यूपी में बड़ी घटना: महज तीन घंटे के अंदर भाई-बहन की मौत, सीने में थी जकड़न; कर रहे थे उल्टी-दस्त
आशंका जताई जा रही है कि अत्यधिक ठंड के कारण बच्चों की तबीयत बिगड़ी थी। फिलहाल प्रशासन पोस्टमार्टम के बाद ही कारण स्पष्ट होने की बात कह रहा है।
विस्तार
यूपी के सोनभद्र स्थित कोन थाना क्षेत्र के गिधिया गांव में मंगलवार की सुबह महज तीन घंटे के अंतराल में मासूम भाई-बहन की मौत हो गई। सीने में जकड़न और उल्टी दस्त की शिकायत पर पहले तीन माह के अंशु को लेकर परिजन अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घर पहुंचने के कुछ देर बाद ही अनन्या (4) की भी तबीयत बिगड़ी और उसने भी दम तोड़ दिया। एक साथ दो बच्चों की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। उन्हें ठंड लगने की आशंका जताई जा रही है। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।
पति रहता है घर से बाहर
गिधिया निवासी विकास कुशवाहा रोजगार के सिलसिले में बाहर रहता है। घर में उसकी पत्नी पूजा अपने दो बच्चों के साथ रहती थी। बताते हैं कि सोमवार की रात तीन माह के पुत्र अंशु की तबीयत खराब हो गई। उसे सर्दी-खांसी, उल्टी शुरू होने पर घरेलू दवा दी गई। सुबह तक उसकी हालत बिगड़ गई। लगातार उल्टी-दस्त और जकड़न की शिकायत पर आनन-फानन उसे कोन स्थित निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।
बेटे की लाश लेकर घर पहुंची मां, कुछ देर बाद बेटे ने भी तोड़ा दम
शव लेकर परिजन अंतिम संस्कार के लिए चले गए। कुछ देर बाद ही बेटी अनन्या (4) को भी उल्टी शुरू हो गई। आनन-फानन उसे रॉबर्ट्सगंज स्थित निजी अस्पताल ले गए। वहां डॉक्टर ने उसे भी मृत घोषित कर दिया। महज तीन घंटे के अंतराल में मासूम भाई-बहन की मौत ने हर किसी को झकझोर दिया।
ठंड के कारण मौत की आशंका
विकास को दो ही बच्चे थे। उनकी मौत से पत्नी पूजा का रो-रोकर बुरा हाल है। बच्चों के साथ अनहोनी की सूचना पर विकास भी घर के लिए रवाना हो गया। आशंका जताई जा रही है कि अत्यधिक ठंड के कारण बच्चों की तबीयत बिगड़ी थी। फिलहाल प्रशासन पोस्टमार्टम के बाद ही कारण स्पष्ट होने की बात कह रहा है।
