम सकटुआ निवासी कैंटर चालक आरिफ अंसारी (30) की दिनदहाड़े गोलियां बरसा कर हत्या कर दी गई। आरिफ गांव भैंसिया निवासी फरजंद अली के बेटे शाजिम की हत्या में आरोपी था। वह दो मार्च 2022 को जमानत पर जेल से बाहर आया था। पुलिस ने फरजंद अली और उसके दूसरे बेटे राजिम के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है।

मृतक के भाई नाजिम हुसैन का कहना है कि शाजिम की हत्या 18 दिसंबर 2021 में हुई थी। भाई आरिफ अंसारी को उस मामले में नामजद किया गया था। तभी से फरजंद अली आरिफ से रंजिश मानने लगा था। सोमवार की दोपहर करीब 1:30 बजे आरिफ गांव भैंसिया निवासी हाजी लियाकत अली के घर 11वीं की नियाज की दावत खाने गया था।
दावत में उसका एक युवक से विवाद हो गया। दावत में फरजंद अली और उसका बेटा राजिम भी मौजूद था। नाजिम हुसैन का कहना है कि बाद में लियाकत हुसैन के घर के सामने सकटुआ-भैंसिया ज्वालापुर रोड पर फरजंद अली उसके भाई आरिफ पर तमंचे से गोलियां बरसाने लगा।
साथ मौजूद फरजंद के बेटे राजिम ने भी गोलियां चलाईं। सिर और कोख में गोली लगने से आरिफ की मौत हो गई। शाम को एसपी राजेश द्विवेदी भी गांव पहुंचे। उन्होंने सीओ रवि खोकर से मामले की जानकारी लेकर हत्यारोपियों की जल्द गिरफ्तारी के निर्देश दिए हैं। एसपी ने बताया कि आरिफ गैंगस्टर एक्ट में भी निरुद्ध था।
हत्यारोपियों की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमें गठित
पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने ग्राम भैंसिया ज्वालापुर पहुंचकर आरिफ अंसारी की हत्या के मामले में जांच की। उन्होंने पुलिस क्षेत्राधिकार रवि खोखर को निर्देश दिए कि वह तुरंत ही घटना को अंजाम देने वाले लोगों को गिरफ्तार करें।
एसपी ने कोतवाली प्रभारी नवाब सिंह, ईसानगर चौकी प्रभारी राजीव कुमार त्रिपाठी, कोतवाली के दरोगा रामवीर सिंह के नेतृत्व में तीन टीमें हत्यारोपियों को गिरफ्तार करने के लिए गठित कीं। तीनों टीमें हत्या आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए सोमवार की रातभर संदिग्ध स्थानों पर दबिश देती रहीं।