{"_id":"68c32bdeada2f07c61073e84","slug":"paddy-will-be-purchased-at-92-purchasing-centers-from-november-1-sultanpur-news-c-103-1-slko1043-140611-2025-09-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sultanpur News: एक नवंबर से 92 क्रय केंद्रों पर होगी धान की खरीद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sultanpur News: एक नवंबर से 92 क्रय केंद्रों पर होगी धान की खरीद
संवाद न्यूज एजेंसी, सुल्तानपुर
Updated Fri, 12 Sep 2025 01:36 AM IST
विज्ञापन

विज्ञापन
सुल्तानपुर। जिले में धान खरीद की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। धान खरीद के लिए 92 क्रय केंद्र बनाए गए हैं। गत वर्ष धान की खरीद का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2,300 रुपये प्रति क्विंटल था। इस बार 2,369 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया गया है।
जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी संजय कुमार पांडेय ने बताया कि धान की खरीद के लिए इस बार खाद्य विभाग का 33, पीसीएफ का 27, यूपीएसएस का 16, पीसीयू का 13, एफसीआई का दो व मंडी परिषद का एक क्रय केंद्र बनाया गया है। धान बेचने वाले किसानों के पंजीयन के लिए वेबसाइट चालू कर दी गई है। पंजीकृत किसान सरकारी क्रय केंद्रों पर अपना धान आसानी से बेच सकेंगे।
बताया कि पिछले वर्ष की तुलना में इस बार धान खरीद की दर में 69 रुपये की वृद्धि की गई है। सभी धान क्रय केंद्रों पर इलेक्ट्रॉनिक कांटे के साथ पेयजल और प्रसाधन सुविधाएं दुरुस्त रखी जाएंगी। नमी मापक यंत्र व अन्य व्यवस्थाओं के लिए मंडी समिति व अन्य क्रय केंद्रों को पत्र भेजा गया है। पंजीयन में किसी प्रकार की समस्या आने पर किसान अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।
ऐसे करा सकते हैं पंजीयन
विभागीय पोर्टल से किसान घर बैठे स्वयं, जन सुविधा केंद्र व साइबर कैफे से ऑनलाइन पंजीयन करा सकते हैं। पहले किसानों को अपना आधार व मोबाइल नंबर दर्ज कराना होगा। ओटीपी आने पर रजिस्ट्रेशन शुरू होगा। पंजीयन कराने वाले किसानों को अपनी भूमि व बैंक खाते की जानकारी भी देनी होगी।

Trending Videos
जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी संजय कुमार पांडेय ने बताया कि धान की खरीद के लिए इस बार खाद्य विभाग का 33, पीसीएफ का 27, यूपीएसएस का 16, पीसीयू का 13, एफसीआई का दो व मंडी परिषद का एक क्रय केंद्र बनाया गया है। धान बेचने वाले किसानों के पंजीयन के लिए वेबसाइट चालू कर दी गई है। पंजीकृत किसान सरकारी क्रय केंद्रों पर अपना धान आसानी से बेच सकेंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
बताया कि पिछले वर्ष की तुलना में इस बार धान खरीद की दर में 69 रुपये की वृद्धि की गई है। सभी धान क्रय केंद्रों पर इलेक्ट्रॉनिक कांटे के साथ पेयजल और प्रसाधन सुविधाएं दुरुस्त रखी जाएंगी। नमी मापक यंत्र व अन्य व्यवस्थाओं के लिए मंडी समिति व अन्य क्रय केंद्रों को पत्र भेजा गया है। पंजीयन में किसी प्रकार की समस्या आने पर किसान अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।
ऐसे करा सकते हैं पंजीयन
विभागीय पोर्टल से किसान घर बैठे स्वयं, जन सुविधा केंद्र व साइबर कैफे से ऑनलाइन पंजीयन करा सकते हैं। पहले किसानों को अपना आधार व मोबाइल नंबर दर्ज कराना होगा। ओटीपी आने पर रजिस्ट्रेशन शुरू होगा। पंजीयन कराने वाले किसानों को अपनी भूमि व बैंक खाते की जानकारी भी देनी होगी।