{"_id":"68c5ab5aa08a52dfbe0564b0","slug":"the-missing-daughter-could-not-be-traced-the-woman-who-jumped-into-the-canal-went-to-her-mothers-house-siddharthnagar-news-c-227-1-sgkp1033-144581-2025-09-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Siddharthnagar News: नहर में लापता बेटी का नहीं लगा पता छलांग लगाने वाली महिला गई मायके","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Siddharthnagar News: नहर में लापता बेटी का नहीं लगा पता छलांग लगाने वाली महिला गई मायके
संवाद न्यूज एजेंसी, सिद्धार्थनगर
Updated Sat, 13 Sep 2025 11:05 PM IST
विज्ञापन

भवानीगंज क्षेत्र के सरयू नहर में लापता की तलाश करती एनडीआरएफ की टीम। संवाद
विज्ञापन
भनवापुर। भवानीगंज थाना क्षेत्र के नगर पंचायत बढ़नी चाफा स्थित हाडाडीह गांव में शुक्रवार दो बेटियों के साथ एक महिला ने सरयू नहर में छलांग लगा दी थी। इसमें महिला और एक बेटी को ग्रामीणों ने बचा लिया था। जबकि, दूसरी लापता हो गई थी।
शनिवार को पूरे दिन एसडीआरएफ टीम तलाश में लगी रही, लेकिन पता नहीं चल सका। वहीं, महिला और उसकी बेटी का बस्ती में इलाज हुआ और वहीं से मायके वाले उसे लेकर चले गए।
जानकारी के अनुसार, वार्ड नंबर 16 बलराम नगर हाडाडीह निवासी बजरंगी सैनी (38) की पत्नी पूनम (30) ने अपनी दो बेटियों हिमांशी और दिवांशी के साथ सरयू नहर के पुल से छलांग लगा दी। घटना के समय आसपास मौजूद ग्रामीण नहर में कूद पड़े और पूनम व उसकी तीन वर्षीय बेटी दिवांशी को बचा लिया। दोनों को पहले सीएचसी बेवां ले जाया गया, जहां से डॉक्टरों ने गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें बस्ती रेफर कर दिया।

Trending Videos
शनिवार को पूरे दिन एसडीआरएफ टीम तलाश में लगी रही, लेकिन पता नहीं चल सका। वहीं, महिला और उसकी बेटी का बस्ती में इलाज हुआ और वहीं से मायके वाले उसे लेकर चले गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
जानकारी के अनुसार, वार्ड नंबर 16 बलराम नगर हाडाडीह निवासी बजरंगी सैनी (38) की पत्नी पूनम (30) ने अपनी दो बेटियों हिमांशी और दिवांशी के साथ सरयू नहर के पुल से छलांग लगा दी। घटना के समय आसपास मौजूद ग्रामीण नहर में कूद पड़े और पूनम व उसकी तीन वर्षीय बेटी दिवांशी को बचा लिया। दोनों को पहले सीएचसी बेवां ले जाया गया, जहां से डॉक्टरों ने गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें बस्ती रेफर कर दिया।