{"_id":"66ba36a2e3b83a65c004cd1b","slug":"up-news-report-filed-on-fake-news-of-sending-mangoes-from-pakistan-to-iqra-hasan-2024-08-12","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"UP News: इकरा हसन को पाकिस्तान से आम भेजने की फर्जी खबर पर रिपोर्ट दर्ज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP News: इकरा हसन को पाकिस्तान से आम भेजने की फर्जी खबर पर रिपोर्ट दर्ज
अमर उजाला नेटवर्क, कैराना
Published by: मोहम्मद मुस्तकीम
Updated Mon, 12 Aug 2024 09:57 PM IST
विज्ञापन
सार
पाकिस्तान से इकरा हसन को आम भेजे जाने की फर्जी खबर पर दिल्ली के कनॉट प्लेस थाने में रिपोर्ट दर्ज हो गई है।

इकरा हसन
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
पाकिस्तान उच्चायोग से कैराना सांसद इकरा चौधरी सहित अन्य नेताओं को आम की टोकरियां भेजे जाने की फर्जी खबर वायरल किए जाने के मामले में सांसद ने दिल्ली के कनाट प्लेस थाने पर रिपोर्ट दर्ज कराई है।
बुधवार को पाकिस्तानी उच्चायोग से विपक्षी सांसद नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, कपिल सिब्बल, शशि थरूर, मोहिबुल्लाह नदवी, जिया उर रहमान वर्क, अफजाल अंसारी सहित कैराना से सपा सांसद इकरा चौधरी को आम की पेटियां भेजे जाने की खबर खूब वायरल हुई थी। जिस पर इकरा चौधरी के प्रतिनिधि मनोज राणा ने कैराना कोतवाली में तहरीर दी थी। मगर कैराना में रिपोर्ट दर्ज नहीं हो सकी थी। बाद में सांसद ने दिल्ली के कनॉट प्लेस थाने पर रिपोर्ट दर्ज कराई।
इसमें इकरा ने कहा कि तीन साइटों के डिजिटल संस्करणों व मिश्रा अभी नामक एक्स हैंडल ने एक फर्जी पोस्ट व समाचार मेरे संबंध में प्रकाशित किए। जिसमें दावा किया गया कि पाकिस्तानी उच्चायोग ने एक सद्भावना आम की टोकरी मुझे भेजी है, जो पूरी तरीके से झूठी है। एक ऐसे देश से जो कि हमारी सीमा पर प्रॉक्सी वार में लिप्त है, हमारे सैनिकों पर आतंकी हमले हो रहे हैं। उनसे मैं कैसे उपहार प्राप्त कर सकती हूं। कई व्हाट्सएप ग्रुपों पर झूठी खबरों को भेजा जा रहा है। मामले में झूठी खबर प्रकाशित करने वालों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की गई।

Trending Videos
बुधवार को पाकिस्तानी उच्चायोग से विपक्षी सांसद नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, कपिल सिब्बल, शशि थरूर, मोहिबुल्लाह नदवी, जिया उर रहमान वर्क, अफजाल अंसारी सहित कैराना से सपा सांसद इकरा चौधरी को आम की पेटियां भेजे जाने की खबर खूब वायरल हुई थी। जिस पर इकरा चौधरी के प्रतिनिधि मनोज राणा ने कैराना कोतवाली में तहरीर दी थी। मगर कैराना में रिपोर्ट दर्ज नहीं हो सकी थी। बाद में सांसद ने दिल्ली के कनॉट प्लेस थाने पर रिपोर्ट दर्ज कराई।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसमें इकरा ने कहा कि तीन साइटों के डिजिटल संस्करणों व मिश्रा अभी नामक एक्स हैंडल ने एक फर्जी पोस्ट व समाचार मेरे संबंध में प्रकाशित किए। जिसमें दावा किया गया कि पाकिस्तानी उच्चायोग ने एक सद्भावना आम की टोकरी मुझे भेजी है, जो पूरी तरीके से झूठी है। एक ऐसे देश से जो कि हमारी सीमा पर प्रॉक्सी वार में लिप्त है, हमारे सैनिकों पर आतंकी हमले हो रहे हैं। उनसे मैं कैसे उपहार प्राप्त कर सकती हूं। कई व्हाट्सएप ग्रुपों पर झूठी खबरों को भेजा जा रहा है। मामले में झूठी खबर प्रकाशित करने वालों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की गई।
जानिए कौन हैं इकरा हसन चौधरी...
https://youtu.be/9C5MqfVlsbk?si=8HGdFUvs5asng43o
https://youtu.be/9C5MqfVlsbk?si=8HGdFUvs5asng43o