{"_id":"58a7323f4f1c1b6439d84586","slug":"child-dies-in-accident","type":"story","status":"publish","title_hn":"हादसे में दुधमुंहे की मौत, महिला जख्मी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
    हादसे में दुधमुंहे की मौत, महिला जख्मी
 
            	    अमर उजाला ब्यूरो              
                                                
                        
       Updated Fri, 17 Feb 2017 10:56 PM IST
        
       
    विज्ञापन
    
        
    
     
      
             
                            
                        सड़क हादसा
                                
    
        
    
विज्ञापन
 
रेउसा में गन्ने से लदे ट्रक को ओवरटेक करते समय शुक्रवार को बाइक सवार महिला दुधमुंहे के साथ बाइक से गिर गई। हादसे में चार दिन के मासूम की मौत हो गई जबकि ट्रक के पहिये के नीचे महिला का हाथ आ जाने से वह बुरी तरह जख्मी हो गई।
 
इस हादसे में बाइक सवार महिला का देवर व देवरानी बाल-बाल बच गए। पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। ग्रामीणों की मानें तो बाइक सवार लोग बच्चे की दवा लेने जा रहे थे। युवक ने हेलमेट नहीं लगा रखा था।
विज्ञापन
    
 
                     
                विज्ञापन
                
                    
                
            
            थानगांव के नसीरपुर सरकार गांव निवासी रामसुमेर पुत्र रामगोपाल शुक्रवार शाम अपनी भाभी सुनीता (30) पत्नी राम प्रकाश व उसके चार दिन के दुधमुंहे बच्चे की दवा लेने के लिए बाइक से बिसवां जा रहा था। बाइक पर रामसुमेर की पत्नी सुमन देवी भी सवार थी।
जब ये लोग जहांगीराबाद मार्ग पर रेउसा इलाके में बसैहा गांव के पास पहुंचे, तभी गन्ने से भरे ओवरलोड ट्रक को रामसुमेर ओवरटेक करने लगा। इस दौरान उसकी बाइक ट्रक की चपेट में आ गई, जिससे रामसुमेर की भाभी सुनीता व उसका बच्चा बाइक से नीचे गए।
हादसे में मासूम की मौत हो गई। जबकि ट्रक से हाथ कुचलने के कारण सुनीता बुरी तरह जख्मी हो गई। रामसुमेर व उसकी पत्नी सुमन देवी बालबाल बच गई। उधर, दुर्घटना के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़कर मौके से भाग निकला। आसपास के लोगों की मदद से सुनीता को बिसवां अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है।