लूट का खुलासा: दबोचे गए चार बदमाश, मास्टरमाइंड ने ऐसे रची थी साजिश, फिर सराफ से लूटा था ज्वेलरी से भरा बैग
Shamli Loot Case : शामली में पुलिस ने लूट की वारदात का खुलासा किया है। पुलिस ने चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लूटा गया सामान बरामद कर लिया है। जानिए आखिर मास्टरमाइंड ने लूट की साजिश कैसे रची थी।
विस्तार
शामली में एसओजी, सर्विलांस और बाबरी थाना पुलिस ने आठ दिन पहले सराफ रविंद्र सिंह से ज्वेलरी से भरा बैग लूटने के मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से करीब 24 ग्राम वजन के सोने की ज्वेलरी बरामद की है। इस घटना में शामिल एक अन्य आरोपी फरार है।
बाबरी थाना क्षेत्र के गांव हिरनवाड़ा के मूल निवासी सराफ रविंद्र सिंह पिछले काफी समय से गऊशाला मोहल्ला नदी रोड मुजफ्फरनगर में रहते हैं, जबकि दुकान गांव में ही करते हैं। 16 मई की शाम को वह गांव से ई-रिक्शा में बैठकर बुटराड़ा बस स्टैंड पर पहुंचे और वह बस का इंतजार कर रहे थे। उसी समय दो बाइक सवार चार बदमाशों ने सराफ की आंख में मिर्च झोंककर उसके हाथ से ज्वेलरी से भरा बैग छीन लिया था और मुजफ्फरनगर की तरफ फरार हो गए थे।
वहीं, बृहस्पतिवार को पुलिस लाइन सभागार में एएसपी संतोष कुमार सिंह ने इस घटना का खुलासा करते हुए बताया कि सुबह करीब साढ़े छह बजे बाबरी पुलिस ने भैंसानी रोड पर चेकिंग के दौरान दो बाइक पर सवार चार बदमाशों को गिरफ्तार किया।
उनके कब्जे से लूट की घटना में इस्तेमाल तमंचा, लूटे गए करीब 24 ग्राम सोने की ज्वेलरी बरामद की। पकड़े गए बदमाशों के नाम मटरू निवासी गांव हडौली माजरा थाना भौराकलां जिला मुजफ्फरनगर हाल निवासी अशोक विहार थाना लोनी जिला गाजियाबाद, शाकिर निवासी गांव शेरपुर लुहारा थाना छपरौली जिला बागपत, शादाब निवासी गांव किनौनी बरवाला थाना शाहपुर जिला मुजफ्फरनगर व असलम निवासी हिरनवाड़ा थाना बाबरी है, जबकि फरार बदमाश का नाम समीर निवासी दिल्ली है। एएसपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर चालान कर दिया गया है। फरार बदमाश की तलाश की जा रही है।
लूट का मास्टरमाइंड रहा मटरू
सराफ से लूट का मास्टर माइंड मटरू था। एएसपी ने बताया कि 14 मई को असलम की और 15 को उसकी बहन की शादी थी। शादी में असलम की बुआ का लड़का मटरू भी आया था। मटरू ने सराफ रविंद्र की दुकान से 350 रुपये का सामान खरीदा था। सराफ ने जब अलमारी खोली तो उसमें रखी सोने की ज्वेलरी मटरू ने देख ली थी। मटरू ने असलम को यह बात बताई तो उसने लूट करने की घटना में शामिल होने से इंकार कर दिया था।
इसके बाद मटरू ने अपने दोस्त शादाब व साकिर को लूट करने के लिए तैयार कर लिया। इसके बाद असलम भी उनके साथ मिल गया। असलम ने सराफ की रेकी की थी। एएसपी ने बताया पूछताछ में सामने आया कि असलम गांव में हेयर सैलून की दुकान करता है जबकि मटरू गन्ने के जूस का ठेला लगाता है। शाकिर पर थाना खेकड़ा जिला बागपत पर 2023 में दो मामले दर्ज हैं। अन्य बदमाशों के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। जिस बाइक पर शाकिर व मटरू पकड़े गए हैं, वह बाइक अंकुर विहार दिल्ली से चोरी की गई थी, जिसकी नंबर प्लेट बदली हुई थी। दूसरी बाइक के बारे में जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें: फांसी की सजा: हत्यारे ने किए थे चार कत्ल... गुरु के रिश्ते को किया था तार-तार, पढ़िए अजय हत्याकांड का हर अपडेट
घटना के खुलासे में सीसीटीवी कैमरे की रही अहम भूमिका
एएसपी ने बताया कि घटना में शामिल बदमाश दूसरे जिले के होने और हेलमेट व कपड़े से मुंह को ढके होने के कारण उनकी पहचान करना मुश्किल हो रहा था। थाना पुलिस के साथ एसओजी, सर्विलांस टीम की मदद से शामली से मुजफ्फरनगर व बागपत तक के सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए, जिनके आधार पर पुलिस को बदमाशों तक पहुंचने में मदद मिली। एएसपी ने बताया बदमाश पहले मुजफ्फरनगर गए और फिर वहां से किसी रास्ते से होते हुए बागपत पहुंचे थे। बृहस्पतिवार सुबह पकड़े गए चारों बदमाश फिर किसी घटना को अंजाम देने के लिए आए थे, जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।
यह भी पढ़ें: सजा-ए-मौत: कातिल हाथ उठाकर बोला- हां की थी हत्या, चेहरे पर न था खौफ, पहने थे ब्रांडेड कपड़े और जूते, तस्वीरें