सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Saharanpur News ›   Hindu-Muslim unity

हिंदू मुस्लिम एकता पर जोर

ब्यूरो/अमर उजाला, सहारनपुर Updated Sun, 17 Apr 2016 01:03 AM IST
विज्ञापन
Hindu-Muslim unity
political - फोटो : अमर उजाला ब्यूरो
loader
Trending Videos
सहारनपुर/बेहट में सपा के राष्ट्रीय महासचिव मोहम्मद अरशद खान ने कहा कि हिंदू और मुस्लिम समाज रूपी साइकिल के दो पहिए हैं। इनमें से यदि एक भी पहिया निकल जाए तो साइकिल नहीं चलेगी।
Trending Videos


इसी प्रकाश हिंदू मुस्लिम एकता के बगैर देश नहीं चल सकता। आरएसएस और भाजपा जैसी सांप्रदायिक ताकतों को रोकने के लिए समाज को एकजुट होना है।

शनिवार को हकीकत नगर स्थित रामलीला ग्राउंड पर आयोजित सद्भावना सम्मेलन में उन्होंने कहा कि देश में सांप्रदायिकता फैलाने वालों के मंसूबों को सपा कार्यकर्त्ता पूरा नहीं होने देंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन


उन्होंने नीरपाल सिंह को उत्तर प्रदेश खादी ग्रामोद्योगिक वस्तु क्रय और विपणन संघ का निदेशक मनोनीत किए जाने पर सपा हाईकमान का आभार जताया।

श्रम राज्यमंत्री मोहम्मद अब्बास और एमएलसी उमर अली खान ने कहा कि भाजपा और बसपा दोनों एक ही थैली के चट्टे बट्टे हैं। भाजपा जहां धर्म के नाम पर जनता को गुमराह करके नफरत की राजनीति करना चाहती है वहीं बसपा दलितों केे गुमराह कर अपना स्वार्थ सिद्ध करती है।

उत्तर प्रदेश सहकारी खादी ग्रामोद्योगिक वस्तु क्रय और विपणन संघ के चेयरमैन योगेंद्र नारायण पांडे और वीरेश शांडिल्य ने सपा सरकार की उपलब्धियों केे गिनाया।  संयोजक नीरपाल सिंह ने सभी अतिथियों का शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया।

अध्यक्षता सपा जिलाध्यक्ष मजाहिर हसन मुखिया ने की। युवजन सभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चंद्रशेखर यादव, फैजानुर्रहमान, अब्दुल वाहिद, किरनपाल मुखिया, मोहम्मद हुसैन जिलानी, महफूज अंसारी, प्रवीण बांदूखेड़ी, कोमल पंवार, शिवम रोहिला, अनुज मदनूकी, सपन कुमार, योगेश शर्मा, तरुण मलिक, अरविंद मलिक, डॉ. रफत खान, मतलूब प्रधान, केपी सिंह, मांगेराम प्रधान, गुल मोहम्मद, प्रवीन राठी आदि रहे।

उधर, बेहट के साढ़ौली कदीम गांव में आयोजित सद्भावना सम्मेलन में सपा के राष्ट्रीय महासचिव मो. अरशद खान ने कहा कि भगवान श्रीराम जैसा बेटा, माता सीता जैसी पत्नी और लक्ष्मण एवं भरत जैसा भाई सभी धर्मों को मिल जाए, तो समाज को जाति और धर्म के नाम तोड़ा नहीं जा सकेगा।

उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने लोगों को जनधन योजना के तहत के 15 लाख रुपये मुफ्त में देने और काला धन वापस लाकर गरीबी मिटाने का झूठा सपना दिखाकर सत्ता हथियाई। सपा सरकार की उपलब्धियां गिनाई।

राज्य मंत्री चौधरी अब्बास और राज्यमंत्री का दर्जा प्राप्त योगेंद्र पांडेय, एमएलसी उमर अली खान ने भी सपा सरकार की उपलब्धियां गिनाई और 2017 में सपा को वोट देने की अपील की। आयोजक ठाकुर किरणपाल रहे। अध्यक्षता धर्मवीर सिंह और संचालन मान सिंह वर्मा ने किया। नीरपाल, लाखन सिंह, राव केसर सलीम, प्रधान नवाब, स्वराज राणा, मिर्जा अब्दुल खालिक रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed