{"_id":"68c5c9f3414c7691a5089424","slug":"after-women-mens-hospital-lift-also-breaks-down-sultanpur-news-c-103-1-slp1007-140752-2025-09-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sultanpur News: महिला के बाद पुरुष अस्पताल की लिफ्ट भी खराब","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sultanpur News: महिला के बाद पुरुष अस्पताल की लिफ्ट भी खराब
संवाद न्यूज एजेंसी, सुल्तानपुर
Updated Sun, 14 Sep 2025 01:15 AM IST
विज्ञापन

मेडिकल कॉलेज के पुरुष अस्पताल में खराब एक लिफ्ट, दूसरी पर लगी भीड़
विज्ञापन
सुल्तानपुर। मेडिकल कॉलेज के महिला अस्पताल की लिफ्ट दो दिन से खराब है, और अब शनिवार को पुरुष अस्पताल की एक लिफ्ट भी अचानक बंद हो गई। दोनों विंग की लिफ्टें खराब होने से मरीजों और उनके परिजनों को सीढ़ियाें के सहारे आने-जाना पड़ा। इस वजह से गंभीर व प्रसव पीड़ित महिलाओं को भारी दिक्कत झेलनी पड़ रही है।
पुरुष अस्पताल में कुल तीन लिफ्ट लगी हैं। जिसमें एक चिकित्सकों व स्टाफ के लिए आरक्षित है, जबकि दो लिफ्टें मरीजों और तीमारदारों के उपयोग में आती हैं। इनमें से शनिवार को एक लिफ्ट खराब हो गई। नतीजतन एक लिफ्ट पर लंबी लाइन लग गई। कई मरीज व तीमारदार मजबूरी में सीढ़ियों से दूसरे, तीसरे और चौथे तल तक पहुंचे। यहां कई महत्वपूर्ण ओपीडी और वार्ड हैं, जहां तक जाना मरीजों के लिए बेहद कठिन साबित हो रहा है।
महिला अस्पताल में यहां प्री-डिलीवरी वार्ड, लेबर रूम, ऑपरेशन थिएटर, पोस्ट सर्जिकल वार्ड, लैब और जन्म प्रमाणपत्र कार्यालय ऊपरी तलों पर बने हैं। प्रसव पीड़ा से गुजर रही महिलाओं को स्ट्रेचर और व्हीलचेयर के सहारे सीढ़ियों से ऊपर ले जाया गया। यह स्थिति मरीजों और उनके परिजनों दोनों के लिए बेहद परेशानी भरा रहा।इलाज कराने शनिवार को आए रवि श्रीवास्तव ने कहा कि मेडिकल कॉलेज में लिफ्ट का बार-बार खराब होना गंभीर लापरवाही है। बुजुर्ग, गंभीर मरीज और महिलाओं को सबसे ज्यादा कठिनाई उठानी पड़ रही है।
कंपनी से किया गया पत्राचार मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सलिल श्रीवास्तव ने कहा कि लिफ्टों की मरम्मत के लिए संबंधित कंपनी को पत्राचार कर दिया गया है। जल्द ही सभी लिफ्टें दुरुस्त कर दी जाएंगी।

Trending Videos
पुरुष अस्पताल में कुल तीन लिफ्ट लगी हैं। जिसमें एक चिकित्सकों व स्टाफ के लिए आरक्षित है, जबकि दो लिफ्टें मरीजों और तीमारदारों के उपयोग में आती हैं। इनमें से शनिवार को एक लिफ्ट खराब हो गई। नतीजतन एक लिफ्ट पर लंबी लाइन लग गई। कई मरीज व तीमारदार मजबूरी में सीढ़ियों से दूसरे, तीसरे और चौथे तल तक पहुंचे। यहां कई महत्वपूर्ण ओपीडी और वार्ड हैं, जहां तक जाना मरीजों के लिए बेहद कठिन साबित हो रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
महिला अस्पताल में यहां प्री-डिलीवरी वार्ड, लेबर रूम, ऑपरेशन थिएटर, पोस्ट सर्जिकल वार्ड, लैब और जन्म प्रमाणपत्र कार्यालय ऊपरी तलों पर बने हैं। प्रसव पीड़ा से गुजर रही महिलाओं को स्ट्रेचर और व्हीलचेयर के सहारे सीढ़ियों से ऊपर ले जाया गया। यह स्थिति मरीजों और उनके परिजनों दोनों के लिए बेहद परेशानी भरा रहा।इलाज कराने शनिवार को आए रवि श्रीवास्तव ने कहा कि मेडिकल कॉलेज में लिफ्ट का बार-बार खराब होना गंभीर लापरवाही है। बुजुर्ग, गंभीर मरीज और महिलाओं को सबसे ज्यादा कठिनाई उठानी पड़ रही है।
कंपनी से किया गया पत्राचार मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सलिल श्रीवास्तव ने कहा कि लिफ्टों की मरम्मत के लिए संबंधित कंपनी को पत्राचार कर दिया गया है। जल्द ही सभी लिफ्टें दुरुस्त कर दी जाएंगी।