{"_id":"68d58ca9d60c0789a806b254","slug":"dengue-chikungunya-viral-and-typhoid-attack-simultaneously-saharanpur-news-c-30-1-sah1001-159472-2025-09-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Saharanpur News: एक साथ डेंगू, चिकनगुनिया, वायरल और टायफाइड की मार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Saharanpur News: एक साथ डेंगू, चिकनगुनिया, वायरल और टायफाइड की मार
संवाद न्यूज एजेंसी, सहारनपुर
Updated Fri, 26 Sep 2025 12:46 AM IST
सार
सहारनपुर में बदलते मौसम के कारण डेंगू, चिकनगुनिया और वायरल बुखार के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। सरकारी और निजी अस्पतालों में रोजाना बड़ी संख्या में मरीज पहुंच रहे हैं। विशेषज्ञों ने बीमारी बढ़ने की आशंका जताई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
विस्तार
सहारनपुर। बदलता मौसम छोटे और बड़ों को बीमार बना रहा है। एक साथ डेंगू, चिकनगुनिया, वायरल और टायफाइड ने लोगों को चपेट में ले लिया है। बीमारी रोग प्रतिरोधक क्षमता को प्रभावित कर रहा है। आलम यह है कि सरकारी और निजी अस्पतालों की ओपीडी में रोजाना बीमार पहुंच रहे हैं।
15 अगस्त से अब तक जिले में डेंगू के 34 केस सामने आ चुके हैं। अगस्त के मुकाबले सितंबर में अधिक केस मिल रहे हैं। हर दिन इक्का-दुक्का मामला सामने आ रहा है। मरीजों को अस्पतालों में भर्ती होने की नौबत आ रही है। राजकीय मेडिकल कॉलेज और एसबीडी जिला अस्पताल में बनाए गए डेंगू वार्ड में अब तक 15 से अधिक मरीज भर्ती किए जा चुके हैं। हालांकि राहत की बात यह है कि यह सभी ठीक हो गए। यह बीमारी 25 से 35 डिग्री सेल्सियस के बीच फैलती है। इसलिए विशेषज्ञ चिकित्सकों का मानना है कि मौजूदा तापमान के हिसाब से अगले दिनों में बीमारी और भी बढ़ जाएगी। वायरल बुखार और टायफाइड के मरीजों की कोई गिनती नहीं है। आए दिन सरकारी और निजी अस्पतालों में मरीज बड़ी संख्या में पहुंच रहे। चिकनगुनिया ने भी लोगों का शरीर तोड़ दिया है। अब तक आठ से अधिक मामले आ चुके हैं।
-- -- --
-- ऐसे करें बचाव
- ज्यादा ठंडी चीजें खाने से बचें
- धूप से बचने के लिए मास्क का प्रयोग करें
- पेय पदार्थ का सेवन ज्यादा करें।
- अपने आसपास साफ-सफाई करें।
- समय-समय पर कूलरों की सफाई करें।
15 अगस्त से अब तक जिले में डेंगू के 34 केस सामने आ चुके हैं। अगस्त के मुकाबले सितंबर में अधिक केस मिल रहे हैं। हर दिन इक्का-दुक्का मामला सामने आ रहा है। मरीजों को अस्पतालों में भर्ती होने की नौबत आ रही है। राजकीय मेडिकल कॉलेज और एसबीडी जिला अस्पताल में बनाए गए डेंगू वार्ड में अब तक 15 से अधिक मरीज भर्ती किए जा चुके हैं। हालांकि राहत की बात यह है कि यह सभी ठीक हो गए। यह बीमारी 25 से 35 डिग्री सेल्सियस के बीच फैलती है। इसलिए विशेषज्ञ चिकित्सकों का मानना है कि मौजूदा तापमान के हिसाब से अगले दिनों में बीमारी और भी बढ़ जाएगी। वायरल बुखार और टायफाइड के मरीजों की कोई गिनती नहीं है। आए दिन सरकारी और निजी अस्पतालों में मरीज बड़ी संख्या में पहुंच रहे। चिकनगुनिया ने भी लोगों का शरीर तोड़ दिया है। अब तक आठ से अधिक मामले आ चुके हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
- ज्यादा ठंडी चीजें खाने से बचें
- धूप से बचने के लिए मास्क का प्रयोग करें
- पेय पदार्थ का सेवन ज्यादा करें।
- अपने आसपास साफ-सफाई करें।
- समय-समय पर कूलरों की सफाई करें।