शामली अमित हत्याकांड: पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक आरोपी घायल, दो हुए गिरफ्तार
Shamli Amit murder case : शामली में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में एक बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है।
विस्तार
शामली जनपद के कैराना में शनिवार देर रात ऊंचा गांव के पास पुलिस से साथ हुई मुठभेड़ के दौरान अमित हत्याकांड का आरोपी पैर में गोली लगने से घायल हो गया। हत्यारोपी द्वारा चलाई गई गोली से एक कांस्टेबल भी घायल हो गया। पुलिस ने घायलों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। मौके पर फॉरेंसिक टीम भी पहुंच पहुंची।
बुधवार सुबह भूरा रोड पर जंगल में 25 वर्षीय अमित का शव मिला था। मृतक के भाई ने कोतवाली पर हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस और एसओजी टीम हत्या आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही थी।
वहीं, शनिवार रात करीब 11:10 बजे ऊंचा गांव के पास मायापुर रजवाहा पुलिया पर पुलिस ने अमित हत्याकांड के बाइक सवार दो आरोपियों की घेराबंदी कर ली। इस दौरान बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी, जिससे कांस्टेबल अंकित मावी हाथ में गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस द्वारा आत्मरक्षा में चलाई गई गोली एक बदमाश अमन त्यागी के पैर में लगी और वह वहीं गिर गया। इस दौरान उसका साथी मौके से भागने लगा तो पुलिस ने घेराबंदी करते हुए उसे भी गिरफ्तार कर लिया।
यह भी पढ़ें: व्यापारी मर्डर केस: अपहरण के बाद कत्ल, फिर ठिकाने लगाई लाश, ऐसे खुला वारदात का राज, शव हुआ बरामद
कोतवाली प्रभारी वीरेंद्र सिंह कसाना ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान हत्याकांड का आरोपी अमन त्यागी निवासी ताजपुर थाना बापौली पैर में गोली लगने से घायल हो गया। मौके से घायल अमन त्यागी और अंकुश उर्फ लंबू निवासी मालपुर थाना बापौली को गिरफ्तार कर लिया गया है। बदमाशों की कब्जे से एक तमंचा, कारतूस और बाइक बरामद हुई है।
यह भी पढ़ें: PHOTOS: खून से लथपथ थी लाश, टूटीं चूड़ियां बयां कर रहीं हैवानियत, आखिर सामने आया गुलफ्शां के कत्ल का राज