{"_id":"68d24960cd5ccb09a50e2724","slug":"two-wanted-criminals-each-with-reward-of-25-000-rupees-arrested-in-an-encounter-in-sonbhadra-2025-09-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sonbhadra News: मुठभेड़ में 25-25 हजार के दो इनामिया बदमाश गिरफ्तार, पुलिस की कार्रवाई में दोनों को लगी गोली","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sonbhadra News: मुठभेड़ में 25-25 हजार के दो इनामिया बदमाश गिरफ्तार, पुलिस की कार्रवाई में दोनों को लगी गोली
अमर उजाला नेटवर्क, सोनभद्र।
Published by: प्रगति चंद
Updated Tue, 23 Sep 2025 12:46 PM IST
सार
Sonbhadra News: सोनभद्र जिले की पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। मुठभेड़ के दौरान दो बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। दोनों के पास से पुलिस ने दो अवैध तमंचा, जिंदा व खोखा कारतूस बरामद किया है।
विज्ञापन
अस्पताल में भर्ती बदमाश
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
सोनभद्र जिले के थाना रॉबर्ट्सगंज पुलिस व एसओजी टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है। चोरी की घटना में वांछित 25-25 हजार रुपये के इनामिया दो बदमाश पुलिस मुठभेड़ में घायल हो गए। दोनों को गिरफ्तार कर पुलिस ने उनके कब्जे से दो अवैध तमंचे, जिंदा व खोखा कारतूस बरामद किया है। वहीं तीन अन्य बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल हो गए।
ये है पूरा मामला
पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के निर्देश पर चल रहे अभियान के दौरान पुलिस को सूचना मिली थी कि चुर्क रेलवे स्टेशन के उत्तरी छोर पर रेलवे पटरी के पास बदमाश किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं। सूचना पर सीओ नगर रणधीर मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने घेराबंदी की।
विज्ञापन
विज्ञापन
बदमाशों ने पुलिस टीम पर की फायरिंग
पुलिस को देखते ही बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में मध्य प्रदेश के वीर सिंह (27) निवासी सागर व आजाद सिंह (35) निवासी कटनी के पैर में गोली लग गई। जिसके बाद पुलिस ने उन्हें दबोच लिया और जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज चल रहा है।
इसे भी पढ़ें; दाह संस्कार से लौटते समय हादसा: खड़े ट्रेलर से टकराया ऑटो, तीन माह की बच्ची की मौत, छह लोग गंभीर रूप से घायल
दोनों बदमाश 27-28 अगस्त को रॉबर्ट्सगंज क्षेत्र में हुई चोरी की घटना में वांछित थे। इनके ऊपर पुलिस अधीक्षक ने 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखा था। बदमाशों के पास से दो अवैध तमंचे, दो खोखा कारतूस व दो जिंदा कारतूस बरामद हुआ। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक माधव सिंह, एसओजी प्रभारी राजेश चौबे, चौकी प्रभारी चुर्क विनोद यादव, चौकी प्रभारी नई बाजार ओमप्रकाश नारायण सिंह, चौकी प्रभारी कालोनी आवास आशुतोष सिंह समेत पुलिस बल शामिल रहा।