{"_id":"56f047b34f1c1b231bf14d28","slug":"farmer-died","type":"story","status":"publish","title_hn":"ढांग में दबे दो किसान, एक की मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
ढांग में दबे दो किसान, एक की मौत
अमर उजाला ब्यूरो/धनारी
Updated Tue, 22 Mar 2016 12:49 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन

Trending Videos
थाना क्षेत्र के गुरेठा गांव में सोमवार को ढांग गिरने से एक किसान और एक मजदूर मिट्टी में दब गए। इलाज के दौरान किसान ने दम तोड़ दिया, जबकि दूसरे की हालत स्थिर बताई गई है। दोनों घर की लिपाई के लिए मिट्टी निकालने गए थे। मरने वाले किसान के घर में कोहराम मच गया।
थाना क्षेत्र के आर्थल निवासी चंद्रकेश (45) पुत्र निरंजन सिंह अपने गांव के शरद यादव (20) पुत्र गजेंद्र सिंह व पुष्पेंद्र सिंह (17) पुत्र गजेंद्र सिंह घर की लिपाई करने के लिए डनलप लेकर रविवार को गुरेठा गये थे। गुरेठा का मजरा कोढन के घेर के रास्ते की सड़क किनारे गहरी खाई में चंद्रकेश और शरद मिट्टी खोदने लगे।
तभी अचानक ढांग भरभरा कर उनके ऊपर गिर गई। बाहर खड़े पुष्पेंद्र ने शोर मचा दिया। आवाज सुनकर आसपास के किसानों ने पहुंचकर मिट्टी हटाने में जुट गये। दोनों को बाहर निकाल लिया। घायलों को इलाज के लिए चंदौसी ले गये। जहां इलाज के दौरान घायल चंद्रकेश ने दम तोड़ दिया। किसान की मौत पर परिवार में कोहराम मच गया। मृतक को देखने के लिए हजारों की संख्या में ग्रामीण व रिश्तेदार मौके पर पहुंच गये।
थाना क्षेत्र के आर्थल निवासी चंद्रकेश (45) पुत्र निरंजन सिंह अपने गांव के शरद यादव (20) पुत्र गजेंद्र सिंह व पुष्पेंद्र सिंह (17) पुत्र गजेंद्र सिंह घर की लिपाई करने के लिए डनलप लेकर रविवार को गुरेठा गये थे। गुरेठा का मजरा कोढन के घेर के रास्ते की सड़क किनारे गहरी खाई में चंद्रकेश और शरद मिट्टी खोदने लगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
तभी अचानक ढांग भरभरा कर उनके ऊपर गिर गई। बाहर खड़े पुष्पेंद्र ने शोर मचा दिया। आवाज सुनकर आसपास के किसानों ने पहुंचकर मिट्टी हटाने में जुट गये। दोनों को बाहर निकाल लिया। घायलों को इलाज के लिए चंदौसी ले गये। जहां इलाज के दौरान घायल चंद्रकेश ने दम तोड़ दिया। किसान की मौत पर परिवार में कोहराम मच गया। मृतक को देखने के लिए हजारों की संख्या में ग्रामीण व रिश्तेदार मौके पर पहुंच गये।