{"_id":"571292d24f1c1b326e4a6ea2","slug":"students","type":"story","status":"publish","title_hn":"छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया
ब्यूरो/अमर उजाला, सहारनपुर
Updated Sun, 17 Apr 2016 01:00 AM IST
विज्ञापन

Students awarded
- फोटो : अमर उजाला ब्यूरो
सहारनपुर के सरस्वती विहार सीनियर सेकेंड्री स्कूल में विभिन्न क्षेत्रों में उत्तम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया।
शनिवार को स्कूल में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ भारतीय संस्कृति के अनुसार हवन यज्ञ से किया गया। मुख्य अतिथि पदमश्री भारत भूषण, भाजपा नगर अध्यक्ष हेमंत अरोड़ा, प्रबंध समिति अध्यक्ष अशोक चावला, प्रधानाचार्य प्रवेश कुमार, संदीप राणा और कंचन सेठी ने किया।
बच्चों ने स्वागत गीत से अतिथियों का स्वागत किया। अध्यक्ष पवन गुप्ता और केएल अरोड़ा ने फूलों का गुलदस्ता एवं प्रतीक चिह्न देकर अतिथियों को सम्मानित किया।
कार्यक्रम की अग्रिम श्रृंखला में उत्तम अंक प्राप्तकर्ता और शत प्रतिशत उपस्थिति वाले छात्रों को पुरस्कृत किया गया। कक्षा नौ अ में अंशुम, इतिका, राघव, लक्ष्य, विशाल, कक्षा नौ डी में पूजा, कक्षा नौ सी में आरती,, कक्षा दस में आस्था, कक्षा 11 में भावना को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
विज्ञान वर्ग में सान्या प्रथम, भावना द्वितीय, वंश तृतीय, वाणिज्य वर्ग में वर्तिका प्रथम, दिव्या द्वितीय, रिया तृतीय, कक्षा नौ में रामांश प्रथम, इतिका द्वितीय, प्रेम राय और अक्षी तृतीय स्थान पर रहे। योगाचार्य पद्मश्री भारत भूषण ने गायत्री मंत्र की महत्त्व पर प्रकाश डाला। संचालन मेघा ने किया। मंच संचालन राखी जैन और हिमानी चावला ने किया। संदीप राणा, कंचन सेठी, नीना, अमित रहे।
विज्ञापन

Trending Videos
शनिवार को स्कूल में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ भारतीय संस्कृति के अनुसार हवन यज्ञ से किया गया। मुख्य अतिथि पदमश्री भारत भूषण, भाजपा नगर अध्यक्ष हेमंत अरोड़ा, प्रबंध समिति अध्यक्ष अशोक चावला, प्रधानाचार्य प्रवेश कुमार, संदीप राणा और कंचन सेठी ने किया।
बच्चों ने स्वागत गीत से अतिथियों का स्वागत किया। अध्यक्ष पवन गुप्ता और केएल अरोड़ा ने फूलों का गुलदस्ता एवं प्रतीक चिह्न देकर अतिथियों को सम्मानित किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
कार्यक्रम की अग्रिम श्रृंखला में उत्तम अंक प्राप्तकर्ता और शत प्रतिशत उपस्थिति वाले छात्रों को पुरस्कृत किया गया। कक्षा नौ अ में अंशुम, इतिका, राघव, लक्ष्य, विशाल, कक्षा नौ डी में पूजा, कक्षा नौ सी में आरती,, कक्षा दस में आस्था, कक्षा 11 में भावना को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
विज्ञान वर्ग में सान्या प्रथम, भावना द्वितीय, वंश तृतीय, वाणिज्य वर्ग में वर्तिका प्रथम, दिव्या द्वितीय, रिया तृतीय, कक्षा नौ में रामांश प्रथम, इतिका द्वितीय, प्रेम राय और अक्षी तृतीय स्थान पर रहे। योगाचार्य पद्मश्री भारत भूषण ने गायत्री मंत्र की महत्त्व पर प्रकाश डाला। संचालन मेघा ने किया। मंच संचालन राखी जैन और हिमानी चावला ने किया। संदीप राणा, कंचन सेठी, नीना, अमित रहे।