{"_id":"68c3272788519a6a0e05232e","slug":"children-up-to-16-years-of-age-should-be-kept-away-from-internet-and-mobile-phones-sultanpur-news-c-103-1-slko1044-140642-2025-09-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sultanpur News: 16 साल तक के बच्चों को इंटरनेट व मोबाइल से रखा जाए दूर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sultanpur News: 16 साल तक के बच्चों को इंटरनेट व मोबाइल से रखा जाए दूर
संवाद न्यूज एजेंसी, सुल्तानपुर
Updated Fri, 12 Sep 2025 01:16 AM IST
विज्ञापन

केएनआई में छात्रों व शिक्षकों से संवाद करते शासन से नामित टीम के सदस्य।
विज्ञापन
सुल्तानपुर। दो दिवसीय दौरे पर आई शासन से नामित प्रबुद्धजनों की टीम ने बृहस्पतिवार को तकनीकी और मेडिकल के छात्रों के साथ शिक्षकों और चिकित्सकों के सुझाव लिए। केएनआईटी में विश्वनाथ इंटर कॉलेज के छात्र हिमांशु ने 16 वर्ष की उम्र तक के बच्चों को मोबाइल व इंटरनेट से दूर रखने का सुझाव दिया। छात्र ने कई विकसित राष्ट्रों का हवाला देते हुए इस पर पाबंदी का नियम बनाने की मांग उठाई। टीम ने सुझाव की सराहना करते हुए उसे दर्ज किया है।
केएनआईटी सभागार में सेवानिवृत्त आईपीएस दुर्गा चरन मिश्र ने विकसित और समर्थ प्रदेश की प्रस्तावना बताते हुए संवाद की शुरुआत की। इसमें इलेक्ट्रॉनिक विभाग के विभागाध्यक्ष ने तकनीकी नवाचार, आर्टीफिशियल इंटेलीजेंस, गुणवत्तापूर्ण तकनीकी शिक्षा को बढ़ावा देने की जरूरत बताया। केएनआईटी के छात्र मनीष मिश्रा ने बौद्धिक विकास के लिए कार्यक्रमों के आयोजन का सुझाव दिया। मेडिकल कॉलेज में टीम ने छात्रोें, शिक्षकों-चिकित्सकों के सुझाव लिए। पूर्व सीएमएस डॉ. एसके गोयल ने मेडिकल उपकरणों का निर्माण स्वदेशी स्तर पर और दवाओं की दर सस्ती किए जाने का विचार रखा।
कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सलिल श्रीवास्तव ने आयुष विभाग को और मजबूत बनाने का सुझाव रखा। अंत में टीम ने कलेक्ट्रेट सभागार में मीडिया के लोगों का सुझाव लिया और समर्थ एवं विकसित भारत की योजना के बारे बताया। रिटायर्ड आईपीएस दुर्गा चरण मिश्र ने कहा कि वर्ष 2047 तक भारत के साथ प्रदेश को समर्थ एवं विकसित बनाने के लिए सरकार ने 400 सेवानिवृत्त अधिकारियों की टीम बनाई है। टीम अपनी रिपोर्ट शासन को देगी। 15 अक्तूबर के बाद सरकार इस पर कार्ययोजना बनाएगी।
इस मौके पर सेवानिवृत्त आईएफएस भारत लाल, सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता अशोक कनौजिया, प्रोफेसर डॉ. नरेंद्र प्रताप सिंह, सेवानिवृत्त प्रोफेसर डॉ. सुशील कुमार सिंह, सीडीओ अंकुर कौशिक, प्रशिक्षु आईएएस रिदम आनंद, डॉ. ददन कुमार व अन्य मौजूद रहे।

Trending Videos
केएनआईटी सभागार में सेवानिवृत्त आईपीएस दुर्गा चरन मिश्र ने विकसित और समर्थ प्रदेश की प्रस्तावना बताते हुए संवाद की शुरुआत की। इसमें इलेक्ट्रॉनिक विभाग के विभागाध्यक्ष ने तकनीकी नवाचार, आर्टीफिशियल इंटेलीजेंस, गुणवत्तापूर्ण तकनीकी शिक्षा को बढ़ावा देने की जरूरत बताया। केएनआईटी के छात्र मनीष मिश्रा ने बौद्धिक विकास के लिए कार्यक्रमों के आयोजन का सुझाव दिया। मेडिकल कॉलेज में टीम ने छात्रोें, शिक्षकों-चिकित्सकों के सुझाव लिए। पूर्व सीएमएस डॉ. एसके गोयल ने मेडिकल उपकरणों का निर्माण स्वदेशी स्तर पर और दवाओं की दर सस्ती किए जाने का विचार रखा।
विज्ञापन
विज्ञापन
कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सलिल श्रीवास्तव ने आयुष विभाग को और मजबूत बनाने का सुझाव रखा। अंत में टीम ने कलेक्ट्रेट सभागार में मीडिया के लोगों का सुझाव लिया और समर्थ एवं विकसित भारत की योजना के बारे बताया। रिटायर्ड आईपीएस दुर्गा चरण मिश्र ने कहा कि वर्ष 2047 तक भारत के साथ प्रदेश को समर्थ एवं विकसित बनाने के लिए सरकार ने 400 सेवानिवृत्त अधिकारियों की टीम बनाई है। टीम अपनी रिपोर्ट शासन को देगी। 15 अक्तूबर के बाद सरकार इस पर कार्ययोजना बनाएगी।
इस मौके पर सेवानिवृत्त आईएफएस भारत लाल, सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता अशोक कनौजिया, प्रोफेसर डॉ. नरेंद्र प्रताप सिंह, सेवानिवृत्त प्रोफेसर डॉ. सुशील कुमार सिंह, सीडीओ अंकुर कौशिक, प्रशिक्षु आईएएस रिदम आनंद, डॉ. ददन कुमार व अन्य मौजूद रहे।