सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Sonebhadra News ›   If there were no fire hydrant and sprinkler system, the situation would have worsened

Sonebhadra News: फायर हाइड्रेंट और स्प्रिंकलर सिस्टम न होता तो बिगड़ते हालात

Varanasi Bureau वाराणसी ब्यूरो
Updated Thu, 08 May 2025 11:12 PM IST
विज्ञापन
If there were no fire hydrant and sprinkler system, the situation would have worsened
loader
Trending Videos
ओबरा (सोनभद्र)। ओबरा बी परियोजना के स्विचयार्ड में लगी आग पर काबू पाने में वहां मौजूद फायर हाइड्रेंट और स्प्रिंकलर सिस्टम काफी मददगार रहा। प्रारंभिक स्तर पर आग बुझाने के यह इंतजाम न होने तो हालात काफी भयावह हो सकते थे। कर्मचारियों की सतर्कता और सीआईएसएफ जवानों की तत्परता से आग पर महज तीन घंटे में काबू कर लिया गया। मुख्यालय से फायर ब्रिगेड या अन्य साधनों के भरोसे प्रबंधन रहता तो बड़ी अनहाेनी तय थी।
Trending Videos

स्विचयार्ड के आईसीटी में सुबह आग लगने की घटना सुबह साढ़े 6 से सात बजे के बीच हुई। सूत्रों के मुताबिक ट्रांसफॉर्मर से अचानक खिटखिट की आवाज हुई और एक-एक कर दोनों ट्रांसफॉर्मर जलने लगे। तत्काल फायर स्प्रिंकलर सिस्टम को चालू करते हुए सीआईएसएफ की फायर इकाई को सूचना दी गई। महज 15 मिनट के अंदर ही सीआईएसएफ की टीम मौके पर पहुंच गई थी। पांच टेंडर लगाकर आग बुझाने में टीम जुट गई। आमतौर पर आग बुझाने के दौरान पानी की उपलब्धता चुनौती बनती है। फायर टेंडर में दोबारा पानी लेने के लिए ही कई किमी का लंबा चक्कर लगाना पड़ता है, लेकिन परियोजना में पर्याप्त फायर हाइड्रेंट की मौजूदगी से पानी की कमी नहीं हुई। चोपन, रॉबर्ट्सगंज व डाला के अग्निशमन केंद्र से मदद आठ बजे के बाद पहुंची थी।
विज्ञापन
विज्ञापन

---
पुराने ट्रांसफॉर्मर की मेंटनेंस में लापरवाही पड़ी भारी
आग लगने की एक वजह पॉवर ट्रांसफॉर्मर के पुराने होने को भी माना जा रहा है। इसके मद्देनजर ही नियमित अंतराल पर ट्रांसफाॅर्मर का अनुरक्षण जरूरी होता है। आग की जद में आए दोनाें ट्रांसफॉर्मर काफी पुराने थे। एक ट्रांसफॉर्मर में 75 किलो लीटर तेल होता है। ऐसेमें छोटी सी चूक भी बड़े हादसे की वजह बन जाती है। माना जा रहा है कि अनुरक्षण में लापरवाही के चलते घटना हुई। हालांकि एक साथ दोनों ट्रांसफॉर्मर में आग लगने से सभी सकते में हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed