{"_id":"68c7eb5d050c44dcd60bc85e","slug":"on-complaint-he-was-accused-of-breaking-the-mobile-and-snatching-the-documents-shahjahanpur-news-c-122-1-sbly1038-152762-2025-09-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Shahjahanpur News: शिकायत पर मोबाइल तोड़ने व कागजात छीनने का आरोप","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shahjahanpur News: शिकायत पर मोबाइल तोड़ने व कागजात छीनने का आरोप
विज्ञापन

विज्ञापन
जुलाई में हुई थी घटना, कोर्ट के आदेश पर दर्ज की गई रिपोर्ट
संवाद न्यूज एजेंसी
पुवायां। चोरी से आम तोड़ने की रंजिश में मारपीट कर मोबाइल तोड़ने और कागजात छीनने के आरोप में एक अधिवक्ता ने कोर्ट के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज कराई है।
गांव भटिउरिया बुजुर्ग निवासी अधिवक्ता सर्वराज सिंह ने बताया कि वह पुवायां सिविल कोर्ट में वकालत करते हैं। गांव उल्लिया में उनका आम का बाग है, जिसकी रखवाली गांव उल्लिया के मुनीश, नरेंद्र, जदुवीर करते हैं। 12 जून को मुनीश, रविंद्र और जदुवीर ने चोरी से आम तोड़े थे। उनके चाचा राजेंद्र प्रसाद ने शिकायत की तो आरोपी नाराज हो गए और 13 जून को चाचा से मारपीट की। जानकारी होने पर वह चाचा के साथ शिकायत करने थाने गए, इससे आरोपी रंजिश मानने लगे।
11 जुलाई को वह भाई जावेंद्र के साथ कोर्ट से घर जा रहे थे। पुवायां- निगोही रोड पर गांव जठियापुर के पास घात लगाए बैठे नरेंद्र, मुनीश, जदुवीर, रविंद्र, अवनीश ने उनको रोक लिया और पीटने लगे। उनको मोबाइल भी तोड़ दिया। आरोपियों ने जेब से 1371 रुपये, कागजात आदि छीन लिए। राहगीरों ने उनको और भाई को बचाया। पुलिस के रिपोर्ट दर्ज न करने पर उन्होंने कोर्ट की शरण ली। थाना प्रभारी रवि करन सिंह ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज कर विवेचना की जा रही है।

Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
पुवायां। चोरी से आम तोड़ने की रंजिश में मारपीट कर मोबाइल तोड़ने और कागजात छीनने के आरोप में एक अधिवक्ता ने कोर्ट के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज कराई है।
गांव भटिउरिया बुजुर्ग निवासी अधिवक्ता सर्वराज सिंह ने बताया कि वह पुवायां सिविल कोर्ट में वकालत करते हैं। गांव उल्लिया में उनका आम का बाग है, जिसकी रखवाली गांव उल्लिया के मुनीश, नरेंद्र, जदुवीर करते हैं। 12 जून को मुनीश, रविंद्र और जदुवीर ने चोरी से आम तोड़े थे। उनके चाचा राजेंद्र प्रसाद ने शिकायत की तो आरोपी नाराज हो गए और 13 जून को चाचा से मारपीट की। जानकारी होने पर वह चाचा के साथ शिकायत करने थाने गए, इससे आरोपी रंजिश मानने लगे।
11 जुलाई को वह भाई जावेंद्र के साथ कोर्ट से घर जा रहे थे। पुवायां- निगोही रोड पर गांव जठियापुर के पास घात लगाए बैठे नरेंद्र, मुनीश, जदुवीर, रविंद्र, अवनीश ने उनको रोक लिया और पीटने लगे। उनको मोबाइल भी तोड़ दिया। आरोपियों ने जेब से 1371 रुपये, कागजात आदि छीन लिए। राहगीरों ने उनको और भाई को बचाया। पुलिस के रिपोर्ट दर्ज न करने पर उन्होंने कोर्ट की शरण ली। थाना प्रभारी रवि करन सिंह ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज कर विवेचना की जा रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन