{"_id":"68c71b9031030c6c310276fb","slug":"mahasamagam-begins-on-the-death-anniversary-of-sant-sukhdev-singh-shahjahanpur-news-c-122-1-sbly1036-152746-2025-09-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Shahjahanpur News: संत सुखदेव सिंह की पुण्यतिथि पर महासमागम का आगाज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shahjahanpur News: संत सुखदेव सिंह की पुण्यतिथि पर महासमागम का आगाज
विज्ञापन

कुटिया साहब गुरुद्वारे में रक्तदान करते रक्तदाता। संवाद
विज्ञापन
शाहजहांपुर। श्री गुरुनानक आश्रम गुरुद्वारा कुटिया साहिब तेल टंकी रोड पर संत बाबा सुखदेव सिंह की 42वीं पुण्यतिथि पर महासमागम का आगाज हुआ। पहले दिन संगत ने गुरुग्रंथ साहिब के सामने माथा टेककर आशीर्वाद लिया। इस बीच रागी जत्थे ने शबद कीर्तन कर संगत को निहाल किया।
16 सितंबर तक चलने वाले महासमागम में कुटिया साहिब गुरुद्वारे और गुरुग्रंथ साहिब की पालकी को फूलों से सजाया गया। दरबार में संगत ने लाइन लगाकर मत्था टेककर अपनी श्रद्धा प्रकट की। संत सुखदेव सिंह के हाल में लगाए गए चित्र के समक्ष शीश नवाया।
अमृतसर से आए ज्ञानी हरिंदर सिंह ने गुरुवाणी से सत्य मार्ग पर चलने और जनकल्याण के कार्यों में अपना जीवन लगाने का आह्वान किया। उन्होंने संत सुखदेव सिंह के जीवन से प्रेरणा लेकर सत्य के मार्ग पर चलने की सलाह दी।
स्थानीय रागी जत्थे सरदार कुलविंदर सिंह ने कीर्तन कर संगत को निहाल किया। इस बीच प्रदेश सरकार में वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने कुटिया साहिब में पहुंचकर मत्था टेका। हजारों लोगों ने लंगर में प्रसाद ग्रहण किया। इस मौके पर संरक्षक राजेंद्र सिंह, अध्यक्ष नवनीत कौर, हरभजन सिंह पृथी, अरविंदर सिंह, जसवीर सिंह, पूरन सिंह आदि मौजूद रहे।
--
51 यूनिट रक्तदान किया
इनरव्हील क्लब की ओर से समागम में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इसमें 51 लोगों ने रक्तदान किया। अध्यक्ष रीना अग्रवाल ने रक्तदान से होने वाले फायदों की जानकारी दी। इस मौके पर सरदार कोमल बग्गा, राजेंद्र सिंह, सचिव मंजुला शर्मा, अलका, रेनू अरोरा, राजेंद्र कौर आदि मौजूद रहे।

Trending Videos
16 सितंबर तक चलने वाले महासमागम में कुटिया साहिब गुरुद्वारे और गुरुग्रंथ साहिब की पालकी को फूलों से सजाया गया। दरबार में संगत ने लाइन लगाकर मत्था टेककर अपनी श्रद्धा प्रकट की। संत सुखदेव सिंह के हाल में लगाए गए चित्र के समक्ष शीश नवाया।
विज्ञापन
विज्ञापन
अमृतसर से आए ज्ञानी हरिंदर सिंह ने गुरुवाणी से सत्य मार्ग पर चलने और जनकल्याण के कार्यों में अपना जीवन लगाने का आह्वान किया। उन्होंने संत सुखदेव सिंह के जीवन से प्रेरणा लेकर सत्य के मार्ग पर चलने की सलाह दी।
स्थानीय रागी जत्थे सरदार कुलविंदर सिंह ने कीर्तन कर संगत को निहाल किया। इस बीच प्रदेश सरकार में वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने कुटिया साहिब में पहुंचकर मत्था टेका। हजारों लोगों ने लंगर में प्रसाद ग्रहण किया। इस मौके पर संरक्षक राजेंद्र सिंह, अध्यक्ष नवनीत कौर, हरभजन सिंह पृथी, अरविंदर सिंह, जसवीर सिंह, पूरन सिंह आदि मौजूद रहे।
51 यूनिट रक्तदान किया
इनरव्हील क्लब की ओर से समागम में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इसमें 51 लोगों ने रक्तदान किया। अध्यक्ष रीना अग्रवाल ने रक्तदान से होने वाले फायदों की जानकारी दी। इस मौके पर सरदार कोमल बग्गा, राजेंद्र सिंह, सचिव मंजुला शर्मा, अलका, रेनू अरोरा, राजेंद्र कौर आदि मौजूद रहे।
कुटिया साहब गुरुद्वारे में रक्तदान करते रक्तदाता। संवाद
कुटिया साहब गुरुद्वारे में रक्तदान करते रक्तदाता। संवाद
कुटिया साहब गुरुद्वारे में रक्तदान करते रक्तदाता। संवाद