{"_id":"68c70114d91f0a6fa80a6368","slug":"artists-busy-giving-final-touches-to-maa-durga-idols-siddharthnagar-news-c-227-1-sdn1003-144644-2025-09-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Siddharthnagar News: मां दुर्गा की मूर्तियों को अंतिम रूप देने में जुटे कलाकार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Siddharthnagar News: मां दुर्गा की मूर्तियों को अंतिम रूप देने में जुटे कलाकार
संवाद न्यूज एजेंसी, सिद्धार्थनगर
Updated Sun, 14 Sep 2025 11:23 PM IST
विज्ञापन

डुमरियागंज में दुर्गा पूजा को लेकर मां दुर्गा की प्रतिमाओं को तैयार करने मे जुटे मूर्तिकार चिन्
विज्ञापन
डुमरियागंज। शारदीय नवरात्र का पर्व निकट है। इससे पूजा पांडालों में स्थापित करने को लेकर मां दुर्गा की मूर्तियों को कलाकार अंतिम रूप देने में जुटे हैं। इस बार शारदीय नवरात्र 22 सितंबर से शुरु हो रहा है। डुमरियागंज नगर के बढ़नी रोड स्थित पुरानी एलआईसी बिल्डिंग के निकट, बैदोलागढ़, बेंवा तथा पिरैला आदि स्थानों पर पश्चिम बंगाल के कोलकाता से आए मूर्तिकार दुर्गा पूजा को लेकर मां दुर्गा की विभिन्न आकर्षक मूर्तियों को बनाकर उन्हें अंतिम रूप देने में जुट गए हैं।
मूर्तिकार सुनील पाल ने बताया कि उनकी टीम में चिंता पाल, आशीष पाल तथा दिवाकर पाल मूर्तियां बनाने और सजाने संवारने में साथ दे रहे हैं।
कलकत्ता से हर वर्ष डुमरियागंज आते हैं मूर्तिकार : डुमरियागंज। शारदीय नवरात्र को लेकर मां दुर्गा की प्रतिमा तैयार करने की जब चर्चा होती है तो पश्चिम बंगाल-कोलकाता के कलाकारों की तरफ बरबस ध्यान चला जाता है। जो हर वर्ष यहां आते हैं और नवरात्र में दुर्गा प्रतिमा तथा दीपावली में मां लक्ष्मी की मूर्तियां बनाते हैं। जिसे लोग ऑर्डर देकर और बाजार से खरीद कर उसे पूजा पंडाल में स्थापित कर विधि विधान से पूजा-अर्चना करते हैं।ि

Trending Videos
मूर्तिकार सुनील पाल ने बताया कि उनकी टीम में चिंता पाल, आशीष पाल तथा दिवाकर पाल मूर्तियां बनाने और सजाने संवारने में साथ दे रहे हैं।
कलकत्ता से हर वर्ष डुमरियागंज आते हैं मूर्तिकार : डुमरियागंज। शारदीय नवरात्र को लेकर मां दुर्गा की प्रतिमा तैयार करने की जब चर्चा होती है तो पश्चिम बंगाल-कोलकाता के कलाकारों की तरफ बरबस ध्यान चला जाता है। जो हर वर्ष यहां आते हैं और नवरात्र में दुर्गा प्रतिमा तथा दीपावली में मां लक्ष्मी की मूर्तियां बनाते हैं। जिसे लोग ऑर्डर देकर और बाजार से खरीद कर उसे पूजा पंडाल में स्थापित कर विधि विधान से पूजा-अर्चना करते हैं।ि
विज्ञापन
विज्ञापन