लूट का खुलासा : पुलिस के हत्थे चढ़े तीन बदमाश, लूटी गई ई-रिक्शा और तमंचा-चाकू बरामद
Shamli News : शामली पुलिस ने ई-रिक्शा लूटने व खरीदने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से ई-रिक्शा और तमंचा व चाकू बरामद किया गया है।
विस्तार
शामली में एसओजी व पुलिस टीम ने छह दिन पहले कांधला थाना क्षेत्र में पंजोखरा के पास ई-रिक्शा लूटने और खरीदने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से ई-रिक्शा, एक तमंचा व चाकू बरामद किया है। पुलिस का कहना है कि घरेलू जरूरतों को पूरा करने के लिए आरोपियों ने ई-रिक्शा लूटी थी।
शामली के मोहल्ला रामनगर निवासी विदेश कुमार ई-रिक्शा चलाकर अपना और अपने परिवार का पालन पोषण करता है। छह दिन पहले दो युवकों ने शामली से ई-रिक्शा को कांधला के लिए किराये पर बुक किया था। विदेश कुमार दोनों युवकों को ई-रिक्शा में लेकर कांधला के लिए चल दिया था। रास्ते में गांव पंजोखरा के निकट दोनों युवकों ने चालक से ई-रिक्शा लूट ली थी और फरार हो गए थे। पीड़ित ई-रिक्शा चालक की तरफ से अज्ञात में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी।
सोमवार को सीओ कैराना अमरदीप मौर्य ने बताया कि एसओजी और कांधला थाना पुलिस ने दो लुटेरों समेत तीन आरोपियों सागर निवासी नंदू प्रसाद शामली, परदेश निवासी ग्राम पलड़ी थाना खतौली जनपद मुज्जफरनगर और बृजपाल निवासी गांव बासौली थाना रमाला जनपद बागपत है।
पूछताछ में सागर ने बताया कि उसे घरेलू जरूरतों के लिए 40-50 हजार रुपये की जरूरत थी। जरूरतों को पूरा करने के लिए उसने अपने साथी परदेश के साथ मिलकर ई-रिक्शा लूटी थी। उसने ई-रिक्शा को बेचने के लिए बृजपाल के यहां खड़ी की थी।
यह भी पढ़ें: मेरठ: कंकाल बन गईं जिंदगियां, मरने वालों की हुई पहचान, तीन महिलाएं भी शामिल, बाइक सवार की तलाश में जुटी पुलिस
सीओ ने बताया कि आरोपियों के कब्जे से ई-रिक्शा बरामद कर ली। आरोपियों के कब्जे से तमंचा व चाकू बरामद किया गया है। पुलिस ने तीनों आरोपियों का चालान कर दिया।
यह भी पढ़ें: काल बना रविवार: चार लोगों की तड़पकर गई जानें, चीखें तक न सुन सका कोई, चंद मिनटों में जलकर राख हुई कार