{"_id":"6904550355bb554e9a07b3be","slug":"sonbhadra-police-encounter-cattle-smuggler-injured-and-three-accomplices-abscond-five-cattle-recovered-2025-10-31","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"UP: अब नहीं करेंगे पशु तस्करी... पुलिस मुठभेड़ में दबोचे गए बदमाश ने हाथ जोड़कर मांगी माफी, तीन साथी फरार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
    UP: अब नहीं करेंगे पशु तस्करी... पुलिस मुठभेड़ में दबोचे गए बदमाश ने हाथ जोड़कर मांगी माफी, तीन साथी फरार
 
            	    अमर उजाला नेटवर्क, सोनभद्र।             
                              Published by: प्रगति चंद       
                        
       Updated Fri, 31 Oct 2025 11:50 AM IST
        
       
            सार 
            
            
        
                                    
                Sonbhadra News: जिले के रॉबर्ट्सगंज कोतवाली के नौगढ़ पुलिया के पास पुलिस व गो-तस्करों के बीच मुठभेड़ हुई। इस दौरान पुलिस की कार्रवाई में एक बदमाश घायल हुआ।
    विज्ञापन
    
        
    
     
      
             
                            
                        पुलिस के गिरफ्त में आरोपी व मौके से बरामद वाहन
                                    - फोटो : अमर उजाला 
                    
    
        
    
विज्ञापन
 
विस्तार
सोनभद्र जिले के रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के नौगढ़ पुलिया के पास शुक्रवार की सुबह पशु तस्करों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक तस्कर के पैर में गोली लग गई, जबकि उसके तीन साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। घायल तस्कर को पुलिस ने पकड़ लिया और उसके कब्जे से पिकअप वाहन में लदे पांच पशु, एक तमंचा 315 बोर और एक कारतूस बरामद किया है।
 
बिहार का रहने वाला है पशु तस्कर
घायल तस्कर की पहचान बिहार के कैमूर जिले के चैनपुर थाना अंतर्गत झरिया गांव निवासी जितेंद्र यादव के रूप में हुई है। पुलिस ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। सीओ सिटी रणधीर मिश्रा ने बताया कि तस्करी रोकने के लिए एसपी अभिषेक वर्मा के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम जांच में जुटी थी।
विज्ञापन
    
 
                     
                विज्ञापन
                
                    
                
            
            इसी दौरान मुखबिर ने सूचना दी कि चार तस्कर घोरावल से रॉबर्ट्सगंज-नौगढ़ मार्ग के रास्ते बिहार की ओर पशु लेकर जा रहे हैं। पुलिस ने दोमुहिया पुलिया के पास घेराबंदी की तो तस्करों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। आत्मरक्षा में पुलिस की जवाबी कार्रवाई के दौरान एक तस्कर घायल हो गया।
इसे भी पढ़ें; Varanasi News: उपराष्ट्रपति और मुख्यमंत्री का काशी दौरा आज, नाटकोटक्षेत्रम की धर्मशाला का करेंगे उद्घाटन
                                                                                                                         
                                                पुलिस की पूछताछ में गिरफ्तार तस्कर जितेंद्र यादव ने बताया कि बिहार के कैमूर जिले में बैठे भगवान यादव और बलवंत यादव नामक तस्करों के इशारे पर यह पशु तस्करी की जाती है। पशुओं को बिहार ले जाकर नाटे, मुखिया और हाफिज नामक तस्करों को सौंपा जाता था, जो उन्हें वध के लिए पश्चिम बंगाल भेजते थे। फरार तस्करों की पहचान इबरार, मल्लू, हजरत, नाटे, मुखिया और हाफिज के रूप में हुई है। 
                                                                                                                                 
                                                
                                                                                                                                 
                                                
                                                                                                                                 
                                                
                                                                                                                                 
                                                
इसे भी पढ़ें; Varanasi News: साई में कोच रहे हाजी फरमान हैदर का निधन, सीने में दर्द होने पर ले जाया गया था अस्पताल
                                                                                                                                 
                                                
                                                                                                                                 
                                                
                                                                                                                                 
                                                
पुलिस टीम उनकी तलाश में दबिश दे रही है। मुठभेड़ में थाना प्रभारी माधव सिंह, एसओजी प्रभारी उपनिरीक्षक राजेश कुमार चौबे, चौकी प्रभारी हिन्दुआरी सुरेन्द्र सिंह, चौकी प्रभारी चुर्क विनोद कुमार यादव व चौकी प्रभारी रविकांत मिश्रा अपनी टीमों के साथ मौजूद रहे। सीओ सिटी रणधीर मिश्रा ने बताया कि फरार तस्करों की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं।
                                                                                                                                 
                                                
                                                                                                                                 
                                                
                                                                                                                                 
                                                
                                                                                                                                 
                                                
                                                                                                                                 
                                                
                                                                                                                                                                                                                                                                               
                                                                                                                                                                                                                                                    
 
                                                                                                
                            इसे भी पढ़ें; Varanasi News: साई में कोच रहे हाजी फरमान हैदर का निधन, सीने में दर्द होने पर ले जाया गया था अस्पताल
पुलिस टीम उनकी तलाश में दबिश दे रही है। मुठभेड़ में थाना प्रभारी माधव सिंह, एसओजी प्रभारी उपनिरीक्षक राजेश कुमार चौबे, चौकी प्रभारी हिन्दुआरी सुरेन्द्र सिंह, चौकी प्रभारी चुर्क विनोद कुमार यादव व चौकी प्रभारी रविकांत मिश्रा अपनी टीमों के साथ मौजूद रहे। सीओ सिटी रणधीर मिश्रा ने बताया कि फरार तस्करों की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं।