{"_id":"68c47c070f020c68d30f8b22","slug":"dariapur-and-post-office-sub-centre-remained-stalled-for-four-hours-50-thousand-population-affected-sultanpur-news-c-103-1-slp1007-140703-2025-09-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sultanpur News: चार घंटे ठप रहा दरियापुर व डाकखाना उपकेंद्र, 50 हजार आबादी प्रभावित","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sultanpur News: चार घंटे ठप रहा दरियापुर व डाकखाना उपकेंद्र, 50 हजार आबादी प्रभावित
संवाद न्यूज एजेंसी, सुल्तानपुर
Updated Sat, 13 Sep 2025 01:31 AM IST
विज्ञापन

दरियापुर उपकेंद्र में खामी दुरुस्त करते बिजलीकर्मी।
विज्ञापन
सुल्तानपुर। दुर्गा पूजा महोत्सव की तैयारियों के नाम पर शहरवासियों को इस समय बिजली कटौती झेलनी पड़ रही है। रोजाना पांच घंटे से अधिक कटौती ने परेशानी खड़ी कर दी है। शुक्रवार को डाकखाना और दरियापुर उपकेंद्र से जुड़े मोहल्लों में चार घंटे तक बिजली आपूर्ति ठप रही। इस दौरान लोग उमसभरी गर्मी में परेशान रहे।
शहर के डाकखाना उपकेंद्र से जुड़े गोलाघाट, बढैयावीर, पशु अस्पताल, बस अड्डा समेत कई मोहल्लों में शुक्रवार दोपहर एक बजे से बिजली काट दी गई। विभाग ने जगह-जगह जर्जर तार और जंपर बदले और पेड़ों की टहनियों की छंटाई की। चार घंटे के शटडाउन के बाद भी काम समय पर पूरा न होने से शाम पांच बजे तक आपूर्ति बाधित रही। इस दौरान न सिर्फ मोहल्ले के लोग बल्कि बाजार और दुकानदार भी बिजली न मिलने से बेहाल रहे गोलाघाट निवासी दुकानदार सुनील वर्मा ने बताया कि चार घंटे तक बिजली गायब रहने से दुकानें अंधेरे में पड़ी रहीं। बिक्री ठप हो गई, ऊपर से उमस ने जीना मुश्किल कर दिया।
दरियापुर उपकेंद्र से जुड़े 30 गांव अंधेरे में
भदैंया। दरियापुर उपकेंद्र पर शुक्रवार सुबह 10 बजे से दोपहर 2:30 बजे तक मरम्मत कार्य हुआ। पंचरास्ता, राइननगर, खैराबाद, जमालगेट सहित कई मोहल्लों में बिजली ठप रही। बृहस्पतिवार रात तकनीकी खामी से दरियापुर उपकेंद्र से जुड़े 30 गांवों की बिजली पूरी रात गुल रही। अवर अभियंता दरियापुर एसके श्रीवास्तव ने बताया कि तकनीकी फॉल्ट आई थी, जिसे बनाने के बाद आपूर्ति बहाल कर दी गई।
धम्मौर में पांच घंटे गुल रही बिजली
धम्मौर। उपकेंद्र और इससे जुड़े तीन फीडरों पर भी शुक्रवार को सुबह सात बजे से दोपहर 12 बजे तक बिजली आपूर्ति बंद रही। विभाग ने यहां जर्जर तार और जंपर की मरम्मत के लिए शटडाउन लिया। इस दौरान करीब 30 हजार की आबादी परेशान रही। जेई सचिन यादव ने कहा कि दुर्गापूजा पर्व पर निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए लाइन मरम्मत की गई है।

Trending Videos
शहर के डाकखाना उपकेंद्र से जुड़े गोलाघाट, बढैयावीर, पशु अस्पताल, बस अड्डा समेत कई मोहल्लों में शुक्रवार दोपहर एक बजे से बिजली काट दी गई। विभाग ने जगह-जगह जर्जर तार और जंपर बदले और पेड़ों की टहनियों की छंटाई की। चार घंटे के शटडाउन के बाद भी काम समय पर पूरा न होने से शाम पांच बजे तक आपूर्ति बाधित रही। इस दौरान न सिर्फ मोहल्ले के लोग बल्कि बाजार और दुकानदार भी बिजली न मिलने से बेहाल रहे गोलाघाट निवासी दुकानदार सुनील वर्मा ने बताया कि चार घंटे तक बिजली गायब रहने से दुकानें अंधेरे में पड़ी रहीं। बिक्री ठप हो गई, ऊपर से उमस ने जीना मुश्किल कर दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
दरियापुर उपकेंद्र से जुड़े 30 गांव अंधेरे में
भदैंया। दरियापुर उपकेंद्र पर शुक्रवार सुबह 10 बजे से दोपहर 2:30 बजे तक मरम्मत कार्य हुआ। पंचरास्ता, राइननगर, खैराबाद, जमालगेट सहित कई मोहल्लों में बिजली ठप रही। बृहस्पतिवार रात तकनीकी खामी से दरियापुर उपकेंद्र से जुड़े 30 गांवों की बिजली पूरी रात गुल रही। अवर अभियंता दरियापुर एसके श्रीवास्तव ने बताया कि तकनीकी फॉल्ट आई थी, जिसे बनाने के बाद आपूर्ति बहाल कर दी गई।
धम्मौर में पांच घंटे गुल रही बिजली
धम्मौर। उपकेंद्र और इससे जुड़े तीन फीडरों पर भी शुक्रवार को सुबह सात बजे से दोपहर 12 बजे तक बिजली आपूर्ति बंद रही। विभाग ने यहां जर्जर तार और जंपर की मरम्मत के लिए शटडाउन लिया। इस दौरान करीब 30 हजार की आबादी परेशान रही। जेई सचिन यादव ने कहा कि दुर्गापूजा पर्व पर निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए लाइन मरम्मत की गई है।