{"_id":"681cec83dec4ecc8a70e134f","slug":"airport-authority-team-reached-sonbhadra-took-stock-of-the-incomplete-works-sonbhadra-news-c-20-1-vns1017-979488-2025-05-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sonebhadra News: एयरपोर्ट अथारिटी की टीम पहुंची सोनभद्र, अधूरे कार्यों का लिया जायजा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sonebhadra News: एयरपोर्ट अथारिटी की टीम पहुंची सोनभद्र, अधूरे कार्यों का लिया जायजा
विज्ञापन


Trending Videos
म्योरपुर (सोनभद्र)। म्योरपुर में एयरपोर्ट के निर्माण पर हाईकोर्ट का स्टे हटने के बाद अधूरे कार्यों को गति देने में एयरपोर्ट अथारिटी ऑफ इंडिया (एएआई) की टीम जुट गई है। बृहस्पतिवार को एएआई की टीम ने एयरपोर्ट का निरीक्षण किया। अधूरे कार्यों का जायजा लेते हुए इसे पूरा करने के लिए नए सिरे से एस्टीमेट तैयार किया। दुद्धी एसडीएम से मिलकर भूमि की उपलब्धता के संबंध में जानकारी ली।
केंद्र सरकार की रूरल कनेक्टिविटी स्कीम के तहत बन रहे म्योरपुर एयरपोर्ट का काम पिछले ढाई वर्षों से बंद पड़ा है। पार्किंग एरिया के कुछ हिस्से में जमीन विवाद को लेकर हाईकोर्ट के स्टे के चलते काम ठप होने से निर्माण से जुड़े अधिकारी और मशीनों को भी यहां से हटा दिया गया था। शासन के प्रयासों से पिछले माह हाईकोर्ट का स्थगन आदेश हटने के बाद अब अधूरे कार्यों को पूरा करने की कवायद शुरू हुई है। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया की टीम ने गौरव गोयल के नेतृत्व में बृहस्पतिवार को सर्वे किया। सभी बिंदुओं पर सर्वे के बाद एस्टीमेट तैयार किया, ताकि इसी आधार पर बजट की मांग की जा सके। टीम ने एसडीएम निखिल यादव से आसपास आबादी वाले क्षेत्र को लेकर भी विमर्श किया। टीम के लोगों ने बताया कि हाईकोर्ट से स्थगन आदेश मिलने के बाद यहां काम रुका हुआ था। ज्यादातर काम पूरे हो चुके हैं। जल्द ही बजट उपलब्ध होने के बाद अधूरे कार्य कराते हुए एयरपोर्ट संचालन की दिशा में प्रयास होगा। इस दौरान एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के प्रतिनिधि मयंक राजपूत, लेखपाल विमलेश श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।
विज्ञापन
Trending Videos
केंद्र सरकार की रूरल कनेक्टिविटी स्कीम के तहत बन रहे म्योरपुर एयरपोर्ट का काम पिछले ढाई वर्षों से बंद पड़ा है। पार्किंग एरिया के कुछ हिस्से में जमीन विवाद को लेकर हाईकोर्ट के स्टे के चलते काम ठप होने से निर्माण से जुड़े अधिकारी और मशीनों को भी यहां से हटा दिया गया था। शासन के प्रयासों से पिछले माह हाईकोर्ट का स्थगन आदेश हटने के बाद अब अधूरे कार्यों को पूरा करने की कवायद शुरू हुई है। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया की टीम ने गौरव गोयल के नेतृत्व में बृहस्पतिवार को सर्वे किया। सभी बिंदुओं पर सर्वे के बाद एस्टीमेट तैयार किया, ताकि इसी आधार पर बजट की मांग की जा सके। टीम ने एसडीएम निखिल यादव से आसपास आबादी वाले क्षेत्र को लेकर भी विमर्श किया। टीम के लोगों ने बताया कि हाईकोर्ट से स्थगन आदेश मिलने के बाद यहां काम रुका हुआ था। ज्यादातर काम पूरे हो चुके हैं। जल्द ही बजट उपलब्ध होने के बाद अधूरे कार्य कराते हुए एयरपोर्ट संचालन की दिशा में प्रयास होगा। इस दौरान एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के प्रतिनिधि मयंक राजपूत, लेखपाल विमलेश श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन