{"_id":"652dfcaef7d78b105e0e3959","slug":"daughter-and-ae-of-pwd-had-murdered-woman-in-shahjahanpur-shocking-truth-revealed-from-chat-2023-10-17","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"गैरमर्द के लिए मां को मार डाला: चैट से सामने आया चौंकाने वाला सच, बेटी और PWD के एई ने की थी महिला की हत्या","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
गैरमर्द के लिए मां को मार डाला: चैट से सामने आया चौंकाने वाला सच, बेटी और PWD के एई ने की थी महिला की हत्या
अमर उजाला नेटवर्क, शाहजहांपुर
Published by: शाहरुख खान
Updated Tue, 17 Oct 2023 08:47 AM IST
विज्ञापन
सार
शाहजहांपुर में करीब ढाई महीने पहले हुई महिला की हत्या में उसकी बेटी और पीडब्ल्यूडी का एई गिरफ्तार किया गया है। अवैध संबंधों के विरोध पर दोनों ने ढाई महीने पहले वारदात को अंजाम दिया था। महिला की बेटी राकेश कुमार के घर खाना बनाने जाती थी। दोनों में संबंध हो गए थे। पता चलने पर मां ने आपत्ति की थी। इसलिए उन्हें रास्ते से हटाने के लिए दोनों ने योजना बनाई।

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
- फोटो : अमर उजाला
विस्तार
शाहजहांपुर के डीएम कंपाउंड के एक मकान में करीब ढाई महीने पहले हुई महिला की हत्या में पीडब्ल्यूडी के सहायक अभियंता (एई) राकेश कुमार को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया गया। उसके महिला की बेटी से अवैध संबंध थे। इसका विरोध करने पर ही महिला को रास्ते से हटाया गया। बेटी को भी साथ में गिरफ्तार किया गया है।
महिला का शव 28 जुलाई को कमरे में पड़ा मिला था। सिर पर किसी भारी चीज से प्रहार किया गया था। चेहरे व हाथ पर तेजाब से जलाने के निशान भी मिले थे। इस मामले में महिला के बेटे की ओर से मुकदमा दर्ज कराया गया था।
विवेचना के दौरान महिला की बेटी के शक के दायरे में आने पर पुलिस ने सर्विलांस के जरिये भी पड़ताल की। तब हापुड़ के थाना बाबूगंढ़ के गांव सिकंदरपुर काकोड़ी के रहने वाले एई राकेश कुमार का नाम सामने आया।
एसपी सिटी सुनील जायसवाल ने बताया कि महिला की बेटी राकेश कुमार के घर खाना बनाने जाती थी। दोनों में संबंध हो गए थे। पता चलने पर मां ने आपत्ति की थी। इसलिए उन्हें रास्ते से हटाने के लिए दोनों ने योजना बनाई। इसके मुताबिक महिला जब कमरे में सोने गई तभी बेटी के बताने पर आए राकेश ने कमरे में जाकर उनकी हत्या कर दी।
विज्ञापन

Trending Videos
महिला का शव 28 जुलाई को कमरे में पड़ा मिला था। सिर पर किसी भारी चीज से प्रहार किया गया था। चेहरे व हाथ पर तेजाब से जलाने के निशान भी मिले थे। इस मामले में महिला के बेटे की ओर से मुकदमा दर्ज कराया गया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
विवेचना के दौरान महिला की बेटी के शक के दायरे में आने पर पुलिस ने सर्विलांस के जरिये भी पड़ताल की। तब हापुड़ के थाना बाबूगंढ़ के गांव सिकंदरपुर काकोड़ी के रहने वाले एई राकेश कुमार का नाम सामने आया।
एसपी सिटी सुनील जायसवाल ने बताया कि महिला की बेटी राकेश कुमार के घर खाना बनाने जाती थी। दोनों में संबंध हो गए थे। पता चलने पर मां ने आपत्ति की थी। इसलिए उन्हें रास्ते से हटाने के लिए दोनों ने योजना बनाई। इसके मुताबिक महिला जब कमरे में सोने गई तभी बेटी के बताने पर आए राकेश ने कमरे में जाकर उनकी हत्या कर दी।
दोनों के बीच व्हाट्सएप चैटिंग और रास्ते के सीसीटीवी फुटेज जुटाने के बाद दोनों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से जेल भेज दिया गया।
हत्या के बाद सुबह इलाज के बहाने डॉक्टर के पास लेकर गया था राकेश
सहायक अभियंता राकेश कुमार करीब एक साल से यहां अकेला रह रहा था। उसकी पत्नी व दो बच्चे हैं, जिन्होंने उसके खिलाफ थाने में तहरीर दे रखी है कि राकेश दूसरी महिलाओं के फेर में उन्हें अपने पास नहीं रख रहा।
सहायक अभियंता राकेश कुमार करीब एक साल से यहां अकेला रह रहा था। उसकी पत्नी व दो बच्चे हैं, जिन्होंने उसके खिलाफ थाने में तहरीर दे रखी है कि राकेश दूसरी महिलाओं के फेर में उन्हें अपने पास नहीं रख रहा।
इंस्पेक्टर सदर रविंद्र सिंह ने बताया कि रात में घटना को अंजाम देने के बाद सुबह राकेश महिला के घर पहुंचा और शरीर गर्म होने की बात कहकर अपनी कार से डॉक्टर के पास भी लेकर गया था। मामले में उससे पूछताछ भी की गई लेकिन वह हर बार बरगलाता रहा। महिला की बेटी और राकेश के बयानों में भिन्नता होने पर उनकी मोबाइल की चैट सामने रखकर पूछताछ की गई तो सारी स्थिति सामने आ गई।