{"_id":"696152ca069470808c0e9b54","slug":"unnao-news-unnao-news-c-12-1-knp1001-1388847-2026-01-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Unnao News: उन्नाव-रायबरेली हाईवे किनारे रखे बोल्डर में टकराकर पलटी रोडवेज बस, 17 घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Unnao News: उन्नाव-रायबरेली हाईवे किनारे रखे बोल्डर में टकराकर पलटी रोडवेज बस, 17 घायल
विज्ञापन
फोटो नंबर-29- उन्नाव-लालगंज हाईवे पर बीघापुर के दादामऊ गांव के पास सड़क किनारे खंती में पलटी बस
विज्ञापन
बीघापुर (उन्नाव)। उन्नाव-लालगंज हाईवे पर रात करीब दस बजे लालगंज से कानपुर जा रही रोडवेज बस बीघापुर थाना क्षेत्र में दादामऊ गांव के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। यात्रियों के अनुसार कोहरे में सड़क किनारे रखे कंक्रीट बोल्डर नजर न आने के कारण बस उसमें टकराई और सड़क किनारे खंती में जाकर पलट गई। चालक बस से कूद गया। बस में सवार 17 यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। कोई यात्री शीशा तोड़कर निकला तो किसी को राहगीरों ने निकाला। पुलिस ने घायलों को बीघापुर सीएचसी पहुंचाया। गनीमत रही कि किसी यात्री को गंभीर चोट नहीं आई।
रायबरेली जिले के लालगंज डिपो की बस 17 सवारियां लेकर कानपुर जा रही थी। चालक विनोद कुमार मिश्रा और परिचालक अमित कुमार मिश्रा थे। चालक के मुताबिक लालगंज-उन्नाव हाईवे पर बीघापुर कोतवाली के दादामऊ गांव के पास कोहरा अधिक होने सड़क किनारे रखे कंक्रीट बोल्डर नजर नहीं आए। आगे का दाहिना पहिया उनमें टकराने से बस अनियंत्रित हो गई। करीब 50 मीटर तक बस को संभालने का प्रयास किया लेकिन लहराते हुए बस सड़क किनारे में खंती में जाने के बाद पलट गई और उसके पहिए ऊपर की ओर हो गए। हादसा देख हाईवे से निकल रहे दूसरे वाहन सवार भी रुक गए और यात्रियों की मदद करने के साथ ही पुलिस को सूचना दी। पुलिस टीम ने घायलों को बीघापुर स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया और प्राथमिक उपचार कराया।
कोतवाल राजपाल ने बताया कि डॉक्टर से बात की गई है। किसी भी यात्री को गंभीर चोट नहीं आई है। यात्रियों को दूसरे साधनों से भेजा जा रहा है। उनके परिजनों को भी सूचना दी गई है।
ये यात्री हुए घायल
कानपुर के सुतरखाना निवासी मोहम्मद इस्लाम पुत्र अयूब, रायबरेली के गुरुबक्शगंज के गांव कोरिहरि निवासी वीरेंद्र तिवारी, सीतापुर जिले के थाना महोली के भुरूकी गांव के अंकित मिश्रा, कानपुर कैंट के रेल बाजार निवासी शैलेंद्र गौड़, रायबरेली जिले के थाना भदोखर के पुरवा निवासी विनोद कुमार समेत चालक व परिचालक का इलाज कराया गया।
Trending Videos
रायबरेली जिले के लालगंज डिपो की बस 17 सवारियां लेकर कानपुर जा रही थी। चालक विनोद कुमार मिश्रा और परिचालक अमित कुमार मिश्रा थे। चालक के मुताबिक लालगंज-उन्नाव हाईवे पर बीघापुर कोतवाली के दादामऊ गांव के पास कोहरा अधिक होने सड़क किनारे रखे कंक्रीट बोल्डर नजर नहीं आए। आगे का दाहिना पहिया उनमें टकराने से बस अनियंत्रित हो गई। करीब 50 मीटर तक बस को संभालने का प्रयास किया लेकिन लहराते हुए बस सड़क किनारे में खंती में जाने के बाद पलट गई और उसके पहिए ऊपर की ओर हो गए। हादसा देख हाईवे से निकल रहे दूसरे वाहन सवार भी रुक गए और यात्रियों की मदद करने के साथ ही पुलिस को सूचना दी। पुलिस टीम ने घायलों को बीघापुर स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया और प्राथमिक उपचार कराया।
विज्ञापन
विज्ञापन
कोतवाल राजपाल ने बताया कि डॉक्टर से बात की गई है। किसी भी यात्री को गंभीर चोट नहीं आई है। यात्रियों को दूसरे साधनों से भेजा जा रहा है। उनके परिजनों को भी सूचना दी गई है।
ये यात्री हुए घायल
कानपुर के सुतरखाना निवासी मोहम्मद इस्लाम पुत्र अयूब, रायबरेली के गुरुबक्शगंज के गांव कोरिहरि निवासी वीरेंद्र तिवारी, सीतापुर जिले के थाना महोली के भुरूकी गांव के अंकित मिश्रा, कानपुर कैंट के रेल बाजार निवासी शैलेंद्र गौड़, रायबरेली जिले के थाना भदोखर के पुरवा निवासी विनोद कुमार समेत चालक व परिचालक का इलाज कराया गया।

फोटो नंबर-29- उन्नाव-लालगंज हाईवे पर बीघापुर के दादामऊ गांव के पास सड़क किनारे खंती में पलटी बस