सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Shahjahanpur News ›   More than 100 villages lost power due to jumper burning

Shahjahanpur News: जंपर जलने से सौ से ज्यादा गांवों की बिजली गुल

Bareily Bureau बरेली ब्यूरो
Updated Tue, 08 Jul 2025 01:13 AM IST
विज्ञापन
More than 100 villages lost power due to jumper burning
अटसलिया के पास  तार को सही करता कर्मचारी। स्रोत: बिजली निगम
शाहजहांपुर। 33 केवीए लाइन पर पेड़ गिरने व फॉल्ट आने की वजह से बादशाहनगर और अटसलिया उपकेंद्र के सौ से ज्यादा गांवों की आपूर्ति बाधित हो गई। बिजली जाने से लोगों को दुश्वारियों से दो-चार होना पड़ा। शाम सात बजे तक अटसलिया उपकेंद्र को शुरू किया जा सका।
विज्ञापन
loader
Trending Videos


सोमवार को पूर्वाह्न 11 बजे बादशाहनगर उपकेंद्र की लाइन पर कैंट में पेड़ गिर गया। इसके चलते पूरा उपकेंद्र बंद हो गया। बिजली जाने से लोग परेशान हो गए। उमस भरी गर्मी में लोगों को दिक्कत हुई। लाइन पर गश्त करने के बाद फॉल्ट सही किया तो टू-फेसिंग होने से फिर आपूर्ति बाधित हो गई।
विज्ञापन
विज्ञापन


बिजली जाने से नाराज किसानों ने उपकेंद्र पर जाकर जेई से आए दिन होने वाले फॉल्ट से बिजली संकट पर रोष जताया। जेई ने आश्वस्त किया कि वह नया ब्रेकर लगवा रहे हैं। इससे उपकेंद्र स्तर के फॉल्ट दूर हो जाएंगे। करीब तीन घंटे के बाद आपूर्ति को बहाल कर दिया गया।

वहीं, दूसरी ओर करीब शाम चार बजे बादशाहनगर उपकेंद्र की बिजली चली गई। इससे भी करीब 70 गांवों के 16 हजार कनेक्शनधाकर जुड़े हैं। शाम सात बजे तक फॉल्ट को तलाश किया जा रहा है। इसके चलते अटसलिया और बादशाहनगर उपकेंद्र के लोग पूरे दिन बिजली से परेशान रहे।


--ट्रिपिंग की समस्या से लोग परेशान

शहरी क्षेत्र में लोकल फॉल्ट के साथ ही ट्रिपिंग की समस्या भी बनी हुई है। बिजली की आवाजाही से लोग परेशान रहे। गोविंदगंज, निगोही रोड, बहादुरगंज उपकेंद्र समेत कई जगह पर ट्रिपिंग होती रही। इसी तरह ग्रामीण इलाकों के लोग भी जूझते रहे।


--कलान : जेई के निलंबन के बावजूद नहीं सुधरी बिजली आपूर्ति



कलान। लाइन की खराबियां दूर करने में लापरवाही बरतने के आरोप में विद्युत निगम के अवर अभियंता राम सुरेश के निलंबन के बावजूद नगर की बिजली आपूर्ति में सुधार नहीं हो सका। नगर समेत आसपास के गांवों को 24 घंटे में बमुश्किल छह-सात घंटे बिजली मिलने से भीषण गर्मी और उमस में भी पंखे-कूलर दिखावटी बने हैं और फसलों की सिंचाई भी प्रभावित हो रही है।

बिजली संकट को लेकर गत 28 जून की रात नगर पंचायत के अध्यक्ष हरनारायण गुप्ता के नेतृत्व में तमाम लोगों ने मुरादाबाद-फर्रुखाबाद स्टेट हाईवे पर धरना प्रदर्शन कर रोड जाम किया था। उस दौरान बुलाने पर भी निगम के अभियंता आर कर्मचारी धरना स्थल पर नहीं पहुंचे।



आपूर्ति में सुधार नहीं होने पर चेयरमैन ने समाधान दिवस में आए डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह से जेई की शिकायत की थी। डीएम के निर्देश पर जेई को निलंबित कर दिया गया, लेकिन बिजली आपूर्ति में सुधार नहीं हो सका। पहले की तरह मनमानी कटौती हो रही है और आपूर्ति होने पर ट्रिपिंग की समस्या उत्पन्न हो जाती है।



एसडीओ गौरव वर्मा का कहना है कि नगर सहित ग्रामीण क्षेत्र की बिजली आपूर्ति में सुधार को निरंतर प्रयास किया जा रहा है। लाइन फाॅल्ट तत्काल सुधारने के कर्मचारियों को निर्देश दिए गए हैं। उपकेंद्र की 33 केवीए की मुख्य इनकमिंग लाइन में तकनीकी खराबी से आपूर्ति में बाधा पड़ी है, लेकिन यह खराबी जल्द ठीक कर ली जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed